Kafota: जामना स्कूल में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, मुख्य अतिथि ने दिया समाजसेवा का संदेश ddnewsportal.com
Kafota: जामना स्कूल में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, मुख्य अतिथि ने दिया समाजसेवा का संदेश
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का आवासीय शिविर का समापन किया गया। जिसमे बतौर मुख्यातिथि ग्राम पंचायत जामना के प्रधान सुरेश कुमार चौहान ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके अतिरिक्त प्रधान ग्राम पंचायत कांडों च्योग श्यामदत्त शर्मा, उपप्रधान सुरेश चौहान, सेवानिवृत शिक्षक अतर शर्मा, लाला कल्याण सिंह, कमलेश शर्मा सहित दर्जनों अभिभावकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके बाद एनएसएस वालंटियरस द्वारा स्वागत गीत गाया गया तथा छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि द्वारा छात्रों को चरित्र निर्माण और समाज में सेवा करने का आह्वान किया गया।

कार्यकारी प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने बताया कि एनएसएस से वालंटियर्स में राष्ट्र सेवा की भावना पैदा होती है, जिससे उनके अंदर का व्यक्तित्व का विकास होता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आत्मा राम चौहान ने साथ दिन की रिपोर्ट सबके समक्ष पेश की। अंत में वालंटियर्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसका आनंद सभी दर्शकों ने लिया।