Shillai: शिलाई काॅलेज में सिरमौरी संस्कृति पर कार्यक्रम, तलवार व डांगरा नृत्य रहा मुख्य आकर्षण ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई काॅलेज में सिरमौरी संस्कृति पर कार्यक्रम, तलवार व डांगरा नृत्य रहा मुख्य आकर्षण  ddnewsportal.com

Shillai: शिलाई काॅलेज में सिरमौरी संस्कृति पर कार्यक्रम, तलवार व डांगरा नृत्य रहा मुख्य आकर्षण

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में "सिरमौरी लोक नृत्य, रासा, मुजरा व हारूल" पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन कार्यक्रम एवम् प्रस्तुतिकरण किया गया। यह कार्यशाला हिमालयन जनकल्याण संस्कृति मंच द्वारा आयोजित की गई थी। यह कार्यक्रम भाषा एवम् संस्कृति विभाग शिमला (हिमाचल सरकार) द्वारा प्रायोजित किया गया था। समापन कार्यक्रम में प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शिलाई डा. जे. आर.कश्यप मुख्य

अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ  महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. अजय नेगी, प्रो. नरेंद्र शर्मा, प्रो. अनिल सिंघानिया, प्रो.रीना शर्मा, प्रो. रामलाल शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। कार्यशाला के आयोजक के. एस. नेगी ने विस्तृत रूप से कार्यशाला पर और सिरमौरी लोक नृत्य, लोकगाथाओं, लोकसंस्कृति और गायन एवम नृत्य शैली पर चर्चा की। इसके बाद हिमालयन जनकल्याण संस्कृति मंच के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, जिन मे तलवार व डांगरा नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को अपनी लोक संस्कृति को संजोकर रखने और उसके प्रचार प्रचार करने का संदेश दिया। इस कार्यशाला की समन्वयक अंग्रेजी विभाग की प्रो. विद्या वर्मा रही। कार्यक्रम के अंत में महाविधालय के विद्यार्थियों द्वारा कार्यशाला में सीखी रासा, मुजरा और हारूल का प्रस्तुतिकरण किया गया।