The Scholars home की कृतिका बंसल ने हासिल किये 98.2 फीसदी अंक- ddnewsportal.com

The Scholars  home की कृतिका बंसल ने हासिल किये 98.2 फीसदी अंक- ddnewsportal.com

कृतिका बंसल ने हासिल किये 98.2 फीसदी अंक

द स्कॉलर्स होम की कक्षा बारहवीं का सीबीएसई का परिणाम रहा सौ फीसदी, 24 विद्यार्थियों के 90 परसेन्ट से अधिक अंक, स्कूल प्रबंधन ने जताई खुशी।

पांवटा साहिब के द स्कोलर्स होम स्कूल का जमा दो का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा है। स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सर्वव्यापी महामारी के बावजूद 'द स्कॉलर्स होम' कक्षा के 12वीं के

विद्यार्थियों ने बिना विचलित हुए विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी योग्यता का प्रमाण दिया। अधिकतर विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न संकाय में उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपने विद्यालय के नाम को रोशन किया। विद्यालय के लिए गर्व का समय था जब 56 विद्यार्थियों में से 24 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कृतिका बंसल ने 98.2% प्राप्त करके स्कूल का परचम लहराते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया। यह सब निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार, अध्यापक गण, स्कूल व्यवस्थापक एवं अभिभावकों के सहयोग से संभव हो पाया। विस्तृत विवरण इस प्रकार है।
 95% से 100% = 12 विद्यार्थी 
90% से 94.9% = 12 विद्यार्थी
85% से 89.9% = 05 विद्यार्थी 
स्कूल प्रधानाचार्या ने बताया कि अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने अथक प्रयास  से स्कूल को गौरवान्वित किया। इस तरह स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत

रहा। 95% से अधिक अंक लेने वालों मे जो 12 मैधावी हैं उनमे कृतिका बंसल 98.2%, हार्दिक गोयल 95.8%, श्रुति शर्मा 95.8%, तृप्ति ठाकुर 95.6%, अनन्या गर्ग 95.6%, हर्ष जोत कौर 95.6%, भारती चौहान 95.6%, सर्वदीप कौर 95.6%, सुनिधि वर्मा 95.6%, आकांक्षा 95.4%, ओशिमा रावत 95.4% उर आदित्य गुप्ता 95.0% के नाम शामिल है। 

पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने विद्यालय के लिए दिया ये संदेश-

मेरी एक अद्भुत यात्रा थी। कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के अपने सभी शिक्षकों और मित्रों के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए मैं उनकी बहुत-बहुत आभारी हूँ।  उन्होंने हमेशा मुझे सीखने का आनंद लेने और एक विचारशील व्यक्ति होने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा- कृतिका बंसल।

"12वीं में 95.8% अंकों के साथ अपने स्कूल को पास करने के इस अवसर पर, मैं वास्तव में खुश हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि मां जन्म देती है और पिता आराम देते हैं, लेकिन हमारे शिक्षक उज्ज्वल भविष्य प्रदान करते हैं। मैं सभी के लिए अपने स्कूल के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूं- हार्दिक गोयल।

मैं कक्षा 12 मेडिकल की श्रुति शर्मा हूं और मैंने बोर्ड में 95.8% हासिल किया है, यह शिक्षकों, प्रिंसिपल मैम और स्कूल प्रबंधन के प्रयासों से संभव हुआ है जिससे मुझे यह सफलता हासिल करने में मदद मिली। मैं अपने शिक्षकों और अपने स्कूल द स्कॉलर्स होम की बहुत आभारी हूं।