लंच डिप्लोमेसी से हलचल....... 18 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
लंच डिप्लोमेसी से हलचल.......
18 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
हाॅलीलोज लंच की चर्चा, किसानों के 15 करोड़, अभिभाषण मे व्यवधान नही, ऐसे नही बनते सीएम, डलहोजी को काॅलेज, हेमा-प्रसून को अवार्ड, KBC मे नाटी, आउटसोर्स कर्मचारियों का रिकार्ड, राज्यपाल आयेंगे, गुरू पर्व की धूम, शिलाई मे सुरों की महफिल और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- गुड न्यूज- यहाँ एक महीने मे किसानों ने कमाए साढ़े 15 करोड़।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर मे धान की रिकार्ड खरीद हुई है। पहली बार हो रही इस खरीद के अंतर्गत एक माह मे ही सिरमौर और विशेषकर पांवटा साहिब दून के किसानों ने करीब साढ़े 15 करोड़ का धान बेच दिया है और खरीद अभी जारी है। बीती देर वाम तक सिरमौर के एफसीआई के तीन खरीद केंद्रों पर करीब 78886 क्विंटल धान खरीदा जा चुका था। करीब साढ़े चौदह सौ किसान अभी तक अपनी फसल बेच चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही
है कि जल्द ही खरीद का यह आंकड़ा एक लाख क्विंटल पार कर जाएगा। जानकारी के मुताबिक कृषि उपज मण्डी समीति के सहयोग ने भारतीय खाद्य निगम ने हिमाचल प्रदेश मे पहली बार धान की खरीद शुरू की है। जिला सिरमौर मे भी पहली बार तीन खरीद केंद्र स्थापित किये गये हैं। इनमे पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना मे 15 अक्तूबर को केंद्र शुरू किया गया। कालाअंब मे 20 अक्तूबर तो जोहड़ो पीपलीवाला मे इस माह 11 नवम्बर को धान खरीद केंद्र स्थापित हुआ। तीनों केंद्र मे पिछली देर शाम तक 78 हजार क्विंटल से अधिक की धान खरीद किसानों से की जा चुकी है। इन केंद्रों मे से हरिपुर टोहाना केंद्र मे सबसे अधिक धान बेचा गया है। हालांकि शुरूआती
दौर में खरीद मे दिक्कतें सामने आने की बातें सामने आती रही लेकिन अब बताया जा रहा है कि हर दिन 2 हजार से तीन हजार क्विंटल तक धान खरीद हो रही है। जानकारों की मानें तो पांवटा साहिब मे लगभग अढाई लाख क्विंटल तक धान की पैदावार हुई है। ऐसे मे नवम्बर माह मे खरीद पूरी होना संभव नही लग रहा है। यही कारण है कि मंडी समीति सिरमौर ने एफसीआई को खरीद की तिथि दिसंबर माह तक बढ़ाने का आग्रह किया है। गोर हो कि इस बार धान का समर्थन मूल्य 1960 रूपये तय किया गया है। ऐसे मे अभी तक बेची गई धान की कीमत करीब साढ़े 15 करोड़ रूपये बनती है जो सीधे किसानों के खातोकमे जा रही है। उधर, पूछे जाने पर मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि सभी किसानों की धान खरीदी जाएगी। चाहे खरीद पूरे दिसंबर माह मे भी क्यों न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि एफसीआई को खरीद की तिथि बढ़ाने को लिखा गया है जिसकी जल्द स्वीकृति मिलेगी। उन्होंने किसानों के संयम और सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार पहली दफा का अनुभव अगली बार की दिक्कतें दूर करेगा। सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा।
2- शिलाई- कल दिन मे प्रस्तुति देंगे हिमाचल के ये स्टार लोक गायक।
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के उपमंडल शिलाई में मनाए जा रहे 38वें इंदिरा मेमोरियल टूर्नामेंट के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम अब रात के बजाय दिन मे होंगें। आयोजकों के इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्री की बजाय दिन में प्रस्तुत करने के निर्णय का आम जन ने स्वागत किया है। जानकारी के मुताबिक इस बार इंदिरा मेमोरियल टूर्नामेंट के विंटर कार्निवाल में हिमाचल के जाने-माने कलाकार अपनी सुरीली आवाज से प्रस्तुतियाँ देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 नवम्बर यानि कल दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस विंटर कार्निवाल के मुख्य आकर्षक रॉक स्टार
ऑफ नाटी दिलीप सिरमौरी जहाँ हास्य झलकियों व सिरमौरी लोक गीत, हारुल की प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन करेंगे, वहीं झूठा किया वायदा फेम गायिका रीना ठाकुर राजगढ़, विशुद्ध सिरमौरी लोक गीत गायिक सुलेखा बरसांटा राजगढ़ व पिंक प्लाजो फेम किशन वर्मा, रोहडू के भूपेंद्र भोपाली अपने चिर परिचित अंदाज में शिमला की नाटियां गाकर लोगों को झुमाएँगे व नचाएंगे। रॉक स्टार ऑफ नाटी दिलीप सिरमौरी ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम में शिलाई क्षेत्र के उभरते हुए कलाकार कुलदीप धीमान, शिमला के कर्ण चंदयता, अजय धीमान, ज्ञानराय भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के दौरान सोलन के एंकर विपिन ठाकुर मंच का संचालन करेंगे। बहरहाल, कल शिलाई मे हिमाचली लोक गायकी की बड़ी जुगलबंदी देखने-सुनने को मिलेगी।
3- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर सचिव धीरू ठाकुर ने दी पोक्सो एक्ट 2012 की जानकारी।
चाइल्ड लाइन सिरमौर की टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा और सदस्य राजेन्द्र सिंह आदि द्वारा “दोस्ती सप्ताह के चौथे दिन के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के सचिव धीरू ठाकुर के साथ पच्छाद ब्लॉक के ‘महाविद्यालय सराहन, का विज़िट किया गया। जहाँ पर टीम महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० उतमा पांडे से मिली तथा उसके बाद टीम प्रथम, द्वित्तीय, तृतीय वर्ष के 274 छात्रों और 12 प्रोफेसरों से मिले। सत्र की शुरुआत टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा द्वारा सभी के स्वागत के साथ की गई। इस दौरान
टीम द्वारा छात्रों को 1098 के बारे में जागरूक किया गया कि यह एक आपातकालीन सेवा हैं जो बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे रात और दिन काम करती हैं। यह महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना हैं जो 0-18 वर्ष के बच्चों के लिए काम करती हैं। इस नम्बर पर कॉल करने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाता हैं और किसी से कोई जानकारी साँझा नही की जाती हैं। बच्चों को बताया गया कि सिरमौर चाइल्ड लाइन द्वारा 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा जिसका उद्देश्य बच्चों व व्यस्कों को 1098 की सेवा के बारे में जागरूक कर एक फ्रेन्डली एन्वायरमेंट (दोस्ताना वातावरण) बनाना हैं ताकि बच्चे अपनी समस्या को साँझा कर सकें और उसका समाधान करने में चाइल्ड अपनी सेवा प्रदान कर सकें और सभी
इस सेवा का लाभ उठा सकें। इस दौरान 1098 पर कॉल टेस्टिंग भी करवाई गई। सत्र के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के सचिव धीरू ठाकुर द्वारा छात्रों को काफी उदहारण को देकर “पोक्सो एक्ट 2012 के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। छात्रों द्वारा यह जानकारी बड़े ध्यान से सुनी व अपनी खुशी जाहिर की। साथ महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ० उतमा पांडे इस बारे जानकारी देने पर चाइल्ड लाइन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर के सचिव धीरू ठाकुर का इस मत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया गया। उसके बाद चाइल्ड लाइन टीम द्वारा सराहन थाने का विजिट किया गया। जहां पर थाने के एस०एच०ओ० सुभाष कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को “चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैंड बांधे गए व उनसे बच्चों की मदद करने के लिए आह्वान किया गया और चाइल्ड लाइन के पेम्प्लेट्स के माध्यम से चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
4- पांवटा मे गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व पर निकला भव्य नगर कीर्तन।
गुरु की नगरी पांवटा साहिब मे सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी के ऐतिहासिक 552वें प्रकटोत्सव के मौके पर गुरूवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों ने की। दोपहर करीब डेढ़ बजे गुरुद्वारा साहिब से निकले इस नगर कीर्तन मे भारी संख्या मे संगत मौजूद रही। यह नगर कीर्तन बाजार से होते हुए वाई प्वायंट, शमशेरपुर तथा बद्रीपुर पंहुचा। वहां से वापिस गुरुद्वारा साहिब मे देर शाम इसका समापन हुआ। इस नगर कीर्तन मे पांवटा साहिब के स्कूलों व काॅलेज के बच्चे भी शामिल हुए। स्थानीय गतका पार्टी ने अपने हेरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया। सिख समुदाय के विभिन्न संगठनो ने भी इस कीर्तन मे अपनी हाजिरी भरी। एक भव्य व सुंदर पालकी मे गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ। इस दौरान ट्रेफिक व्यवस्था मे रुकावट न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे। इस दौरान जहां पांवटा नगर भव्य तरीके से सजा हुआ है वहीं नगर कीर्तन मे भाग लेने वालों की सेवा के लिये भक्तों ने जलपान व प्रसाद्व के जगह जगह स्टाल लगाकर सेवा की। उल्लैखनीय है कि यह आयोजन कई दशकों से
प्रतिवर्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब द्वारा भव्य तरीके से किया जाता है। शुक्रवार को गुरुनानक देव जी के प्रकटोत्सव के मौके पर गुरुद्वारे मे कंई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने है। उल्लैखनीय है कि गुरु पर्व के इस मौके पर पंजाब समैत उतरी भारत के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या मे संगत पांवटा साहिब पंहुच रही है। संगत यहां पर माथा टेकने के बाद गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन बिलासपुर हरियाणा मे भी शीष नवाने जाते है। पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब मे विशेष लंगर का आयोजन किया जा रहा है। संगत के ठहरने की भी प्रबंधक कमेटी ने उचित व्यवस्था की है। बहरहाल पांवटा साहिब मे गुरु पर्व पर उल्लास का माहौल है।
