Paonta Sahib: फेसबुक पर कुलदीप राणा की ये कैसी पोस्ट जिसने खींचा सोशल मीडिया एक्टिविस्टो का ध्यान... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: फेसबुक पर कुलदीप राणा की ये कैसी पोस्ट जिसने खींचा सोशल मीडिया एक्टिविस्टो का ध्यान, हजारों लाइक्स और कमेंट्स...
पूर्व में भाजपा जिला सिरमौर के उपाध्यक्ष रहे व प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप राणा की एक फेसबुक पोस्ट ने सोशल मीडिया एक्टिविस्टो का ध्यान खींच लिया। आखिरकार इस पोस्ट में ऐसा क्या था जो इस फेसबुक पोस्ट पर मात्र तीन दिनों में ही 28 हजार से अधिक लाइक व 1400 से अधिक कमैंट्स मिले।
दरअसल, हाल मे ही हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता जिसमे कुलदीप राणा को टीम के साथ मुख्य रूप से भेजा गया था, जहाँ उनके मार्गदर्शन मे टीम ने हिमाचल को गोल्ड दिलाया। एशियन गेम्स मे भी भारत ने कबड्डी में गोल्ड जीता था।
जिसकी कप्तान रितु नेगी है और वो भी सिरमौर जिले से ही और उनको हाल ही में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है, जिसका उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो डालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ साथ कुलदीप राणा का जिक्र भी किया। वीडियो मे उनका धन्यवाद करती नजर आई।
इस कार्यक्रम में कुलदीप राणा भी मौजूद रहे। उसके बाद कुलदीप राणा ने अपने फेसबुक पेज पर रितु नेगी के साथ एक फोटो शैयर की। उस पोस्ट को तीन दिन में ही 28 हजार से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं और 232 शैयर हो चुके हैं।
आपको बता दें कि कुलदीप राणा जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष है और उनको युवा वर्ग बहुत पसंद करता है और वो कबड्डी जैसे खेलो में गाँव की छुपी प्रतिभा को पहचान दिलाने व उनको आगे बढ़ाने का काम करते है।
यही नहीं, उनके ट्विटर पर भी 5800 फॉलोवर है जो हिमाचल के कई दिग्गज मंत्रियों व नेताओ से भी कहीं अधिक है।
उन्होंने बताया कि आजकल सोशल मीडिया का दौर है और और वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और युवाओं के उत्थान व सामाजिक कार्यो से जुड़े रहते है। खेलों के प्रति (विशेषकर कबड्डी) वह सदैव युवाओं को प्रोत्साहित करते रहते हैं।
ये है वो पोस्ट-