Paonta Sahib: स्वीट शाॅप में छूटा सोलन की महिला का पर्स, दुकानदार साहिल गुप्ता ने पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय ddnewsportal.com
Paonta Sahib: स्वीट शाॅप में छूटा सोलन की महिला का पर्स, दुकानदार साहिल गुप्ता ने पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
ईमानदारी अभी भी जिंदा है और इसका एक बड़ा उदाहरण पाँवटा साहिब में उस समय देखने को मिला जब सोलन की एक महिला को दुकान में छूटा कीमती पर्स वापिस मिला। पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक के समीप स्थित Gupta Sweets & Namkeen shop के मालिक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक महिला ग्राहक दुकान पर भोजन करने आईं और जाते समय गलती से अपना पर्स टेबल पर ही छोड़ गईं।

दुकान के मालिक साहिल गुप्ता की नज़र उस पर्स पर पड़ी। पर्स खोलकर उन्होंने देखा कि अंदर एक सोने का सेट, नगदी राशि और आधार कार्ड मौजूद था। आधार कार्ड से महिला की पहचान नीतिका कुमारी गुलेरिया, पत्नी विजय, निवासी— कामली , उपमंडल टीप्रा, सोलन (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई।
जिम्मेदारी और सतर्कता दिखाते हुए साहिल गुप्ता ने आधार में दर्ज जानकारी के आधार पर महिला एवं उनके परिजनों से तुरंत संपर्क किया। रात के 9 बजे महिला वापस दुकान पर पहुँचीं और पूरी पुष्टि के बाद उनका सम्पूर्ण सामान सही-सलामत लौटा दिया गया।

महिला ग्राहक और आसपास के लोगों ने दुकानदार की इस ईमानदारी की खूब सराहना की। ऐसी घटनाएँ समाज में विश्वास और नैतिकता को मजबूत बनाती हैं।
दुकानदार साहिल गुप्ता ने कहा कि “हमारी दुकान पर आने वाला हर ग्राहक हमारे लिए परिवार जैसा है। उनका विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूँजी है।”