बॉक्स
कल रात को सजेगा कवि दरबार-
गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के मीत प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह और कैशियर गुरमीत सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवम्बर शुक्रवार को गुरु महाराज का प्रकटोत्सव है। इस दिन निशान साहब झुलाये जायेंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवान सजेगा जिसमे स्कूलों के बच्चे, बाहर से आये हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतो को निहाल करेंगे। रात 8 बजे से कवि दरबार सजेगा जिसमे दूर दूर से आये कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे।
5- राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर कल करेंगे श्री रेणुकाजी मेले का समापन।
अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला 2021 के समापन समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 19 नवंबर 2021 को एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर आएंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया की राज्यपाल दोपहर 1.30 बजे ददाहु पहुचेगें और मुख्य मंदिर परिसर में शीश नवाएगे और पश्चात देवपालकियो को कंधा देकर विदाई देंगे।
राज्यपाल रेणू मंच से समापन समारोह की अध्यक्षता करेगें और विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन भी करेंगे। एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने बताया की राज्यपाल अंतर्राष्ट्रीय रेणुका जी मेला में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही विकासात्मक प्रदर्शनियों व खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे।
6- पांवटा साहिब में कल इन 30 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 19 नवम्बर को 30 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ई.एस.आई. मालवा कोटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, उप स्वास्थ्य केंद्र पल्होड़ी, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखणा, प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र भगानी, आर बी एस के टीम, आर बी एस के टीम 1, आर बी एस के टीम 2, उप स्वास्थ्य केंद्र तारूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र अजौली, ग्राम पंचायत मतरालियों, उप स्वास्थ्य केन्द्र बहराल, मोबाइल टीम पांवटा साहिब-1, उप स्वास्थ्य केन्द्र डांडा, उप स्वास्थ्य केंद्र किल्लोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
7- रेणुका मेला में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन।
अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला 2021 में जिला प्रशासन द्वारा पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला व पड़ोसी राज्यों की करीब तीन दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लेकर मेले में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। महिला कबड्डी मेला पण्डाल में आकर्षण का केंद्र बनी रही। जिसमें पडोसी राज्य हरियाणा से दो टीमों ने हिस्सा लिया। 13 नवम्बर से आरम्भ हुई खेल प्रतियोगिताओं के आज अंतिम मैच खेले गए जिसका लुत्फ हज़ारों लोगों ने लिया। इस मर्तबा सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक ऐतिहासिक रेणु मंच का पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। आज कबड्डी मैच में स्पोर्ट्स अकादमी शिलाई ने परशुराम क्लब घलजा को 47-45 से हराकर प्रतियोगिता को जीत लिया। इसी प्रकार, बैडमिंटन में बैंडोंन के रक्षित ने राजगढ़ के आदर्श को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम
किया। वॉलीबाल का आखरी मैच और स्पोर्ट्स क्लब सराहां सिरमौर के बीच खेला गया जिसमें एक्ससर्विसमैन संगड़ाह ने 3-2 से जीत दर्ज की।
मेला के दौरान रोज़ की तरह वीरवार को भी वाद्य दलों ने लोगों का मनोरंजन किया। आज चंदेल वाद्य यंत्र वादक पार्टी जामना जाखना, शिरगुल महाराज वाद्य दल अंधेरी संगड़ाह और शिरगुल महाराज वाद्य दल गत्ताधार ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम, उपमंडलाधिकारी ना. नाहन एवं सदस्य सचिव श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड रजनेश कुमार और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड दीप राम शर्मा ने मेला में समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने तथा सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित किया।
