Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल गर्ल्स हैंडबॉल की सिरमौर, फाइनल में फागू को दी मात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल गर्ल्स हैंडबॉल की सिरमौर, फाइनल में फागू को दी मात ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल गर्ल्स हैंडबॉल की सिरमौर, फाइनल में फागू को दी मात

जिला सिरमौर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू में संपन्न हुए अंडर-19 जिला स्तरीय गर्ल्स मेजर गेम्स टूर्नामेंट में पाँवटा साहिब विकास खंड के व्यास पंचयात के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास की अंडर-19 गर्ल्स ने हैंडबॉल खेल मे विजेता का खिताब जिला मे अपने नाम किया। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास की  गर्ल्स टीम ने हेडबॉल, टेबल टेनिस व एथलेटिक्स इवेंट में भाग लिया। इसमें स्कूल की छात्राओं ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया। हैंडबाल खेल मे गर्ल्स ने सभी मैच एक तरफा जीते। हैंडबॉल टीम मे सेमीफाइनल मे कागर धरयार स्कूल को व फाइनल मे फागू स्कूल को 14-5 से  एक तरफे मुक़ाबले मे पराजित करके हैंडबॉल मे सिरमौर बना। जिसमें शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी स्कूल से कप्तान रूबी, उप कप्तान स्नेहा, मेहक, नदिता, जोया, दीपिका, रेनू, दीपिका, बबिता, वनिता, दीपिका, मोनिका, नैना निकिता गोलकीपर अंकिता ने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान पंकज गर्ग व विशेष अतिथि ने इन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर इंचार्ज विवेक पाल, स्कूल प्रिंसिपल दीप राम व सभी स्टॉफ व सभी शारीरिक शिक्षक, डी पी ई व लेक्चर व बच्चे उपस्थित हुए।


वहीं, इस उपलब्धि पर शहीद कमलकान्त मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास व पूरे क्षेत्र मे ख़ुशी है। सभी अभिवावको ने इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल व स्टॉफ को बहुत-बहुत बधाई दी है।  एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त माह 2022 मे ये स्कूल हाई स्कूल से सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुआ है जिसमे डी पी ई की पोस्ट भी सैंक्शन नहीं है। फिर भी पहले वर्ष ही स्कूल की अंडर-19 गर्ल्स टीम जिला सिरमौर मे हैंडबॉल खेल मे विजेता बनी। इसके लिए प्रिंसिपल अजय शर्मा व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी व स्टॉफ व विशेष कर बच्चे बधाई के पात्र है, जिन्होने कड़ी मेहनत से  कोच धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन मे ये उपलब्धि हासिल की। प्रिंसिपल अजय शर्मा ने बताया कि अच्छी परफॉरमेंस पर स्कूल की 5 से 6 गर्ल्स राज्यस्तर प्रतियोगिता हेतु चयन की उम्मीद है। शिवा स्पोर्ट्स क्लब कोटड़ी व्यास के अध्यक्ष प्रभात व सदस्यो ने भी इन खिलाड़ियों को बधाई दी है। रिटायर शारीरिक शिक्षक जयप्रकाश, जोगेन्दर, रिटायर सूबेदार लेखराज व सी. असस्ट. पवन कुमार ने इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन को व खिलाडी बच्चो को बधाई दी। वही इस उपलब्धि पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान, बी डी सी सदस्य व समस्त पंचायत सदस्य कोटड़ी व्यास ने इन बच्चों को उनके टीचर्स को और प्रिंसिपल अजय शर्मा को भी बहुत-बहुत बधाई दी। इस उपलब्धि से कोटडी व्यास क्षेत्र में खुशी का माहौल है पंचायत प्रधान व एस एम सी प्रधान ने बताया कि स्कूल पहुँचने पर इन खिलाड़ी छात्राओं  व  कोच व एस्कॉर्ट टीचर्स ज्योति शास्त्री व स्टॉफ का जोरदार व भव्य स्वागत किया जायेगा।