Earthquake News: नेपाल की घाटी में भूकंप, 32 लोगों की मौ*त की सूचना, पढ़ें कितनी थी तीव्रता... ddnewsportal.com
Earthquake News: नेपाल की घाटी में भूकंप, 32 लोगों की मौ*त की सूचना, पढ़ें कितनी थी तीव्रता...
मंगलवार सुबह नेपाल की घाटी में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक घंटे के भीतर छह सिलसिलेवार भूकंप के जोरदार झटकों से नेपाल, तिब्बत, चीन और भारत के कई इलाकों में दहशत फैल गई। भूकंप के जोरदार झटकों 32 लोगों की मौत
की सूचना है, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हैं। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता बिश्वा अधिकारी ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि देशभर की पुलिस को यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि आखिर हुआ क्या है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी लोक बिजय अधिकारी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 बताई है।
उधर, चीन में शिज़ांग स्वायत्त क्षेत्र के शिगात्से में डिंगरी काउंटी में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के मुताबिक मंगलवार सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समय) महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।