उद्घाटन-शिलान्यास की झड़ी....... 11 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

उद्घाटन-शिलान्यास की झड़ी.......  11 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

उद्घाटन-शिलान्यास की झड़ी.......

11 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

एक हजार करोड़ के उद्घाटन-शिलान्यास
पीएम के टुअर प्रोग्राम में बदलाव
ये अभिनेत्री करेगी भाजपा का प्रचार
देवी-देवताओं के नजराने में बढौतरी
लंका दहन के साथ कुल्लू दशहरा सम्पन्न
पाँवटा साहिब में अभूतपूर्व विकास: सुखराम
कफोटा: SDM का छात्रों से संवाद 
सतौन: डिग्री कॉलेज-उपतहसील का शुभारंभ
मतदाता सूचियों का 16 तक निरीक्षण 
सुख-दुःख के साथी सुखराम चौधरी: रोहित
यौन अपराध के खिलाफ 895 मामले: कुंडू
टैंक में डूबने से बच्चे की मौत

सिरमौर जिला में आज 00 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू के आशीर्वाद लेते सीएम।

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब विस क्षेत्र में सुनिश्चित हुआ अभूतपूर्व एवं समग्र विकास: सुखराम

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने कहा कि दो साल कोविड-19 के बावजूद भी वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व एवं समग्र विकास सुनिश्चित हुआ है। ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब विस क्षेत्र के प्रवास के दौरान विभिन्न संपर्क मार्गों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया जिसमें ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास के ग्राम चांदपुर में व्यास सिंचाई नहर से ला देवी मंदिर संपर्क मार्ग, ग्राम पंचायत कुंडियों में राजकीय वरिष्ठ

माध्यमिक पाठशाला टोका से ला देवी संपर्क मार्ग तथा ग्राम पंचायत कुंडियों में मेन रोड कुंडियों से झाबा बस्ती टोका संपर्क मार्ग व ग्राम पंचायत बैंकुआं में मेन रोड बैंकुआं से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैंकुआं चौधरी बस्ती संपर्क मार्ग का भूमि पूजन तथा ग्राम पंचायत अमरकोट में गोंदपुर से बेहडेवाला गिरि नहर के साथ बायें किनारे संपर्क मार्ग का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन संपर्क मार्गों की हाल ही में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त की गई है तथा इनकी निर्माण प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर गांव को सड़कों से जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त 65 सड़कों के लिए वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त की गई है, जिन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पेयजल तथा विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाएं क्षेत्र के लोगों को गुणवत्ता के साथ घर द्वार पर उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूदा पटवार वृत्तों का पुनर्गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत 11 नए पटवार वृत्त खोले गए हैं तथा राजपुरा और भांटावाली में दो नए कानूनगो वृत खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त राजपुर और खोडोंवाला में दो नई उप तहसीलें खोली गई है। इससे पांवटा साहिब तहसील में कुल 23 पटवार वृत और 4 कानूनगो वृत हो गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के वासियों को बेहतर पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वर्तमान सरकार ने 412 ट्यूबवेल स्थापित किए हैं तथा जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने गत दिनों इस क्षेत्र के दौरे के दौरान 100 अतिरिक्त टयूबवेल लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। प्रदेश में 24 लाख विद्युत उपभोक्ताओं में से 14 लाख 62 हजार से अधिक लोगों का बिल गत माह शुन्य आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार द्वारा किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट

के स्थान पर अब केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 10 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च विद्यालय 5 उच्च विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा 7 प्राथमिक पाठशालाओं को माध्यमिक पाठशालाओं का दर्जा प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त, इस क्षेत्र में 5 नई राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं भी खोली गई हैं, जिससे क्षेत्र के बच्चों को घर द्वार पर ही निशुल्क व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो रही है। इस अवसर पर प्रधान कोटड़ी व्यास सुरेश कुमार, बलबीर धीमान, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक स्मसाद अली, प्रदेश महामंत्री आरिफ अली, महामंत्री भाजपा राकेश महरालू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

