दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल के होनहारों को लैपटाॅप ddnewsportal.com

दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल के होनहारों को लैपटाॅप ddnewsportal.com

दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल के होनहारों को लैपटाॅप 

जमा दो और दसवीं के 14 मेधावियों को मैरिट में आने पर सरकार की तरफ से मिली सौगात, प्रधानाचार्य ने दी बधाई।

पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब के 14 छात्र छात्राओं को श्री निवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अंतर्गत लैपटॉप मिले है। पांवटा साहिब आदर्श कन्या स्कूल  में आयोजित कार्यक्रम में उक्त योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए गए जिसमें  दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा के पांच छात्र  छात्राओं व 10वीं कक्षा के 9 छात्र छात्राओं को ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी द्वारा लैपटाप प्रदान किए गए।यह कार्यक्रम मंडी के पड्डल मैदान में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस लैपटॉप वितरण समारोह की कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पांवटा साहिब मे भी आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री  सुख राम चौधरी ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले

बच्चों को भविष्य में भी निष्ठा और लग्न से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लैपटॉप प्राप्त करने वालों में कक्षा 12वी की अनन्या कुकरेती, बुशरा, ऐशा खान, विनीत गोयल, अमीषा व कक्षा दसवीं के लावण्या डंगवाल, आस्था चौधरी, स्नेहा, रूचि पंत, तरनप्रीत, सचिन कन्याल, विपिन, शिवांश कुकरेती और सुहानी शर्मा शमिल रहे। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन अमर सिंह शर्मा व प्रधानचार्य नरेश शर्मा ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।