Paonta Sahib: मेरा तुमको है प्रणाम परशुराम भगवान... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: मेरा तुमको है प्रणाम परशुराम भगवान...
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बद्रीपुर मंदिर परिसर मे हुआ भव्य भजन संध्या के बाद भंडारे का आयोजन
पांवटा साहिब के बद्रीपुर स्थित भगवान परशुराम मंदिर मे परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ब्राह्मण सभा की पांवटा इकाई के सौजन्य से तथा अन्य सभी धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम मे यहां शुक्रवार की शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस संध्या मे शहर के सैंकड़ों भक्तों ने भाग लेकर भजनों का आनन्द लिया। इस दौरान अंबोया के प्रसिद्व भजन गायक राहुल सेवल व पार्टी ने शानदार
प्रस्तुति भी दी। उन्होने भगवान परशुराम समैत भगवान शिव, भगवान राम, श्री कृष्ण व माता की भेंटों की प्रस्तुति दी। उन्होने ‘मेरा तुमकों है प्रणाम परशुराम भगवान’, ‘जाना
है हमे गंगा के पार केवट न करो इनकार’, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे, ‘चदरिया झीनी रे झीनी’ ‘गोबिन्द गोपाला’ ‘शिव कैलाशो के वासी’ व ‘रेणुका माईए महामाईएं’ आदि कईं भजन गाकर श्रौताओं को आनन्दित किया। सभा के संयोजक मदन शर्मा, अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व अजय शर्मा ने बताया कि गायक
राहुल सेवल हर साल भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निःशुल्क भजन की प्रस्तुति देते है। इस बार 25 वर्ष पूरे हुए, यह सिल्वर जुबली कार्यक्रम है। भजन संध्या मे शहर के सैंकड़ों की संख्या मे भक्त पंहुचे व भगवान परशुराम जी का आर्शीवाद लिया। भजन संध्या के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे सभी भक्तों ने प्रसाद्व ग्रहण किया। इस मौके पर सभा संयोजक मदन शर्मा, अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, प्रमोद शर्मा, संजय भारद्वाज, अजय शर्मा, पंडित किरण भारद्वाज, सुभाष शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, पंकज शर्मा, कैप्टन पीसी भंडारी, एनएम वर्मा, प्रमोद उप्रेती, आदि समैत धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधी सहित शहर के हजारों भक्त मौजूद रहे।