शिलाई: हाटी समुदाय की सृष्टि नेगी बनीं नर्सिंग ऑफिसर, शिलाई के देवेंद्र नेगी की लाडली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि ddnewsportal.com
शिलाई: हाटी समुदाय की सृष्टि नेगी बनीं नर्सिंग ऑफिसर, शिलाई के देवेंद्र नेगी की लाडली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
जिला सिरमौर की एक और होनहार बेटी ने अपने परिजन और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिला के गिरिपार क्षेत्र में बसे हाटी समुदाय के शिलाई निवासी देवेंद्र नेगी की बेटी सृष्टि नेगी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। वह नर्सिंग ऑफिसर बनी है। सृष्टि नेगी

ने AllMS (NORCET) Exam सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है, अब वह JIPMER, पोडुचेरी में अपनी सेवाएं देगी। सृष्टि नेगी ने अपनी पढ़ाई डीएवी स्कूल पांवटा साहिब से शुरू की और बाद में नाहन के एक निजी नर्सिंग कॉलेज से BSC नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। सृष्टि नेगी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गांव के कुल देवी देवताओं, माता-पिता और अध्यापकों को दिया। सृष्टि के पिता पूर्व सैनिक देवेंद्र सिंह नेगी और माता रक्षा नेगी ने बताया कि देवी देवताओं के आशीर्वाद और बेटी की मेहनत के कारण यह संभव हो पाया है।
