कौन है जो काहन सिंह को नही देखना चाहता प्रधान ddnewsportal.com

कौन है जो काहन सिंह को नही देखना चाहता प्रधान ddnewsportal.com

कौन है जो काहन सिंह को नही देखना चाहता प्रधान

कांटी मश्वा पंचायत मे निर्विरोध दावेदार की जिलाधीश से की गई शिकायत निकली झूठी, ग्रामीणों ने जिलाधीश से मिलकर किया अज्ञात शिकायत का खंडन

ऐसा कौन है जो कांटी मशवा पंचायत के प्रधान पद के   दावेदार काहन सिंह को निर्विरोध प्रधान नहीं देखना चाहता। इसीलिए तो जिलाधीश सिरमौर से ऐसे लोगों के नाम से शिकायत कर दी जो खुद डीसी के पास जाकर शिकायत को झुठला गये हैं। जानकारी के मुताबिक  कांटी मश्वा पंचायत में प्रधान पद के चुनाव के चलते राजनीतिक गर्माहट तेज हो गई है। इस पंचायत

में प्रधान पद के जो उम्मीदवार है उनके खिलाफ किसी ने शिकायत की थी कि वह पंचायत में नहीं रहते हैं। जबकि बाद में जिन लोगों के नाम पर शिकायत गई थी, उन्होंने शिकायत को झूठा बताते हुए उपायुक्त के पास जाकर लिखित रूप से बताया कि यह शिकायत उनकी तरफ से नहीं हुई है। प्रधान पद के जो उम्मीदवार हैं वह पंचायत में ही रहते हैं और उनका नाम भी पंचायत में दर्ज होना चाहिए। अब सवाल उठता है कि उनके खिलाफ झूठी शिकायत किस ने दर्ज करवाई, आखिर कौन है जो झूठी शिकायत कर रहा है

और कौन पंचायत को निर्विरोध नहीं होने देना चाहता। गौरतलब है कि इस पंचायत में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान चुनाव नहीं हो पाया था। क्योंकि ग्रामीणों की ओर से जिसको निर्विरोध प्रधान चुना था उसका पंचायत में मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं था। अब यह चुनाव 6 महीने के भीतर होना है इसलिए इस पंचायत में मतदाता सूची में भावी प्रधान अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं। लेकिन इस बीच किसी ने शिकायत कर दी कि जो प्रधान निर्विरोध चुना जा रहा है वह इस पंचायत में नहीं रहता है। लेकिन यह शिकायत बाद में झूठी निकली और लोगों ने कहा कि पंचायत का भावी प्रधान गांव का ही निवासी है और यहीं रहता है। इससे अब पूरी पंचायत के निर्विरोध बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। हालांकि उप प्रधान और तीन वार्ड मेंबर निर्विरोध चुने जा चुके हैं और दो वार्ड मेंबर प्रधान के साथ ही नामांकन भरेंगे।