Himachal News: बालिकाओं ने किया हिमाचल का नाम रोशन, हैंडबॉल में नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल ddnewsportal.com

Himachal News: बालिकाओं ने किया हिमाचल का नाम रोशन, हैंडबॉल में नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल ddnewsportal.com

Himachal News: बालिकाओं ने किया हिमाचल का नाम रोशन, हैंडबॉल में नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल

हिमाचल की सना राजपूत देशभर से चुनी गई बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 

69वीं हैंडबॉल अंडर-14 नेशनल गेम्स, जो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में संपन्न हुई, में हिमाचल प्रदेश की बालिकाओं ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर से राजस्थान के साथ हुआ जिसमें हिमाचल टीम ने टक्कर का मुकाबला 18-19 से खेला व रजत पदक अपने नाम किया। सेमीफाइनल मे हिमाचल की टीम ने हरियाणा को 25-17 से मात दी व बढ़िया खेल प्रदर्शन दिखाया।

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 24-4 से  हराया। प्री क्वार्टर मे बिहार को 26-8 से पराजित किया। लीग मे तेलंगाना को 25 -8 के स्कोर से, आई पी एस सी को 32-01 के स्कोर से तथा केरल को भी मात दी। समापन समारोह के मुख्य के अतिथि व विशेष अतिथि बेगू विधानसभा के विधायक गेस्ट ऑफ़ ऑनर सुरेश कुमार धाकड़ व चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने हिमाचल टीम को सिल्वर मेडल मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

वहीं हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी सना राजपूत को बेस्ट प्लेयर हेतु ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कोच स्नेह लता को भी सम्मानित किया गया। चीफ द मिशन धर्मेंद्र चौधरी पीईटी कोटड़ी व्यास व अन्य ऑफिशियल ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की व सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी।