पाँवटा साहिब: चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई ने बैठक कर लिया ये फैसला... ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब: चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई ने बैठक कर लिया ये फैसला... ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब: चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई ने बैठक कर लिया ये फैसला...

चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई पांवटा साहिब की बैठक इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में विश्राम गृह पांवटा साहिब में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों और शिरगुल भक्तों का स्वागत करने के बाद इकाई सचिव द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष केंद्रीय कार्यकारिणी के खाते में एक लाख रूपए चेक के माध्यम से जमा करवा दिए गए हैं।  इकाई अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान द्वारा सभी को जानकारी दी गई कि चूड़ेश्वर सेवा समिति शिरगुल भक्तों एवं श्रद्धालुओं का सामाजिक एवं

आध्यात्मिक सेवा संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य 11982 फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र चूड़ेश्वर धाम पहुंचने वाले शिरगुल भक्तों एवं श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन व ठहरने की समुचित व्यवस्था करना है। केंद्रीय कार्यकारिणी से चूड़ेश्वर स्मारिका एवं निदेशिका 2023 को नवीनीकरण करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।  समिति की अगली बैठक अक्तूबर के प्रथम रविवार को पहाड़ी कालोनी कुंजा मतरालियों में होनी निश्चित हुई है। बैठक में ओम प्रकाश चौहान, शिवा नंद शर्मा, जगमोहन सूर्या, संदीप तोमर, राम लाल हांडा, जगत सिंह चौहान, जी एस नेगी और पूर्ण तोमर आदि पदाधिकारी और शिरगुल भक्त मौजूद रहे।