निकुंज रमौल जिला-स्तरीय अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियन ddnewsportal.com
निकुंज रमौल जिला-स्तरीय अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियन
पांवटा साहिब के होनहार खिलाड़ी ने रेड क्राॅस मेले के दौरान दिखाई प्रतिभा।
विश्व रेडक्राॅस दिवस के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी जिला सिरमौर नाहन के तत्वाधान में शुरू हुए रेड क्राॅस मेले के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के बैडमिंटन स्पर्धा में अंडर-13 में पांवटा साहिब के निकुंज रमौल चैंपियन बने है। इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम चम्बा ग्राउंड नाहन में आयोजित जिला
स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में डी. ए. वी. स्कूल पांवटा साहिब के निकुंज रमौल ने बैडमिंटन अंडर-13 टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निकुंज रमौल की माता एवं कोच पिंकी रमौल ने बताया कि निकुंज रमौल ने एकतरफा फाइनल मैच में 21-0 और 21-2 के स्कोर से विजय हासिल की। टूर्नामेंट में नाहन के
अनंत चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला उपायुक्त राम कुमार गौतम द्वारा किया गया तथा खेलों के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने स्वयं भी बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लिया। पिंकी रमौल ने निकुंज की जीत पर खुशी व्यक्त की है।