(हिमाचल)
1- लंच के बहाने कांग्रेस का एकजुटता का प्रदर्शन।
हाल ही मे सम्पन्न हुए उपचुनाव मे मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली सांसद प्रतिभा सिंह ने शिमला हॉलीलॉज में सभी विधायकों व पूर्व विधायकों के लिए लंच का आयोजन किया। लंच में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी विधायक शामिल हुए। लंच में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, हर्ष वर्धन चौहान, रामलाल ठाकुर, ठाकुर सिंह भरमौरी, चंद्र कुमार सहित अन्य नेता मौजूद रहे। लंच के बाद सभी कांग्रेस नेताओं ने किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा से इंकार किया और एकजुटता की बात कही। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और 2022 में भी यही एकजुटता रहेगी लेकिन पार्टी में कुछ जरूरी फैसले लेनी की जरूरत है, जिस तरफ पार्टी बढ़ रही है। लंच के बहाने कहीं न कहीं सांसद प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने वीरभद्र सिंह के बिना भी हॉलीलॉज की बादशाहत बरकरार रखने के लिए शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश की है। हालांकि इस लंच में कांगड़ा से वरिष्ठ नेत्री विप्लव ठाकुर और वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाने वाले हर्ष महाजन नजर नहीं आए।
2- राष्ट्रपति और राज्यपाल के अभिभाषण मे नही होगा व्यवधान, प्रस्ताव पास।
शिमला मे अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन आयोजित हुआ। पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में प्रस्ताव पास किया कि राष्ट्रपति और राज्यपाल के अभिभाषण एवं प्रश्न काल के दौरान सदन में कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए। नए सिरे से सभी दलों से चर्चा कर इस प्रस्ताव को अमल में लाने की बात कही गई। पूर्व में बनी सभी दलों की सहमति पर फिर से चर्चा की जाएगी ताकि सर्वमान्य तरीके से पूर्ण रूप से इस प्रस्ताव को पूरा किया जा सके। 21वीं शताब्दी में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग विधान मंडलों में बढ़ा है। सम्मेलन में प्रस्ताव पास किया गया संसद
से लेकर विधानसभा तक सभी को एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा, जहां पर सभी डिबेट्स, पुराने डिबेट्स, चर्चाएं, उन सदनों की कार्यवाहियां, नवाचार सबको एक प्लेटफार्म पर लाएंगे ताकि देश की जनता सारे विधान मंडलों की सार्वजनिक की गई कार्यवाही को एक प्लेटफार्म पर देख सके। पीठासीन अधिकारियों ने सुझाव भी दिए जिसमे यह भी निर्धारित किया जाना चाहिए कि शून्यकाल में उठाए जाने वाले लोकहित विषयों के दौरान भी कोई व्यवधान उत्पन्न न किया जाए और इन विषयों का जवाब भी समयबद्ध तरीके से संबंधित विभागों के द्वारा दिया जाना अपेक्षित होना चाहिये।
3- मुख्यमंत्री बनने की झूठी अफवाह से नही मिलेगी जीत: जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि डलहौजी की विधायक मुख्यमंत्री बनने की झूठी अफवाह फैलाकर 2022 में विधानसभा में पहुंचना चाहती हैं। लेकिन इससे जीत नही मिलने वाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी विधायक और उनके शुभचिंतक लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि वह जल्द बड़े आदमी बनने वाले हैं। जिस उम्र में विधायक पहुंच चुकी हैं, उसके बाद उम्र ढलती है, बढ़ती नहीं है। इसलिए लोगों को झूठी अफवाह फैलाकर ठगना नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री गुरुवार को चंबा के तलेरू में राष्ट्रीय
बोट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में डलहौजी विस क्षेत्र में सिर्फ एक पुल का निर्माण हुआ। उस समय के मुख्यमंत्री शायद अपने विधायक की सुनते ही नहीं थे। भाजपा सरकार बनते ही डलहौजी विस क्षेत्रों में चार नए पुल बनाए गए हैं। 14 गांवों को सड़क से जोड़ा गया। कांग्रेस अपने कार्यकाल में सिर्फ एक गांव तक ही सड़क पहुंचा पाई। पूर्व मुख्यमंत्री ने कोर्ट के चक्कर काटने में ही पांच साल बिता गए। यही हाल प्रदेश और देश में कई कांग्रेस नेताओं का भी है।
4- हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड- अनुराग
मशहूर फिल्म अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अमेरिकन फिल्म मेकर मार्टिन सकोर्सिस और हंगेरियन फिल्म मेकर स्टीफन सिजावे को दिया जाएगा। केंद्रीय सूचना
एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला से फिल्म अवार्ड घोषित किए। अनुराग ठाकुर शिमला में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने बताया कि गोवा में 52वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर को होगा। पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी फेस्टिवल में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है।
