मनमीत सिंह होंगे रोटरी पांवटा के नये प्रेजिडेंट- ddnewsportal.com

मनमीत सिंह होंगे रोटरी पांवटा के नये प्रेजिडेंट- ddnewsportal.com

मनमीत सिंह होंगे रोटरी पांवटा के नये प्रेजिडेंट

वर्ष 2021-22 के लिए हुआ चुनाव, इंद्रदीप सिंह भाटिया को सचिव की कमान, एक जुलाई से संभालेंगे कार्यभार

रोटरी क्लब पांवटा साहिब के रोटेरियन मनमीत सिंह मल्होत्रा वर्ष 2021-22 के लिए प्रधान प्रधान चुने गये हैं। वहीं सचिव पद पर इंद्रदीप सिंह भाटिया को तैनाती मिली है। इसके साथ ही नवनिर्मित पदाधिकारी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोलन के लिए रवाना हो गये है। रोटरी क्लब पांवटा के वर्तमान प्रधान

अरविंद्र सिंह मारवाह ने बताया कि रोटरी क्लब पांवटा साहिब  के सदस्य रोटेरियन हिमांशु भाटिया इस साल असिस्टेंट गवर्नर चुने गए जो कि रोटरी क्लब पांवटा साहिब के लिए बहुत खुशी की बात है। रोटेरियन हिमांशु भाटिया भी इस ट्रेनिंग में शामिल हुए है। जिला सोलन में रोटरी मंडल 3080 के सभी 76 क्लब के प्रधान व सचिव को प्रशिक्षण सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर मनमोहन सिंह भी पंहुचे है। यह कार्यशाला 2 दिन के लिए होटल डिवेंचर कंडाघाट में आयोजित हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में रोटरी मंडल 3080 जोकि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, चंडीगढ़, व उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों क्लबों के सदस्य प्रशिक्षण में भाग लेंगे। जिसका लाभ क्लबों को समाज सेवा के कार्य में मिलेगा। उन्होंने कहा कि रोटेरियन मनमीत सिंह और सचिव इंदरदीप सिंह का कार्यकाल 1 जुलाई 2021 से शुरू होकर 30 जून 2022 तक रहेगा।