शिलाई: सिरमौर को स्टेट हाॅकी चैंपियन बनाने में सतौन स्कूल का बड़ा रोल, नेशनल के लिए सिलेक्ट ddnewsportal.com

शिलाई: सिरमौर को स्टेट हाॅकी चैंपियन बनाने में सतौन स्कूल का बड़ा रोल, नेशनल के लिए सिलेक्ट  ddnewsportal.com

शिलाई: सिरमौर को स्टेट हाॅकी चैंपियन बनाने में सतौन स्कूल का बड़ा रोल, छात्राओं का स्कूल पंहुचने पर भव्य स्वागत, पांच नेशनल के लिए सिलेक्ट

छात्राओं की 65वीं अडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हॉकी में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सतौन स्कूल की बालाओं का बड़ा योगदान रहा है। विनर सिरमौर टीम में शामिल सतौन स्कूल की 8 खिलाड़ियों का सतौन पहुंचने पर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया। गिरिपार क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन की 8 छात्राओं का चयन हॉकी अंडर-14 वर्ग में सिरमौर टीम में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ था। यह प्रतियोगिता शिमला में आयोजित की गई। जिसमें जिला सिरमौर की हॉकी के खिलाड़ी छात्राओं ने राज्य स्तर पर फाइनल में जीत दर्ज कर प्रतियोगिता पर अपना कब्जा किया। सतौन स्कूल की आठ छात्राओं ने जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी मैच फाइनल तक एक

तरफा जीते और फाइनल मैच में कांगड़ा को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। हॉकी सिरमौर टीम कोच नरेश ठाकुर ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर को राज्य स्तर पर हॉकी का सरताज बनाया। इस उपलक्ष पर नरेश ठाकुर प्रदेश हिमाचल प्रदेश का बेस्ट हॉकी कोच के अवार्ड से भी नवाजा गया। वीरवार को हॉकी टीम के खिलाड़ी सतौन पहुंचें जहां पर प्रधानाचार्य दीपचंद शर्मा, पंचायत उपप्रधान गुलाब ठाकुर, एस.एम.सी. अध्यक्ष सतीश चौहान, ज्ञानचंद डीपीई, संजय भारद्वाज, सुरेंद्र कुमार, दीपचंद, सतपाल ठाकुर, अनिता देवी, संगीता देवी, सुप्रिया ठाकुर, अमरीक सिंह, बबीता देवी सहित स्कूली बच्चों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
इसके साथ ही अडर-19 छात्रा वर्ग में स्कूल की 5 छात्राओं का हाॅकी में स्टेट के लिए चयन हुआ। स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि यह गर्व का क्षण है कि उनके स्कूल की 13 छात्राएं स्टेट लेवल पर खेली है। अब पांच छात्राओं गायत्री, मीनाक्षी, विभूति, निशा और दिव्यानी का चयन राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।