Paonta Sahib: वाई प्वाईंट से बद्रीपुर तक एनएच के फ़ुटपाथ पर ठेले तथा वाहनों का कब्जा, पैदल चलना दुभर: आरटीआई एक्टिविस्ट फैडरेशन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: वाई प्वाईंट से बद्रीपुर तक एनएच के फ़ुटपाथ पर ठेले तथा वाहनों का कब्जा, पैदल चलना दुभर: आरटीआई एक्टिविस्ट फैडरेशन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: वाई प्वाईंट से बद्रीपुर तक एनएच के फ़ुटपाथ पर ठेले तथा वाहनों का कब्जा, पैदल चलना दुभर: आरटीआई एक्टिविस्ट फैडरेशन 

आर.टी.आई. एक्टिविस्ट फैडरेशन पांवटा साहिब की बैठक अध्यक्ष चतर सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय महाराजा अग्रसेन चौक, वाईप्वाईंट पांवटा साहिब में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि नगर पालिका द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी की अपील उपमंडलाधिकारी (ना०) पांवटा साहिब को की गई थी जिसमें बिन्दु नं. 4 और 5 की जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है। अतः इसकी द्वितीय अपील चीफ इन्फॉरमेंशन कमीशनर धर्मशाला को की जाये।

बैठक में यह भी तय हुआ कि पांवटा साहिब में एन. एच पर वाई प्वाईंट से बद्रीपुर चौक तक जो फुटपाथ बने हैं उन पर अनावश्यक ठेले वाले तथा दो पहिया व चोपहिया वाहन खड़े रहते हैं जिसके कारण पैदल चलने वालों को असुविधा होती है तथा अनहोनी का भी डर बना रहता है। इसके अलावा सतौन जाने वाली गाड़िया नाहन वाले डिवाइडर पर खड़ी हो जाती हैं जिस कारण नाहन जाने वाली गाड़ियां बाधित हो जाती हैं। इसके लिए अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यु डी को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाए तथा उसकी एक प्रति एसडीएम पांवटा तथा डीएसपी
पांवटा को भी दी जाए।

बैठक में यह भी तय हुआ कि नवादा से भुपपुर तक जो पहले नहर बनाई गई थी वह सिंचाई के लिए उपयुक्त होती थी। उसके कितने भाग में अंडरग्राउंड पाईप डाले गये हैं और कितनी सिंचाई हो रही है। यह भी पाया गया कि लोगों द्वारा इस नहर पर अतिक्रमण किया जा रहा है। अधिशाषी अभिन्ता जलशक्ति से इस बारे में ब्यौरा लिया जाये तथा प्रतिलिपि मुख्य अभियन्ता आईपीएच शिमला को की जाए। इस बैठक में अध्यक्ष चतर सिंह, उपाध्यक्ष टी. सी. गुप्ता, महासचिव विजय कुमार, को-ऑर्डिनेटर अरविन्द गोयल तथा सदस्य एन. डी. सरीन, सरिता गर्ग, मिल्ला राम, हरशरण शर्मा व एस. एस. गुप्ता शामिल हुए।