बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ddnewsportal.com
बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
शिलाई के बाग चमिया मे एकल विद्यालय का हुआ वार्षिक पारितोषित कार्यक्रम।
कार्तिक तोमर-शिलाई
सिरमौर भाग अंचल शिलाई संच शिलाई विद्यालय ग्राम बाग़ चमिया एकल विद्यालय में वार्षिक परितोषित समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुलाबी देवी और विशिष्ट अतिथि चमेली देवी रही।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों के कई रंगरग कार्यक्रम रहे। जैसे एकल है पहचान हमारी ग्रुप सोंग, भजन में झाँकिया देश भक्ति सोंग झांकी और एकल सोंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पहाड़ी नाटी, भाषण प्रतियोगिता, नशा मुक्ति पर और बेटी बचाओ भाषण में बेटी रिंकल ने नशा मुक्ति के ऊपर लोगों समझाया और भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने कि बात कही। साथ में भाग व्यास कला ठाकुर ने बहुत ही अच्छे और सरल तरीके से लोगो के बीच एकल योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संच प्रमुख बबली व संच प्रमुख सपना ठाकुर ने मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह कार्यक्रम कार्यक्रम भी रहा। फौजी भाई की माँ को भी सम्मानित किया गया। आचार्य सुमित्रा और विनीता ने लोगों का तहे दिल से स्वागत और धन्यवाद किया।