हिमाचल की संस्कृति देखेगी ट्राईसिटी- ddnewsportal.com

हिमाचल की संस्कृति देखेगी ट्राईसिटी- ddnewsportal.com

हिमाचल की संस्कृति देखेगी ट्राईसिटी 

11 अप्रैल को क्रिकेट फाईनल मैच के बाद स्टेडियम में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित किए जा रहे शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मेच 11 अप्रैल को होगा। और उसके बाद ट्राईसिटी के लोग हिमाचल की संस्कृति के दर्शन करेंगें। प्रतियोगिता के शनिवार के लीग मैच में मुख्य अतिथि रविकांत मेयर चंडीगढ़ और विशिष्ट अतिथि गुरमुख ठाकुर, मोहिल ओबरोय रहे। उनके साथ अतिथि सुरेश जगलान, देवी सिंह, प्रितम सिंह सैनी, बृजेश्वर जसवाल और जसजोत सिंह

लाली, डीएसपी अनिल शर्मा, राकेश चौहान, महेंद्र ठुंडु आदि उपस्थित रहे तथा उन्होंने खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाया। सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की तरफ से अध्यक्ष इकबाल सहोत्रा, पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सलाहकार राजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक, सचिव जे.पी. शर्मा, महामंत्री दिनेश चोहान, पूर्व महामंत्री  के.डी. चौहान, सदस्य राकेश, जतिन, केशव आदि मौजूद रहे। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 16 चंडीगढ़ में 10 और 11 अप्रैल को खेले जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा। जिसमें हिमाचल संस्कृति के दर्शन होंगे।