Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने रामपुरघाट विद्यालय में शिक्षिका और विद्यार्थियों को किया सम्मानित, अथितियों ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने रामपुरघाट विद्यालय में शिक्षिका और विद्यार्थियों को किया सम्मानित, अथितियों ने दिया ये संदेश...
भारत विकास परिषद शाखा पाँवटा साहिब ने अपने गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर घाट की एक अध्यापिका एवं तीन विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष अनिल सैनी शामिल रहे एवं मनमीत सिंह सीईओ, नैंज फार्मा लिमिटेड ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। भारत विकास परिषद के सचिव नीरज उदवाणी, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रभारी अजय शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. आर. राणा, समस्त स्टाफ सदस्यगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अनिल सैनी ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद की मूल भावना
एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य क्षेत्र पर विस्तार से चर्चा की तथा विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अपने माता-पिता एवं अध्यापकों के प्रति आदर भाव रखते हुए आदर्श नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़े। कार्यक्रम अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा सीईओ नैंज फार्मा लिमिटेड ने विद्यार्थियों, उपस्थित स्टाफ सदस्यों तथा भारत विकास परिषद पदाधिकारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आदर्श विद्यार्थी के रूप में अपनी पहचान बनाएं तथा पूर्ण निष्ठा एवं लगन से मेहनत करते हुए अपनी लक्ष्य की और अग्रसर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.आर. राणा ने सभी उपस्थित भारत विकास परिषद पदाधिकारियों और अन्य विशिष्ट अतिथियों का हार्दिक स्वागत तथा अभिनंदन किया एवं विद्यालय की गतिविधियों में सहयोग करने के लिए भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा एवं नैंज फार्मा लिमिटेड का विद्यालय प्रशासन एवं एसएमसी की ओर से आभार व्यक्त किया। इसी अवसर पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के प्रभारी अजय शर्मा ने भारत विकास परिषद की स्थापना से लेकर वर्तमान तक शाखा की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा भविष्य में विद्यालय स्तर पर शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा विद्यार्थियों में संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करते हुए उनमें माता-पिता अध्यापकों एवं बड़ों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने का आह्वान किया। शिक्षा को संस्कृति से जोड़ना अति आवश्यक है, तभी मानवीय मूल्य पोषित हो सकते हैं।
भारत विकास परिषद शाखा पांवटा साहिब द्वारा गुरु वंदन, कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.आर. राणा को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं विद्यालय की शिक्षिका पदमा कपूर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापिका कला को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, तथा छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं शबनम कक्षा सातवीं, शालू कक्षा दसवीं एवं सिमरन कक्षा 12वीं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद शाखा द्वारा विद्यालय को आश्वस्त किया गया कि यदि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में विद्यालय का कोई विद्यार्थी बोर्ड की टाॅप मेरिट लिस्ट में स्थान अंकित करेगा तो उसे शाखा द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।