गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने फिर कायम किया कीर्तिमान- ddnewsportal.com

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने फिर कायम किया कीर्तिमान- ddnewsportal.com

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने फिर कायम किया कीर्तिमान 

स्कूल का जमा दो सीबीएसई का परीक्षा परिणाम 100%, 15 विद्यार्थियों ने हासिल किये 95 फीसदी से अधिक अंक, निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने जताई खुशी।

पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई के जा दो के परीक्षा परिणाम मे अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक लेकर स्कूल और अभिभावकों का मान बढ़ाया है। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने शानदार परीक्षा परिणाम पर खुशी

व्यक्त की है। प्रधानाचार्या ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से कुल 236 विद्यार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी थी जिसमे सभी विद्यार्थी अच्छे अंको के साथ उतीर्ण हुए हैं। बड़ी बात यह है कि 15 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इनमे प्रियांशु विश्वास (मेडिकल) और अमनदीप कौर (काॅमर्स) ने  97.4%, कनूप्रिया (नाॅन मेडिकल) ने 97.2%, जससिमर सिंह (मेडिकल) 96.4%, अमनप्रीत कौर और जसकीरत सिंह (काॅमर्स) ने 96.2%, जपनीत कौर (काॅमर्स) और नंदिता (हयूमेनिटी) मे 96%, शैलेश शर्मा (नाॅन मेडिकल) ने 95.8%, सोनाक्षी (हयूमेनिटी) ने 95.8%, जसवीन (मेडिकल), नमन पगारिया (काॅमर्स) और तनप्रीत कौर (मेडिकल) ने 95.6%, मोक्षिका चौहान (नाॅन मेडिकल) ने 95.4% और सृजन पलियाल (मेडिकल) ने 95% अंक हासिल कर स्कूल और अपने माता पिता का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि

यदि विषय-वार बात की जाएं तो अंग्रेजी कोर मे 99, हिंदी मे 95, गणित, अर्थशास्त्र, बायोलोजी, शारीरिक शिक्षा, इतिहास, राजनीति विज्ञान और म्यजिक मे 99, केमिस्ट्री, कम्प्यूटर साईंस और बिजनेस स्टडी मे 98, फिजिक्स मे 97 और एकाउंटेंसी मे 96 सर्वाधिक अंक विद्यार्थियों द्वारा हासिल किये गये हैं। निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही कहा कि कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों और शिक्षकों को बिषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके विद्यार्थियों ने बहुत अच्छी तैयारियाँ कर अपने मुकाम को हासिल करने की तैयारी कर ली है। प्रधानाचार्या ने कहा कि अच्छे अंक हासिल करने के साथ साथ यह विद्यार्थी उच्चतर परीक्षाओं को उतीर्ण कर अपने परिवार, विद्यालय, देश और समाज के प्रति अपने दायित्व बखूबी निभायेंगे, ऐसी विद्यालय की कामना है। वहीं टाॅपर विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल की ऑनलाइन कक्षाओं मे बेहतरीन तरीके से पढ़ाने वाले शिक्षकों और अपने अभिभावकों को दिया है।