Paonta Sahib: एनसीसी दिवस और वार्षिक रैंक प्रदान समारोह के दौरान हुए ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एनसीसी दिवस और वार्षिक रैंक प्रदान समारोह के दौरान हुए ये कार्यक्रम...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के एनसीसी (सीनियर विंग और सीनियर डिवीजन) ने एनसीसी दिवस 2023 और वार्षिक रैंक प्रदान समारोह का आयोजन किया। जिसमे प्राचार्य डॉक्टर विभव कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी के समूह गान से हुई, जिसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने एकल नृत्य (कैडेट बबीजा द्वारा) एवं सामूहिक नृत्य द्वारा अपने देश प्रेम और वीर जवानों के प्रति अपने उद्गारों को प्रदर्शित किया। CTO डॉ पूजा भाटी एवं CTO प्रो संदीप के निर्देशन में प्रस्तुत की गयी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दर्शकों द्वारा पुलवामा अटैक पर सार्जेंट नमनीत और ग्रुप द्वारा दी गयी नाट्य प्रस्तुति को सबसे अधिक सराहा गया। कैडेट अंजनी यादव और कैडेट दीक्षा शर्मा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनसीसी के महत्व, इसकी कार्य प्रक्रिया और कॉलेज में एवं समाज में एनसीसी द्वार की गतिविधिओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा एनसीसी (एसडब्ल्यू) कैडेट्स को रैंक देकर सम्मानित किया गया। सीनियर अंडर ऑफिसर प्रीति कपूर, अंडर ऑफिसर अमनदीप कौर, सीक्यूएमएस मुस्कान नेगी, सार्जेंट मुस्कान, पूजा और नमनीत, लांस कॉर्पोरल पायल कपूर और चंचल, कॉर्पोरल सुहानी और मीनाक्षी बनीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर विभव कुमार शुक्ला ने एनसीसी कैडेटों के अनुशासन और कर्मठता को सराहा और आशा प्रकट की कि एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान सीखे राष्ट्र के प्रति एकता, अनुशासन और समर्पण की भावना को वे आजीवन विकसित करते रहेंगे। इसी शृंखला को आगे बढ़ाते हुए CTO डॉ पूजा भाटी एवं CTO प्रो संदीप ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में डॉ विवेक नेगी, प्रो सुलक्षणा, प्रो विम्मी रानी, प्रो अमिता जोशी, कार्यालय अधीक्षक अशरफ अली सहित सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग के सदस्य उपस्थित रहे।