चंडीगढ़- PGI क्रिकेट क्लब रहा शहीद भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता- ddnewsportal.com
चंडीगढ़- PGI क्रिकेट क्लब रहा शहीद भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता
फाईनल मेच मे डाक्टर्स इलेवन की टीम को दी मात, समापन पर हुए सिरमौर की संस्कृति के दर्शन
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा खेल खेलो नशा छोड़ो अभियान के अंतर्गत चंडीगढ़ में आयोजित शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस प्रतियोगिता मे पीजीआई क्रिकेट क्लब की टीम विजयी तथा डाक्टर्स इलेवन की टीम उप विजेता रही। आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता का फाईनल मेच PGI Cricket Club और Doctors 11 के बीच रहा, जिसमें
PGI Cricket Club की टीम विजय रही। मैच का आयोजन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड 16 सेक्टर में करवाया गया। समापन पर बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल भाजपा प्रभारी एवं पूर्व राज्य सभा और लोकसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने शिरकत की। उन्होंने फाइनल मैच का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पांवटा साहिब के समाज सेवक नेत्र सिंह चौहान द्वारा की गई।
विशेष अतिथि मेयर चंडीगढ़ रविकांत शर्मा, डॉ वीरेंद्र गर्ग (ओएसडी प्रेसिडेंट पीजीआई), विनीत जोशी (पूर्व मीडिया सलाहकार पंजाब मुख्यमंत्री), सरदार हरजिंदर सिंह चीमा प्रसिद्ध उद्योगपति (एमडी चीमा बॉइलर्स लिमिटेड मौजूद रहे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर लक्ष्मीकांत तिवारी (समाज सेवक), अश्वनी कौशल (प्रसिद्ध उद्योगपति), प्रसिद्ध लेखक प्रवेश चंदेल, डॉ सतीश शर्मा,
हिमाचल महासभा अध्यक्ष, चंडीगढ़, मामराज शर्मा जिला परिषद सदस्य सिरमौर, अधिवक्ता श्याम चौहान भाई (शिमला हाई कोर्ट), सतीश कपूर (समाज सेवक शिलाई), योगा आचार्य रमन कुमार कोच इंडिया टीम योगा, संग्राम सिंह रणजी क्रिकेट प्लेयर बतौर कप्तान रहे और कई गणमान्य हस्तियां उपस्तिथ रही। फाईनल मेच के बाद सम्मान समारोह हुआ जिसमे
मुख्य व अन्य अतिथियों ने विजैता उपविजैता टीमों को सम्मानित किया। उसके बाद हिमाचली नाटी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध हिमाचली सिंगर अजय चौहान, कपिल शर्मा और इंदर शर्मा ने नाटी नाटी सिरमौरी वालिये, पानी रे दिवे रे नारणा, बाबा बुलु सिधुवा दर्जनों गाने पेश
करके ग्राउंड में बैठे लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की तरफ से अध्यक्ष इकबाल सहोत्रा, महामंत्री दिनेश चोहान, राजेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सलाहकार, KD चोहान उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा कल्चर बिंग इंचार्ज प्रमुख, मयंक शर्मा कार्यक्रम प्रमुख, नेहा तोमर लीगल इंचार्ज, राजेश शर्मा सचिव अन्य सदस्य राकेश, जतिन, केशव, रितिक तोमर, सतपाल, रविन्द्र उपस्थित रहे। आयोजकों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सिरमौरी भाइयों का आभार प्रकट किया।