सिरमौर- ददाहू अस्पताल में अच्छा खासा भी हो जाए बीमार ddnewsportal.com

सिरमौर- ददाहू अस्पताल में अच्छा खासा भी हो जाए बीमार ddnewsportal.com

ददाहू अस्पताल में अच्छा खासा भी हो जाए बीमार

अस्पताल में गंदगी का आलम, स्टाफ़ और दवाईयों की कमी से भी मरीज परेशान, स्थानीय निवासी ने खोली व्यवस्था की पोल।

जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के ददाहू सिविल हॉस्पिटल में अच्छा खासा व्यक्ति भी बीमार हो सकता है। क्योंकि अस्पताल में गंदगी

का आलम इस कदर हे कि बीमार होना तय है। यही नही स्टाफ के अभाव व दवाओं की कमी से भी क्षेत्र के लोगों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को मौके से मीडिया को जो तस्वीरें भेजी गई है उससे अस्पताल की अव्यवस्था का पता लग ही रहा हो। यहां के समाजसेवी और आम आदमी

पार्टी के मीडिया प्रभारी जय प्रकाश शर्मा एक पेशेंट को लेकर गये थे। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में पेन किलर व इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं था और ना ही नॉर्मल दवाइयां थी। जो कि उन्हे बाहर के मेडिकल स्टोर से लेनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात तो तब हुई जब वह टॉयलेट गये तो टॉयलेट की हालात देखे तो उन्हे खुद ही उल्टियां आने लगी। जब उन्होंने यह बात वहां पर स्टाफ से कही कि यहां पर आपके पास स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं है तो

उन्होंने यह बताया कि दोपहर के बाद यहां पर सफाई होती है और हमारे पास सफाई कर्मचारी स्टाफ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डाक्टर और अन्य स्टाफ भी नजर नही आया। उन्होंने कहा कि उन्हे बहुत दुख है कि रेणुका जी विधानसभा में एक ही सिविल हॉस्पिटल है और यहां पर भी स्टाफ नहीं है और हेल्थ सिस्टम के भी बहुत बुरे हाल है। उन्होंने अस्पताल के हालात की फोटो स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भी भेज दी है ताकि उन्हे भी हालातों का पता चल सके।