Paonta Sahib: गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लालढांग में किया श्री अखंड पाठ साहब का आयोजन, ये रही वजह... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लालढांग में किया श्री अखंड पाठ साहब का आयोजन, ये रही वजह... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लालढांग में किया श्री अखंड पाठ साहब का आयोजन, ये रही वजह...

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री दशमेश अस्थान श्री पांवटा साहिब और सिख संगत ने हरियाणा और हिमाचल सीमा पर लाल ढांग के पास श्री अखंड पाठ साहब का आयोजन किया। पिछले तीन दिन

से इस आयोजन के उपरांत रविवार को शब्द गुरुवाणी कीर्तन और भोग सहाब के साथ समाप्ति की गयी। इस आयोजन से गुरु सहाब से अरदास की गयी की इस क्षेत्र में लगातार हो रहे गंभीर हादसे और जान माल का कोई नुकसान आगे से ना हो। इस उपलक्ष पर बड़ी संख्या मे आस पास के क्षेत्रों से संगत ने भाग लिया और इस दौरान गुरु के लंगर की अटूट सेवा जारी रही।