2- Paonta Sahib: रोवर्स और रेंजर्स ने संवारी क्यारियाँ।

पाँवटा साहिब के राजकीय महाविद्यालय में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 153 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय पौधा रोपण अभियान का आयोजन में किया गया | रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा चिन्हित किये गए महाविद्यालय परिसर के एक हिस्से में पौधा रोपण एवं सौंदर्यीकरण किया है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “गाँधी मेरे मन में” – इस थीम के

अंतर्गत करवाई जा रही गतिविधियों की कड़ी में आज "पृथ्वी बचाओ (सेव अर्थ)" गतिविधि के तहत यह पौधा रोपण एवं सौंदर्यीकरण आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० प्रमोद पटियाल ने भी कार्यस्थल पर उपस्थित होकर सभी रोवर्स और रेंजर्स का उत्साह वर्धन किया। पौधा रोपण एवं सौंदर्यीकरण का संचालन रोवर्स और रेंजर्स इकाई के लीडर्स डॉ. पुष्पा यादव की देखरेख में हुआ। इस सफाई अभियान में महाविद्यालय के 54 रोवर्स और रेंजर्स ने भाग लिया तथा पूरे मनोयोग चिन्हित बाग में अपना श्रमदान किया। अंत में रोवर्स और रेंजर्स के झंडा गीत तथा राष्ट्रगान के साथ इस पौधा रोपण अभियान का समापन किया गया।

3- कफोटा: एसडीएम राजेश वर्मा ने विद्यार्थियों से किया संवाद।

गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में विद्यांजलि 2.0 के अंतर्गत एक विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान द्वारा अपनी निजी कमाई से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को गृह कार्य डायरी भेंट की गई। इस अवसर पर उप मंडल दंडाधिकारी कफोटा राजेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिक्षा खण्ड कफोटा द्वारा भारत सरकार के माध्यम से देश भर में विद्यालयों के मूलभूत ढांचागत सुधार और शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विद्यांजली योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत विद्यालयों का पंजीकरण किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी अभिभावक, अध्यापक या नागरिक स्वयंसेवक के तौर पर किसी भी विद्यालय में अपना पंजीकरण कर सकता है और उसके बाद विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार सहयोग कर सकता है। विद्यार्थी संवाद के इस कार्यक्रम के अवसर पर उप मंडल दंडाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि विद्यालय और विद्यार्थियों के हित में यह योजना बहुत ही कारगर साबित होगी। बीआरसीसी विजय कंवर ने विद्यांजली 2.0 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा देश भर में विद्यालयों की ढांचागत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। सबसे पहले प्रत्येक विद्यालय को इस पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।उसके बाद विद्यालय द्वारा विद्यालय विकास योजना में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आवश्यकताओं की सूची पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। कोई भी अभिभावक, अध्यापक या समाज में सहयोग की भावना रखने वाला दानदाता स्वयंसेवी के रूप में विद्यांजली पोर्टल पर सीधे या किसी विद्यालय विशेष के माध्यम से पंजीकरण कर सकता है। स्वयंसेवी या दानदाता विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार और अपने सामर्थ्य के अनुसार वस्तु या किसी सेवा के रूप में विद्यालय को दान दे सकता है। इसमें नकद राशि का प्रावधान नहीं है। दान सम्बंधी इस एक्टिविटी को भी पोर्टल पर दर्शाया जाएगा जिससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जारी गतिविधियों में पिछले दो क्वार्टर से लगातार शिक्षा खण्ड कफोटा जिला सिरमौर में प्रथम स्थान पर रहा है और जिला सिरमौर सितंबर माह में पहली बार पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिला सिरमौर के दोनों उप शिक्षा निदेशक उच्च एवं प्रारंभिक तथा जिला परियोजना

अधिकारी समग्र शिक्षा सहित समस्त शिक्षक शक्ति को बधाई दी। विशेषकर शिक्षा खण्ड कफोटा के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, प्रभारी एवं शिक्षकों सहित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए आह्वान किया कि भविष्य में भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए अपने खण्ड, जिला, प्रदेश और देश को इसी प्रकार आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें। विद्यालय के सीआरसीसी श्याम तोमर ने विद्यांजली योजना में अभिभावकों की भूमिका के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।कार्यवाहक प्रधानाचार्य एवं खण्ड परियोजना अधिकारी रमेश चौहान ने विद्यार्थियों के अभिभावकों और खण्ड के सभी अध्यापकों तथा अन्य समाजसेवियों से भी इस योजना में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए आवाह्न किया कि अपने माता पिता से विद्यांजली पोर्टल पर स्वयंसेवी के रूप में पंजीकरण हेतु प्रेरित करें ताकि वे सभी विद्यालय के विकास में भागीदार बन सकें।इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल सुरेश कुमार, प्रवक्ता रमेश कुमार, डी पी ई सुरेश पुंडीर सहित डी एम सविता शर्मा भी मौजूद रहे।

4- ऊर्जा मंत्री 12 अक्तूबर को पांवटा साहिब विस क्षेत्र के प्रवास पर।

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी 12 अक्तूबर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्घाटन, शिलान्यास तथा भूमि पूजन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 12 अक्तूबर को प्रातः 08:00 बजे वार्ड न0 1 के पार्क का भूमि पूजन करेंगे तथा 33 के० वी० गिरी आईटी पांवटा साहिब फीडर का सशक्तिकरण एवं पुनर्सरचना, पुनरउथान एवं वितरण क्षेत्र योजना (आर डी एस एस ) का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत, प्रातः 08:30 बजे वार्ड न0 2 के पार्क का भूमि पूजन करेंगे व प्रातः 09:00 बजे वार्ड न0 3 के पार्क का भूमि पूजन करेंगे, प्रातः 09:30 बजे वार्ड न0 4 के पार्क का भूमि पूजन करेंगे तथा प्रातः 10:00 बजे वार्ड न0 5 के पार्क का भूमि पूजन करेंगे। इसके

पश्चात प्रातः 10:30 बजे वार्ड न0 13 के पार्क का भूमि पूजन व पशु औषधालय का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री प्रातः 11:30 बजे ग्राम नगेता में (आंज भोज) के लोगों द्वारा ट्राइबल क्षेत्र घोषित होने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर के साथ भाग लेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 02:00 बजे सामुदायिक भवन टौरू का उद्घाटन एवं लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनुभाग का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 03:00 बजे सामुदायिक भवन भरली का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि सांय 04:00 बजे ऊर्जा मंत्री ग्राम पंचायत खोड़ोवाला में खोड़ोवाला से गिरधारी लाल बस्ती संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे तथा सांय 04:15 बजे खंड शिक्षा कार्यालय खोड़ोवाला का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात सांय 06:00 बजे ग्राम पंचायत गोजर में संपर्क मार्ग मुख्य सड़क गोजर से गांव डोडली का शिलान्यास करेंगे।

5- शिलाई के सतौन पंचायत में डिग्री कॉलेज व सब तहसील का शुभारंभ।

गिरिपार क्षेत्र के मुख्य द्वार सतौन पंचायत में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने डिग्री कॉलेज व उप तहसील सहित दो कानून गो तथा 5 पटवार सर्कल का शुभारंभ किया गया। इससे पहले सतौन क्षेत्र के लोगों ने बलदेव तोमर का सतौन पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को राजस्व के काम के लिए दूर जाना पड़ता था लेकिन हमारी सरकार ने 7 पटवार सर्कल और 2 कानूनगो कार्यालय घर द्वार खोलकर दिए है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस सरकार में एक स्कूल खोलने के लिए भी प्रतिनिधिमंडल शिमला जाया करते थे लेकिन हमने ये रिवाज बदलकर एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, सब तहसील तथा डिग्री कॉलेज खोलकर दिए है। उन्होंने कहा कि शिलाई की जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांगा उन्होंने वो दिया। बलदेव तोमर ने कहा कि हमने चुनाव हारने के बाद भी शिलाई विधानसभा क्षेत्र में वो करके दिखा दिया है जिसकी पूरे प्रदेश में चर्चा है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चों को पहले पांवटा साहिब व नाहन डिग्री कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता था और गरीब तबके के बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते थे लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सतौन में डिग्री कॉलेज खोलकर दिया है जिससे अब गांव के बच्चे सुबह घर से पढ़ाई करने के लिए कॉलेज और शाम को वापिस घर पहुंच सकते है। बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गिरिपार क्षेत्र के जनजातीय मुद्दे पर 55 साल तक कुछ नहीं किया मात्र क्षेत्र की जनता को वोटबैंक के लिए इस्तेमाल किया गया। और जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से हाटी समुदाय को केंद्र सरकार ने जनजातीय को घोषित कर दिया तो अब कांग्रेस के नेता लोगों को गुमराह कर भड़काने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय के जनजातीय घोषित होने से हमारे क्षेत्र के बच्चे आईएएस, आईपीएस तथा एचएएस अधिकारी बनेंगे क्यूंकि हमारे क्षेत्र के बच्चे बहुत मेहनती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार

