शिलाई: सुनील चौहान ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, मंडल प्रधान को भेजा त्यागपत्र ddnewsportal.com

शिलाई: सुनील चौहान ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, मंडल प्रधान को भेजा त्यागपत्र
शिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा पदाधिकारी और सोशल मीडिया पर भाजपा को घेरने का काम करने वाले सुनील चौहान ने अपने सभी पदों से त्यागपत्र देकर सभी को अचंभित कर दिया है। पिछले कुछ समय से पार्टी प्रचार-प्रसार में शिथिल पड़े सुनील चौहान ने हालांकि अपने इस्तीफे को समय की व्यस्तता बताया है, लेकिन क्षेत्र में अटकलों का दौर जरुर शुरु हो गया है।
सुनील चौहान के पास वर्तमान में पार्टी के विभिन्न पद थे, जिनमे शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव, मीडिया प्रभारी व सोशल मीडिया प्रभारी सहित किसान कांग्रेस शामिल रहे।
उन्होंने त्यागपत्र में कहा है कि अपनी व्यस्तता के कारण वह पार्टी को समय नही दे पा रहे, किसी भी बैठक में भाग नही ले पा रहे। जिस कारण वह त्यागपत्र दे रहे हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीता राम शर्मा को भेज निवदेन किया है कि "मेरा त्याग पत्र मंजूर करें। आप लोगों के साथ काफी कुछ सीखने को मिला, मैं चाहता हूँ कि आप और लोगों को भी मौका दे
जो रात दिन अच्छा काम कर रहे है, मैंने निस्वार्थ भाव से NSUI, युवा कांग्रेस, सीनियर कांग्रेस के विभिन्न पदों पर काम करके पार्टी को मजबूत किया है। अगर समय मिलेगा तो आगे भी कार्यकर्ता बनकर काम करूँगा। आप सभी का मुझे बहुत सहयोग और प्यार मिला। अगर जाने अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई है उसके लिए में आप सभी शिलाई कांग्रेस से क्षमा प्राथी हूँ। शिलाई कांग्रेस पार्टी को भविष्य के लिए मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं।