Paonta Sahib: विश्व हिन्दू परिषद् करेगा देशभर में बजरंग दल शौर्य रथ यात्राओं का आयोजन, इस दिन से शुभारम्भ... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: विश्व हिन्दू परिषद् करेगा देशभर में बजरंग दल शौर्य रथ यात्राओं का आयोजन, इस दिन से शुभारम्भ... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: विश्व हिन्दू परिषद् करेगा देशभर में बजरंग दल शौर्य रथ यात्राओं का आयोजन, इस दिन से शुभारम्भ...

राष्ट्रहित सर्वोपरि एवं धर्मों रक्षति रक्षित: के ध्येय को प्रथम रखकर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक, सामाजिक संगठन विश्व हिन्दू परिषद् का स्थापना दिवस कार्यक्रम जिला सिरमौर स्तरीय पाँवटा साहिब प्रखण्ड के बायकुआं में विहिप के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रदेश प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी द्वारा विश्व हिन्दू परिषद् स्थापना के विषय में आए हुए जिला, प्रखण्ड, पंचायत, स्तर के कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई के संदीपनी आश्रम में वर्ष 1964 को विश्व हिन्दू परिषद् संगठन की स्थापना द्वितीय सरसंघचालक गुरु जी एवं शंकराचार्य सहित देश के प्रमुख, सन्तो, महात्माओ एवं बुद्धिजीवियों द्वारा की गई। हमारा सौभाग्य है कि यह वर्ष विश्व हिन्दू परिषद् के षष्टिपूर्ती वर्ष (60 YEARS) पूर्ण होने पर वर्ष 2024 में विहिप एवं बजरंग दल द्वारा धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों की कई योजनाएं हैं। कार्यक्रम के बाद विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक को प्रान्त मठ मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी ने संबोधित करते हुए बताया कि आगामी जनवरी 2024 मैं श्री अयोध्या जी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 10 करोड़ परिवारों को जिन्होंने वर्ष 2021 में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण किया था, पुनः इस भव्य आयोजन में उन सभी राम भक्त परिवारों को जोड़ने की योजना के निमित्त 30 सितंबर से 14 अक्टूबर 2023 तक संपूर्ण भारतवर्ष में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा

बजरंग दल शौर्य रथ यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बजरंग दल शौर्य रथ यात्राओं का आयोजन होगा निश्चित हुआ है। इसी के अंतर्गत जिला सिरमौर में भी जो बजरंग दल शौर्य रथ यात्रा निकाली जानी है। उसके संबंध में भी दायित्ववान कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई एवं योजना बनाई गई। इस कार्यक्रम एवं विशेष बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, जिला सिरमौर उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल, जिला मंत्री सुनील चौधरी, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला गौरक्षा प्रमुख सतीश कुमार, जिला मठ-मन्दिरर प्रमुख सुमित

भाटिया, जिला संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल, जिला सह संयोजक अंकित पांडेय, प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, सह संयोजक संदीप चौहान, विहिप प्रखण्ड उपाध्यक्ष लखबीर चौधरी, प्रखण्ड विद्यार्थी प्रमुख आयुष तोमर, सुरेश चौधरी, पंचायत संयोजक निखिल चौहान, सह संयोजक परमानंद, गौरक्षा प्रमुख प्रदीप कुमार, प्रशिक्षण प्रमुख शुभम चौहान, गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, यशवर्धन, अनीश चौहान, रमन थापा, दक्ष चौधरी, समीर, सचिन, आशीष, जितेंद्र, कुमार, प्रवीण कुमार, मोहित, सुमित कुमार, बलबीर कुमार, सुमित कुमार, पंकज कुमार, प्रतीक, शुभम चौधरी, आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।