जो बोलती है वो करके दिखाते है साथ ही कहा कि यह हमारा सौभाग्य है की देश का गृहमंत्री अमित शाह 15 अक्टूबर को गिरिपार क्षेत्र के मुख्य द्वार सतौन पंचायत में आ रहे है। इस लिए ज्यादा से ज्यादा लोग उनके अभिनंदन करने के लिए जनसभा में भाग ले। बलदेव तोमर ने कहा कि अब चुनाव के समय भी नजदीक आ गया है इस लिए अब विधानसभा चुनाव में शिलाई से कमल खिलाकर जयराम ठाकुर को मजबूत करना है और विकास कार्य की रफ्तार आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर एसडीएम राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार कमल सिंह, बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर, प्राचार्य प्रो प्रमोद सिंह पटयाल , प्रधानाचार्य दीपचंद शर्मा, पंचायत प्रधान ममता देवी, सतीश चौहान, महेंद्र ठाकुर, उपप्रधान गुलाब ठाकुर, पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान, केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री, रणसिंह चौहान, खजान सिंह नेगी, रामभज चौहान, गुमान वर्मा, रामेश्वर शर्मा, शमशेर गुप्ता, सतीश शर्मा, कुलदीप शर्मा, पूर्ण ठाकुर, रेणु नेगी, सुनीता ठाकुर, इन्द्रा कंवर, अनीता चौहान, कनिष्ठ अभियंता शिवम, संजय नेगी, मीनू ठाकुर, आत्मा राम शर्मा, सुनील कपूर, जोगेंद्र चौहान, सुखदेव तोमर, नरेश तोमर, प्रेम चौहान, दिनेश चौहान, सतीश कपूर,डा के आर तोमर, डॉ दीपक , डॉ जय चंद शर्मा,नरेश बत्रा,बिक्रम सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। 

6- जन साधारण के निरीक्षण हेतू 16 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेगी मतदाता सूचियाँ: गौतम

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के पाँचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 01 अक्तूबर, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण कर लिया गया है तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ दिनांक 10 अक्तूबर 2022 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अनुसार अब इस जिला में कुल 394354 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 205575 पुरुष तथा 188779 महिला मतदाता है। उपरोक्त फोटोयुक्त मतदाता सूचियों मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एस०डी०एम०) के कार्यालयों में जन साधारण के निरीक्षण हेतू 16 अक्तूबर 2022 तक उपलब्ध रहेगी। उन्होंने जिला के सभी पात्र मतदाताओं से आह्वान किया कि वह अन्तिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारियों तथा सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय से अवश्य कर लें ताकि आगामी निर्वाचनों के दौरान मतदाता लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। राम कुमार गौतम ने बताया कि मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इन्टरनेट वेबसाईट http://www.ceohimachal.nic.in में भी कर सकता हैं। यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम इन सूचियों में सम्मिलित होने से रह गया हो या कोई अशुद्धि हो, तो वह सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय या बूथ लेवल अधिकारी के पास प्ररूप 6, 7 व 8 जो भी समुचित हो पर आवेदन कर सकता है अथवा भारत निर्वाचन आयोग के एनएसवीपी पोर्टल पर ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है।