5- KBC मे अमिताभ के साथ नाटी डालेगा शिमला का अरुणोदय।
कौन बनेगा करोड़पति के 25 और 29 नवंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड हिमाचल के लिए खास रहने वाले हैं। क्योंकि इस एपिसोड में महज 9 साल का बालक केबीसी की हॉट सीट पर बैठा नजर आएगा। इतना ही नहीं वह अमिताभ बच्चन के साथ नाटी डालते हुए भी नजर आएगा। राजधानी शिमला के कोटखाई के रहने वाले अरुणोदय केबीसी की हॉट सीट
पर बैठने का मौका मिलेगा। शिमला की चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (सीडीपीओ) ममता पॉल शर्मा के बेटे अरुणोदय के इस शूट का 25 और 29 नवंबर को टेलीकास्ट होगा। दरअसल बुधवार को अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर केबीसी के सेट की तस्वीरें शेयर की। जिसमें शिमला का अरुणोदय अमिताभ बच्चन के साथ नाटी डालता नजर आया। अमिताभ बच्चन द्वारा डाली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है इसके बाद पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब लोगों को एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।
6- मुख्यमंत्री ने डलहौजी को दी राजकीय महाविद्यालय की सौगात।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चलो चंबा अभियान के अंतर्गत आयोजित दि हिमालयन घोरल 9वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रसिद्ध जल क्रीड़ा स्थल तलेरू में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चंबा जिला में पर्यटन परिदृश्य को नए आयाम देने में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। चलो चंबा अभियान प्रतियोगिता में 19 राज्यों से लगभग 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अभियान की श्रृंखला में आयोजित की जाने बाली विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद जि़ला प्रशासन और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी से प्रतियोगिता का सफल आयोजन निसंदेह जि़ला में आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जि़ला की समृद्ध कला एवं लोक संस्कृति का जिक्र करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, हस्तकला, मूर्तिकला, शिल्प कला, प्रस्तर कला और प्रसिद्ध उत्पादों को पर्यटन से जोड़कर इनसे जुड़े कलाकारों शिल्पकारों की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चंबा रुमाल आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है, जो प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने डलहौजी क्षेत्र के लोगों की चिर लंबित मांग को पूरा करते हुए डलहौजी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने, राजकीय उच्च विद्यालय गंरगड को वरिष्ठ माध्यमिक बनाने, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जटोता और छाणा को स्तरोंउन्नत कर माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला लढेर व जतराहण को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने करवाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंड़ला को विभिन्न विभागीय औपचारिकताओं के निरीक्षण पश्चात् समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने लचोड़ी में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान खोलने के प्रस्ताव को लेकर भी संबंधित विभाग को अवश्य कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को नड्डल-
जुतराण संपर्क सड़क और दो अन्य सड़क मार्गों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने की अवस्था में जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए। डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधानसभा में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के तहत की गई 24 घोषणाओं में से 19 परियोजनाओं का कार्य पूरा किया जा चुका है और शेष पांच परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है। डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार के कार्यकाल की तुलना में पिछले चार वर्षों के दौरान तीन गुणा से ज्यादा कार्य वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किए गए हैं। इस अवधि में 14 बड़े गांव को सड़क सुविधा प्रदान करने के साथ चार बड़े पुलों का भी निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लगभग 103 करोड़ रुपये की लागत वाले दस विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और चार परियोजनाओं की आधारशिला रखीं। इनमें जलापूर्ति योजना भुनाड-भटोगी के संवर्द्धन कार्यों का उद्घाटन, पेयजल आपूर्ति योजना धार-ग्वालू-करवाल के संवर्द्धन कार्यों का शिलान्यास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार के नवनिर्मित भवन, संपर्क सड़क दांडी से भराई सड़क (चरण-दो), संपर्क सड़क भलेई से धार (चरण-दो), संपर्क सड़क से गांव दुघर (चरण-दो), संपर्क सड़क कैंथली नाला से भिद्रोह (चरण-एक), संपर्क सड़क मनोला विश्राम गृह से मांढियार, संपर्क सड़क ओडू मोड़ से ककियाणा, उठाऊ पेयजल योजना शेरपुर का उद्घाटन और पेयजल आपूर्ति योजना डलहौजी कस्बा की आधारशिला रखने के साथ आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन भलेई के भवन का शिलान्यास और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बनीखेत के कन्या छात्रावास और आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर भलेई, मुख्यमंत्री लोक भवन बनीखेत का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान उप-तहसील तेलका का शुभारंभ भी किया।
7- सरकार ने मंगवाया आउटसोर्स कर्मचारियों का रिकार्ड।
हिमाचल प्रदेश सरकार बोर्डों और निगमों में लगे आऊटसोर्स कर्मचारियों को राहत देने के लिए नीति का निर्धारण कर सकती है। इस संबंध में सरकार ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में सभी निगमों और बोर्डों को 1 सप्ताह के भीतर कार्यरत आऊटसोर्स कर्मचारियों का पूरा रिकॅार्ड भेजने को कहा है। इसके साथ ही है नियुक्ति से संबंधित एमओयू, एग्रीमैंट की कॉपी भी साथ में संलगन करके भेजने को कहा गया है। यहां बता दें कि निगमों, बोर्डों में लगे सैंकड़ों कर्मचारी सरकार से कई बार अपने लिए अलग से नीति निर्धारण की मांग कर चुके हैं लेकिन कई अड़चनें बीच में आ रही हैं,ऐसे में सरकार हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। देखा जाए तो कंपनी द्वारा रखे गए आऊटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति आर एंड पी नियमों के तहत नहीं की गई है। गोर हो कि कर्मचारी कई बार सरकार से कंपनी द्वारा किए जा रहे शोषण और वेतन को समय पर जारी न किए जाने की शिकायत भी कर चुके हैं, ऐसे में सरकार ने इन्हें राहत देने के लिए नीति निर्धारण की योजना तैयार की है, जिस पर सरकार की ओर से इस पर काम शुरू हो गया है। हालांकि सरकार के इस निर्णय को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर भी देखा जा रहा है क्योंकि चुनाव में कर्मचारी किसी भी सरकार के लिए बड़ा वोट बैंक होता है और इस वोट बैंक को खुश करने के लिए सरकार ने इनके लिए पॉलिसी बनाने की योजना तैयार करने में जुट गई। ये प्रयास पूर्व कांग्रेस सरकार में भी हुए थे लेकिन सार्थक परिणाम सामने नहीं आ पाए, ऐसे में देखना होगा कि सरकार की इस कसरत के क्या परिणाम सामने आते हैं। सनद रहे कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने निगमों और बोर्डों में आऊटसोर्स पर लगे कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण को लेकर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एक सब कमेटी गठित की है। गठित कमेटी ने ही सभी निगमों और बोर्डों से आऊटसोर्स के साथ ही राज्य सरकार से अनुमोदित कंपनी के माध्यम से रखे सभी कर्मचारियों का रिकाॅर्ड मांगा है।
8- राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गुरु नानक जयन्ती पर दी बधाई।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरु नानक जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों, विशेषकर सिक्ख समुदाय के लोगों को बधाई दी है। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि गुरु पर्व सिक्खों का पवित्र त्यौहार है, जिसे सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु
नानक देव जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरूजी की शिक्षाओं का अनुसरण कर हम शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बधाई संदेश में कहा कि गुरु नानक देव जी ने प्रेम, शांति तथा साम्प्रदायिक सद्भाव का सन्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने विश्वबन्धुत्व पर बल दिया और उनकी शिक्षाएं मौजूदा परिस्थ्तियों में और भी प्रासंगिक हैं।
9- क्राईम- महिला से 34.38 ग्राम चिट्टा बरामद।
कांगड़ा जिला के थाना इंदौरा पुलिस जिला नारकोटिक्स सेल की टीम ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 42 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए बरोटा गांव के एक घर पर गुप्त सूचना पर दबिश दी। जब तलाशी ली गई इस घर से 34.38 ग्राम हेरोइन/ चिट्ठा बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की।
आरोपी महिला की पहचान रीना पत्नी गुरभजन कुमार गांव बरोटा डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नूरपुर सुरेंद्र धीमान ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी रहेगी।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-