Paonta Sahib: रोटरी पाँवटा ने नेंज फार्मा में लगाया रक्तदान शिविर, मनमीत सिंह मल्होत्रा रहे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी पाँवटा ने नेंज फार्मा में लगाया रक्तदान शिविर, मनमीत सिंह मल्होत्रा रहे मुख्य अतिथि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी पाँवटा ने नेंज फार्मा में लगाया रक्तदान शिविर, मनमीत सिंह मल्होत्रा रहे मुख्य अतिथि

समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने रामनमपुरघाट स्थित नेंज मेड लाइफ सांइसिज फार्मा कंपनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। ये ब्लड डोनेशन कैंप मान्या चैरिटेबल ब्लड सैंटर देहरादून के साथ मिलकर आयोजित किया गया। इस कैंप में 83 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। कैंप में मुख्य योगदान नेंज फार्मा लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा किया गया। कैंप में मुख्य

अतिथि के रूप में रोटरी के AG मनमीत सिंह मल्होत्रा ने शिरकत की। इस कैंप के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नेंज फार्मा के रामपुरघाट स्थित कारखाने के CEO मनमीत सिंह मल्होत्रा ने बताया कि nanz pharma अपने व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देती रहती है व आज जहां सारी दुनिया सिक्खों की शान चार साहिबजादों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है, ये कैम्प भी उन्हीं को एक श्रद्धांजलि स्वरूप ही है।


क्लब के प्रधान महेश खुराना ने बताया कि देहरादून के ब्लड बैंक पांवटा साहिब के मरीजों को ब्लड की उपलब्धतता सुनिश्चित करवाते हैं। डाक्टर प्रवेश सबलोक व शांति स्वरूप गुप्ता ने उम्मीद जताई की आगे भी ये संस्थान पाँवटा साहिब के मरीजों व उनके परिजनों को इमरजेंसी में निराश नहीं करेगा।   
इस मौके पर रोटरी पांवटा से एसिस्टेंट गवर्नर मनमीत सिंह, प्रधान महेश खुराना, शांति गुप्ता, परवेश सबलोक और अंशुल गोयल, धीरज शर्मा आदि ने अपना योगदान दिया।