7- राजनैतिक: पाँवटा साहिब के लिए स्वर्णिम रहा पांच साल का यह कार्यकाल: रोहित

भाजपा पाँवटा साहिब मंडल के मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी का कहना है कि पाँवटा साहिब के लिए वर्तमान कार्यकाल स्वर्णिम रहा है। जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के प्रयासों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुरा देवडा, निहालगढ़ और अजौली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोका नगला, पुरूवाला, जमनीवाला, किल्लौड में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने सहित विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इस के अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरकोट, खोडोवाला, ज्वालापुर, सिरमौरी ताल, गुलाबगढ़, खारा, कंडेला, बागरण, भेडेवाला और भाटावाली को राजकीय उच्च विद्यालयों तथा राजकीय उच्च विद्यालय मुग्लावला करतारपुर, रामपुर घाट, कोटडी व्यास, किशनपुरा और खोदरी माजरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। राजकीय प्राथमिक पाठशाला किरोग, पुरुवाला-द्वितीय, राजपुर, चलोई, भूपपुर तथा काला अंब को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत किया गया। इसके अतिरिक्त गोंदपुर, किशनकोट, शिवा के गांव सुनोग और ग्राम पंचायत भैला के गांव भैला में नए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोली गई है। 
गिरीपार क्षेत्र में सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग का कार्यालय, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग का कार्यालय, सहायक अभियंता विद्युत विभाग का कार्यालय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के प्रयास से

खोल कर दिए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूदा पटवार वृत्तों का पुनर्गठन किया गया है। जिस के अंतर्गत देवी नगर, गौंदपुर, छछेती, पातलियों, बैंकुआं, शमशेरपुर, मानपुर देवड़ा, खोदरी माजरी, मोहकमपुर नवादा, बनौर और डॉंडा में 11 नए पटवार वृत्त खोले गए हैं तथा राजपुरा और भांटावाली में दो नए कानूनगो वृत खोले गए हैं। इस के अतिरिक्त राजपुर और खोडोंवाला में दो नई उप तहसीलें खोली गई है। प्रदेश सरकार के इन जनहितेषी निर्णयों से क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधा मिल रही है। सुखराम चौधरी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 12619 मतों से पराजित किया था, वहीं लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को 27517 मतों से लीड दिलाई थी। आज पाँवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के बुजुर्ग, नौजवान, माताएं बहने सभी सुखराम चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खडे है और सुखराम चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भेजेंगे।


(हिमाचल)

1- सीएम ने एक ही दिन में किये एक हजार करोड़ रुपए के उदघाटन-शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल्लू से 1008.42 करोड़ रुपये के 183 विकास कार्यों के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किए। इनमें 360.96 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के उद्घाटन और 647.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले लगभग पांच वर्षों के दौरान राज्य के हर क्षेत्र का संतुलित और समान विकास सुनिश्चित किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि आज उन्होंने 1008 करोड़ रुपये की 183 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमीरपुर जिले के लिए आज 20.40 करोड़ रुपये की 4 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और 33.82 करोड़ रुपये की 3 परियोजनाओं के शिलान्यास किए। जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कांगड़ा जिले के लिए आज 108.98 करोड़ रुपये की 28 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किए और 225.35 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलन जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 1.33 करोड़ रुपये की एक विकासात्मक परियोजना का उद्घाटन और 18.45 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं के शिलान्यास किए गए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि ऊना जिले के लिए आज 39.69 करोड़ रुपये की 8 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और 30.28 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं शिलान्यास किए गए हैं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उन्होंने 45.16 करोड़ रुपये की 7 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और 3.31 करोड़ रुपये की एक परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मंडी जिले के लिए 54.54 करोड़ रुपये की 15 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन किया

और 108.32 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं के शिलान्यास किए गए हैं। मुख्यमत्री ने कहा कि बिलासपुर जिले के लिए 56.61 करोड़ रुपये की 6 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और 101.88 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं के शिलान्यास किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिले के लिए 38.25 करोड़ रुपये की 10 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और 126.05 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं के शिलान्यास किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की। उन्होंने कहा कि दस हजार स्कूली छात्रों को स्मार्टफोन भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कुल्लू में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक सुरेन्द्र शौरी, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग मौजूद थे। जबकि, अन्य मंत्री और विधायक अपने-अपने स्थानों से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

