Paonta Sahib: बस स्टैंड पर रातभर बेसुध पड़े बुजुर्ग मामले में थाने के मुंशी पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बस स्टैंड पर रातभर बेसुध पड़े बुजुर्ग मामले में थाने के मुंशी पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड
बीते दिनों पांवटा साहिब बस स्टैंड पर ठंड में रातभर बेसुध हालत में पड़े बुजुर्ग के मामले में पाँवटा साहिब पुलिस थाना के मुंशी पर गाज गिरी है। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने पांवटा साहिब थाने के मुंशी को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में कार्रवाई की मांग लगातार जोर पकड़ रही थी।

बता दे कि हाल ही में दिल्ली से पांवटा साहिब आ रही एचआरटीसी बस में गिरिपार क्षेत्र के दुगाना गांव के बलबीर पुंडीर को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किए जाने और लूट का मामला सामने आया था। बस स्टाफ द्वारा उन्हें नशे की आशंका में बस स्टैंड पर उतार दिया गया, जहां वह कड़ाके की ठंड में पूरी रात बेसुध पड़ा रहा। परिजनों का कहना था कि बस स्टैंड चौकीदार ने भी पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

सुबह उनको सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भर्ती करवाया गया। बाद में उन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सैंटर ले जाया गया। इसी मामले में थाना मुंशी पर सस्पेंशन की गाज गिरी है।
उधर एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए नाइट ड्यूटी में तैनात मुंशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।