Paonta Sahib: ABVP कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई लोकतंत्र पर सीधा आघात: भाजयुमो ddnewsportal.com
Paonta Sahib: ABVP कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई लोकतंत्र पर सीधा आघात: भाजयुमो
भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चरणजीत चौधरी व भाजयुमो मंडल पाँवटा साहिब अध्यक्ष संयम गुप्ता ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए कहा कि धर्मशाला में शांतिपूर्ण तरीके से अपना लोकतांत्रिक अधिकार व्यक्त कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और बल प्रयोग की भाजयुमो कड़े शब्दों में निंदा करता है। यह घटना प्रदेश सरकार की दमनकारी मानसिकता और युवाओं की आवाज़ दबाने की कोशिश को साफ-साफ उजागर करती है।

एबीवीपी नेताओं के अनुसार, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) धर्मशाला से अनुमति मिलने के बावजूद, छात्रों को जबरन रोका गया और उन पर अत्यधिक बल प्रयोग किया गया, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए। वहीं, सरकारी तंत्र इस घटना को गलत दिशा में प्रस्तुत कर अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रहा है।
भाजयुमो हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी सदस्य चरणजीत चौधरी ने कहा: “युवा शक्ति पर इस तरह का अत्याचार न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि यह प्रदेश सरकार के घबराए हुए रवैये को भी दिखाता है। सरकार छात्रों की वैध मांगों का समाधान करने की बजाय उन्हें डराने-धमकाने में लगी है। हम इस घटना की न्यायिक जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।”

भाजयुमो पांवटा साहिब के अध्यक्ष संयम गुप्ता ने कहा: “सरकार छात्र-शक्ति की आवाज़ से इतनी भयभीत क्यों है? शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने और युवाओं को घायल करने की घटना निंदनीय है। हिमाचल के छात्रों की आवाज़ कोई भी दमनकारी सरकार नहीं रोक सकती। हम प्रदेश के युवाओं के साथ एकजुट खड़े हैं और इस अन्याय के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी देते हैं।”
भाजयुमो मांग करता है कि इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच कराई जाए, घायल छात्रों को तत्काल इलाज व मुआवज़ा दिया जाए, दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, प्रदेश सरकार युवाओं की मांगों पर संवाद स्थापित करे, दमन नहीं। भाजयुमो स्पष्ट करता है कि यदि सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियाँ नहीं रोकीं, तो युवा सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से अपना संघर्ष और तेज करेंगे।