2- पीएम के कार्यक्रम में बदलाव, अब पहले ऊना में जनसभा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी गुरुवार को अब चंबा से पहले ऊना जाएंगे। वह करीब पौने दो घंटे ऊना में रुकेंगे। इस दौरान वह जनसभा भी करेंगे। गुरुवार सुबह 9:00 बजे पुलिस लाइन झलेड़ा में मोदी का हेलिकाप्टर उतरेगा। वह 9:15 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। 9:35 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना के लिए रवाना होंगे। 9:45 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी पहले बल्क ड्रग पार्क हरोली, ऊना-हमीरपुर नई रेललाइन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 10:35 बजे झलेड़ा के लिए

निकलेंगे। यहां से सुबह 10:50 बजे उनका हेलिकाप्टर चंबा के लिए उड़ान भरेगा। 11:45 बजे सुल्तानपुर हेलीपैड चंबा से चौगान मैदान के लिए जाएंगे। 12:00 बजे चौगान पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। चौगान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 1:05 बजे वह चंबा से रवाना होंगे। 1:25 बजे पठानकोट से होकर दिल्ली लौटेंगे। भाजपा नेता सुमित शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी का संशोधित संभावित टुअर प्रोग्राम जारी कर दिया गया है।

3- देवी-देवताओं के महाकुंभ कुल्लू दशहरा का लंका दहन के साथ समापन।

हिमाचल प्रदेश के ढालपुर मैदान में मंगलवार को सात दिन बाद देवी-देवताओं के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का लंका दहन की परंपरा के साथ समापन हो गया। भगवान रघुनाथ ने दशहरा के अंतिम दिन लंका पर चढ़ाई की। लंका पर चढ़ाई करने के लिए भगवान रघुनाथ अपने रथ में सवार हुए। 372 सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करने के बाद अन्य भगवान रघुनाथ पालकी में अपने देवालय सुल्तानपुर के लिए रवाना हुए। लंका दहन में करीब तीन दर्जन देवी-देवताओं ने भी लाव-लश्कर के साथ हिस्सा लिया। इससे पहले लंका दहन के लिए देवी-देवताओं का भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर के पास 3:30 बजे देवताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ।

सभी देवता अपने-अपने निधार्रित स्थानों पर ही बैठे रहे। जैसे ही भगवान रघुनाथ अस्थायी शिविर से निकलकर रथ की ओर चले तो ..जय श्रीराम, ..जय सिया राम, ...हर हर महादेव के जयकारे गूंज उठे। भगवान रघुनाथ को रथ में बिठाया गया। शाम करीब चार बजे लंका दहन से पहले सभी रस्मों को पूरा करने के बाद जैसे ही रथ आगे बढ़ा तो सबसे पहले माता हिडिंबा ढालपुर मैदान के एक छोर की तरफ बढ़ी। माता हिडिंबा की लंका दहन में अहम भूमिका रहती है। अधिष्ठाता भगवान रघुनाथ के रथ को खींचने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी। बारिश के बावजूद भगवान रघुनाथ की शान में कोई कमी नहीं आई। 1650 को अयोध्या से लाए भगवान रघुनाथ के बाद से दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है।

4- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत भाजपा के पक्ष में करेंगी चुनाव प्रचार: सीएम

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू में पत्रकारों से बात करते हुए कही। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह अचानक सिमसा स्थित कंगना के घर पहुंचे। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी उनके साथ रहे। मुख्यमंत्री यहां आधा घंटा रुके। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की किसी को खबर नहीं थी। कुल्लू में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि वह कंगना के निमंत्रण पर नाश्ता करने उनके घर गए थे। मुख्यमंत्री ने कंगना की मां के हाथ से बने बबरू(हिमाचली पकवान) और भल्ले का स्वाद भी चखा। इस

मुलाकात के बाद कंगना ने सोशल मीडिया में तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा - आज माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से घर पर भेंट हुई। उनकी सादगी और हिमाचल के लिए प्रेम की भावना दोनों ही प्रेरणात्मक हैं। मेरी माता जी ने मुख्यमंत्री के लिए नाश्ते में बबरू और भल्ले बनाए, जो उन्होंने बड़े स्नेह से ग्रहण किए। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मेरे पड़ोसी हैं। फिर भी इतने सालों में आज उनसे मिलने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान पहुंचकर आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू के आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि मुरारी बापू इन दिनों मनाली में हैं। दो दिनों से यहां रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उनकी पत्नी और शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एव खेल संस्थान के सभागार में पहुंचे। उन्होंने मुरारी बापू द्वारा की जा रही श्रीराम कथा सुनी।

