Paonta Sahib: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे विशाखा और नारा लेखन प्रतियोगिता मे क्षितिज रहे अव्वल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे विशाखा और नारा लेखन प्रतियोगिता मे क्षितिज रहे अव्वल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे विशाखा और नारा लेखन प्रतियोगिता मे क्षितिज रहे अव्वल 

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय मे रेड रिबन क्लब के द्वारा एचआईवी एवंम एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे विभिन्न गतिविधियों जैसे कि “अपने आप को बचाओ, विश्व को बचाओ” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, “एचआईवी रोको, एड्स को रोको ” विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता तथा “एड्स जागरूकता एवंम बचाव” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओ मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विभव

कुमार शुक्ला मुख्य अतिथि रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे विशाखा ने पहला स्थान, रीतिका ने दूसरा स्थान तथा क्षितिज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता मे क्षितिज ने पहला , प्रकृति ठाकुर ने दूसरा तथा ईशिका तोमर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता मे क्षितिज ने पहला, मोहिनी वर्मा ने दूसरा तथा प्राची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओ के अंतिम दिन मे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विजेताओ को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा नकद पुरस्कार दिये गए। प्राचार्य ने अपने संबोधन मे कहा कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियो मे भाग लेना चाहिए तभी उनका सर्वांगीण विकास हो सकता है। इस कार्यक्रम मै रेड रिबन क्लब की समन्वयक प्रो॰ धनमंती क्ंडासी, प्रो॰ तनु चंदेल, प्रो॰ प्रतिभा, प्रो॰ वंदना तथा प्रो॰ अमिता जोशी, प्रो॰ केआर तोमर उपस्थित रहे।