Paonta Sahib: होली मेले के दौरान होनी चाहिए खाद्य पदार्थों की चैकिंग, सिरमौर कन्जयूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी की बैठक में उठे ये विभिन्न मुद्दे...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होली मेले के दौरान होनी चाहिए खाद्य पदार्थों की चैकिंग, सिरमौर कन्जयूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी की बैठक में उठे ये विभिन्न मुद्दे...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: होली मेले के दौरान होनी चाहिए खाद्य पदार्थों की चैकिंग, सिरमौर कन्जयूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी की बैठक में उठे ये विभिन्न मुद्दे... 

सिरमौर कन्जयूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में प्रधान एमएस कैंथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में  टी. सी. गुप्ता, शान्ति स्वरुप गुप्ता, विजय गोयल, एनडी सरीन, सुंदरलाल मेहता, संदीप शर्मा मौजूद रहे। 


बैठक में विशेषकर होली मेले के दौरान खाद्य पदार्थों की चैकिंग विभाग द्वारा की जाने की मांग उठाई गई। ताकि जनता की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके। 
बाजार में गोल गप्पे की रेहड़ियों की नगर परिषद द्वारा राजिष्ट्रशन व पानी में रसायनिक तत्वों की जांच होनी चाहिए। पाँवटा साहिब में विद्युत विभाग द्वारा शिकायत का डिजिटल नंबर शुरु होना चाहिए। क्योंकि लैंडलाइन नंबर काम नही कर रहा है। 
गुरुद्वारा-यमुना घाट पर तीर्थ यात्रियों के लिए पानी का उचित लेवल होना चाहिए। बैंक मे वरिष्ठ नागरिकों चे लिए अलग से लाइन की व्यवस्था होनी चाहिए। 


सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल अब शमशरेपुर गुरुद्वारा बिल्डिंग के टाॅप फ्लोर पर शिफ्ट हो गया है, जिससे बुजुर्गों को वहां तक पंहुचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गोविन्दघाट बैरियर के पास सुलभ शौचालय में सफाई व्यवस्था नहीं है। जिसे दुरुस्त किया जाना चाहिए।