5- मुख्यमंत्री ने बढ़ाया देवताओं का नजराना।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू के अटल सदन के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव-2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुल्लू घाटी के देवी-देवताओं के नजराने में 15 प्रतिशत और बजंतरियों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की। उन्होंने कुल्लू दशहरा के लिए दूर-दूर से आने वाले देवताओं के दूरी भत्ते में भी बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरी भत्ता न पाने वाले देवी-देवताओं को भी जिला कारदार संघ की मांग के अनुसार 1500 रुपये भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने हरिपुर और मणिकर्ण में दशहरे के आयोजन के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये और वशिष्ठ में दशहरा के लिए 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नग्गर में भी दशहरा के उत्सव के लिए 50,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू दशहरा राज्य के सबसे महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक है और इसमें लाखों लोग उत्साह एवं उल्लास के साथ भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा और भी ऐतिहासिक हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल इस उत्सव में भाग लिया, बल्कि विधिवत पूजा-अर्चना करके भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद भी लिया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद प्रदेश सरकार ने हिमाचल का विकास प्रभावित नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि एम्स और अटल टनल आदि संस्थान एवं परियोजनाओं के लोकार्पण से राज्य के चहुमुखी विकास को बल मिला है।

उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइसेस पार्क आदि महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्नेह और आशीर्वाद से संभव हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है और उसका कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मजबूत, सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल्लू दशहरा की स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने श्रीनिवास रामानुजम योजना के तहत विद्यार्थियों को मोबाइल फोन भी वितरित किए। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 38.25 करोड़ रुपये की 10 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और 126.05 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाओं के शिलान्यास किए।

6- तीन साल के भीतर यौन अपराध के खिलाफ 895 मामले दर्ज: कुंडू

हिमाचल प्रदेश में तीन साल के भीतर यौन अपराध के खिलाफ 895 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा अपराधी पीड़ितों के परिचित हैं। पुलिस विभाग की ओर से किए गए विश्लेषण में पाया गया कि परिचित व्यक्ति की ओर से दुष्कर्म के 52.4 फीसदी, दोस्ती के दौरान 24.4, शादी का झांसा देने वाले 16.9 फीसदी, रिलेशनशिप 4.1 और दो फीसदी दुष्कर्म अज्ञात व्यक्ति की ओर से किए गए। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि पंचायती राज संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।


महिलाओं की शिकायतों को लेकर 1091 हेल्प लाइन नंबर स्थापित किया गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पुलिस जिला नुरपूर को छोड़कर हिमाचल के सभी पुलिस जिलों में 11 महिला पुलिस स्टेशन सक्रिय किए गए हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए वीरागंना ऑन व्हील नामक योजना भी शुरू की गई है। नागरिक समूह और गैर सरकारी संगठनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 

7- हादसा: पांच साल के बच्चे की टैंक में डूबने से मौत।

वह अपने छोटे भाई के साथ घर के आँगन में खेल रहा था कि अचानक घर के बाहर बने पानी के टैंक में गिर गया। इस हादसे मेअं पांच साल के बच्चे की दुखद मौत हो गई। मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जीहन पंचायत के बड़ेत्तर गांव का है। यहां पांच वर्षीय एक बालक के पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की मौत से पंचायत में माहौल गमगीन हो गया है। सोमवार देर शाम बालक का शव घर के आंगन में बने पानी के टैंक से मिला है। जानकारी के मुताबिक पांच वर्षीय बालक सोमवार शाम के समय अपने तीन वर्षीय छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान वह पानी के भंडारण के लिए घर के आंगन में बने पानी के टैंक में गिर गया। आंगन में बने पानी के टैंक का ढक्कन अक्सर बंद रहता है। लेकिन सोमवार को इस टैंक का ढक्कन किसने खोला, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। सोमवार शाम को बच्चे आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान पांच वर्षीय बच्चा गुम हो गया। जिसके बाद परिजनों की तरफ से बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया। कुछ समय बाद बालक का शव पानी के टैंक में पाया गया है, जिसे लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन।