Paonta Sahib: टेंट पिचिंग में टिया और प्रीती को स्वर्ण पदक ddnewsportal.com

Paonta Sahib: टेंट पिचिंग में टिया और प्रीती को स्वर्ण पदक  ddnewsportal.com

टेंट पिचिंग में टिया और प्रीती को स्वर्ण पदक

पाँवटा गवर्नमेंट कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (10  से 17 दिसंबर) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। द्वितीय वर्ष की 11 एवं तृतीय वर्ष की 15 छात्राओं ने इस 7 दिवसीय शिविर को पूरा किया। इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने छात्राओं को बधाई दी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी देश के लिए उत्कृष्ट नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण

भूमिका निभाती है और पांवटा कॉलेज की एनसीसी सीनियर विंग ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। एनसीसी प्रभारी डॉ पूजा भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय शिमला के सौजन्य से ईटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहब में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 12 महाविद्यालय एवं 9 विद्यालय के 612 कैडेट्स ने भाग लिया था। पांवटा कॉलेज की कैडेट मुस्कान नेगी को एकल गायन प्रतियोगिता में रजत पदक मिला और कैडेट टिया कुमारी (सीनियर अंडर अफसर) एवं कैडेट प्रीती कपूर (कॉर्पोरल) को टेंट पिचिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। कैडेट टिया कुमारी को दूसरी बार कैंप लीडर का कार्यभार भी सौंपा गया जो महाविद्यालय के लिए एक विशेष उपलब्धि है।