कर्मचारियों ने घेरा सचिवालय....... 17 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारियों ने घेरा सचिवालय.......  17 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारियों ने घेरा सचिवालय.......

17 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

वेतनमान विसंगति हटाने को जुटे कर्मचारी 
कुलदीप राणा बने रहेंगे अध्यक्ष 
उपचुनाव की हार से डरे हुए सीएम- राठौर 
हिमाचल में भूकंप के झटके 
शिक्षक महासंघ की रणनीति 
ड्रोन करेंगे खाद और दवाओं का स्प्रे
चार वर्ष की बच्ची से गंदा काम
लाहौल घूमने की छूट
पवित्र कुरान शरीफ को आंच नहीं
ऊर्जा मंत्री का गिरिपार प्रेम 

सिरमौर में आज 11 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- बाहती विकास युवा मंच सिरमौर ने पांवटा से किलौड़ के लिए मांगी परिवहन निगम की बस।

गत माह पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट की मांग को लेकर धरने पर बैठे पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच और बाहती विकास युवा मंच सिरमौर के अध्यक्ष सुनील चौधरी फिर जनहित की मांग को लेकर फील्ड में उतर गये हैं। गुरुवार को मंच ने सुनील चौधरी की अगुवाई मे एसडीएम पांवटा साहिब से मुलाकात कर पांवटा साहिब से भंगानी साहिब, किल्लोड, खोदरी माजरी तक हिमाचल पथ परिवहन निगम कि बस को चलाने की मांग की। इस बाबत एसडीएम विवेक महाजन को मंच ने एक ज्ञापन भी सौंपा। बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर ने एसडीएम विवेक महाजन को सौंपा ज्ञापन में कहा है कि पांवटा साहिब बस अड्डे से आए दिन सरकारी बसें अलग अलग स्थानों पर सरकारी बस सेवा के माध्यम से सवारियों को ले जाने और लाने का काम कर रही है। लेकिन पांवटा साहिब से किल्लोड रुट पर कोई भी सरकारी बस सेवा नहीं है। जिसके चलते खोंडोवाला, मानपुर देवड़ा, सिंघपुरा, भंगानी, मेहरुवाला, माजरी तथा किल्लोड सहित एक दर्जन से भी अधिक गांव के लोगों को महंगा व मनमाना

किराया देकर निजी बसों में सफर करना पड़ रहा है। सरकारी संस्थाओं में जैसे स्कूल, कॉलेज, आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकारी बस में फ्री बस का लाभ नहीं मिल पा रहा है। परिवहन विभाग के द्वारा प्रतिदिन सफर करने वाले व्यक्तियों को स्मार्ट कार्ड, ग्रीन कार्ड तथा यलो कार्ड की सुविधा भी तभी मिल पाएगी जब इस क्षेत्र में कोई सरकारी बस सेवा शुरू होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित, पैरालाइसिस व टीवी आदि गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, रक्षाबंधन और करवाचौथ के व्रत के दिन महिलाओं को मिलने वाली निशुल्क सुविधाएं से वंचित है। उन्होंने एसडीएम से मांग की है इस रूट पर बंद सरकारी बस को फिर बहाल किया जाए ताकि बुजुर्ग, महिलाओं, युवा नौजवान छात्र-छात्राओं सहित सभी निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा मिल सके। साथ ही उन्होंने पांवटा साहिब सब डिपु में सुविधाओं को लेकर भी मांग की। इस दौरान उनके साथ मंच के अन्य पदाधिकारी धर्मपाल, प्रदीप, साहिल, अनिल कुमार व रणदीप आदि भी मौजूद रहे।

2- खोदरी माजरी से आंजभोज के लिए  27 करोड़ रुपए की पेयजल योजना: ऊर्जा मंत्री

हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुउद्देशीय परीयोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपए से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा जिसका कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा। वह नघेता में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 27 करोड़ रुपए से बनने वाली खोदरी माजरी से आंज भोज क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का निमार्ण कार्य जल्दी आरंभ कर दिया जाएगा जिससे इस क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी। ऊर्जा मंत्री ने आज जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर, नघेता व किल्लोड में 15-15 लाख रुपए से नव

निर्मित अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान बनौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बनौर स्कूल में कामर्स की कक्षाओं को भी शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बनौर के पुराने पुल को शीघ्र ही बदल दिया जाएगा तथा आंज भोज क्षेत्र के लिए बन रहे 33केवी सबस्टेशन का कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, अब उपभोक्ता अपना बिजली का बिल भी स्वयं ही तैयार करेंगे जिसके लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर उन्हें स्वयं अपने बिजली का बिल तैयार करने व ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल जमा करने के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने नघेता में बने स्कूल के कमरों का उद्घाटन किया तथा पाठशाला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि

शिरकत की। उन्होंने नघेता में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक व व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है ताकि युवाओं की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपए से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा जिसका कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने किल्लोड में बने स्कूल के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन किया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

3- मिश्रवाला में आगजनी में घर का सामान जला, पवित्र कुरान शरीफ को आंच नहीं।

विकास खंड पांवटा साहिब के मिश्रवाला में एक घर मे बीती रात अचानक आग लग गई। घर मे रखा लगभग सारा सामान राख हो गया लेकिन बड़ी बात ये रही कि इस दौरान घर में मौजूद पवित्र कुरान शरीफ को आंच तक नहीं आई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात करीब डेढ़ बजे के करीब यहां मिश्रवाला निवासी वाजिद अली के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते मौके पर आस पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचित किया। लेकिन इससे पहले की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाती घर का

समान जल कर स्वाह हो गया। हांलाकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। घर के सभी लोगों को ग्रामीणों को मदद से सुरक्षित निकाल कर, जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया। वाजिद अली ने बताया कि बेशक आग में सब कुछ जल गया लेकिन आग पवित्र कुरान शरीफ का कुछ नही बिगड़ पाई। वे इसे अल्लाह का चमत्कार बता रहे हैं। यहां मौके पर पहुंचे युवा नेता और पूर्व बीडीसी सदस्य परविंदर सिंह बिट्टू ने बताया कि घर में सारा समान जल जाने के बाद पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ का आग में सुरक्षित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। उन्होंने बताया कि आगजानी में घर का सारा समान जल कर स्वाह हो गया। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

4- दिल्ली गेट से गोबिन्दगढ़ मोहल्ला मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही 22 फरवरी तक बन्द।

जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के उद्देशय से किए जा रहे आवश्यक मुरम्मत कार्य को पूर्ण करने के लिए नाहन शहर में वाहनों की आवाजाही के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार पांवटा साहिब व कालाअंब मार्ग से दिल्ली गेट व शिमला के

लिए सभी प्रकार के भारी व हल्के वाहनों की आवाजाही बस्ती चौक, बस स्टैंड, पक्का टैंक, गुन्नूघाट मार्ग से होगी। इसी प्रकार, शिमला मार्ग की तरफ से आने वाले भारी वाहन गुन्नूघाट, पक्का टैंक, बस स्टैड, बस्ती चौक, कालाअंब, पांवटा साहिब मार्ग की तरफ से आएंगे जबकि शिमला मार्ग की तरफ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली गेट से गोबिन्दगढ़ मोहल्ला, बस्ती चौक, पांवटा साहिब व कालाअंब मार्ग पर चल सकेंगे।

5- पांवटा की इन पंचायतों में बताई कल्याण बोर्ड की योजनाएँ।

जिला सिरमौर के विकास खण्ड पावटा के ग्राम पंचायत ब्यास ओर ग्राम पंचायत जमनीवाला में हिमाचल प्रदेश भवन एव अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड का एक दिवसीय कार्यशाला का  आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में ग्रामीणों ने काफी संख्या में भाग लिया। ब्यास पंचायत की एक दिवसीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि विकास खण्ड अधिकारी रवि जोशी रहे। उन्होंने अपने वकतव्य में लोगों को हिमाचल सरकार कल्याण बोर्ड की

सभी योजनाओं को आसान भाषा मे लोगो के सामने रखा। लोगो ने योजनाओं को गंभीरता से सुना और अपनी प्रति पुष्टि दी। विकास खण्ड अधिकारी ने इस योजना का लाभ उठाने की प्रक्रिया को भी ग्रामीणों को बताया ताकि वे सभी मजदूर ग्रामीण इस योजना का लाभ उठा सके। असॉर्ड NGO निदेशक प्रवेश शर्मा और  और उनकी टीम ने भी लोगों को जागरूक किया किया। कार्यशाला में  BDO रवि जोशी, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान अनिल कुमार, सचिव रीता गुप्ता, GRS राकेश कुमार, BDC मेंबर शशिबाला, वार्ड मैंबर विद्या देवी, आशा देवी, शिवानी, राणो देवी, सतीश, रणदीव आदि मौजूद रहे।

6- कबाड़ियों द्वारा ट्रैक्टर को बना दिये ट्रक, प्रशासन करें कार्रवाई: बिलिंग

भारत में ट्रैक्टर को किसान की खेती का बड़ा साधन है। ट्रैक्टर खेतों में खेती व खेत में से फसल को मंडी तक लेकर जाने का किसान का साधन है। लेकिन पांवटा साहिब में कबाड़ियों द्वारा ट्रैक्टर को ट्रक बना दिया गया है। भारतीय किसान युनियन पांवटा साहिब के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह बिलिंग ने

जारी प्रेस बयान में कहा कि हर रोज़ पांवटा साहिब से 10 से 20 ट्रैक्टर बड़ी बड़ी ट्रालियों में कबाड़ के नाम पर ट्रैक्टर माल लेकर बाहरी राज्य में जा रहे है। लेकिन प्रशासन (RTO) और STOU ट्रक युनियन सब शान्त बैठे है। इन ट्रैक्टरों से युनियन के काम पर भी बहुत फ़र्क़ पड़ रहा है। उन्होंने आरटीओ सिरमौर से मांग की है कि इस प्रकार के ट्रेक्टरों पर रोक लगाई और इनके संचालकों पर कारवाई की जायें।


(हिमाचल)

1- वेतनमान विसंगति- राइडर हटाने की मांग लेकर सचिवालय पंहुचे सैंकड़ों कर्मचारी।

6ठे वेतन आयोग के लागू होने के बाद राइडर में फंसे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। वेतनमान में विसंगतियों को खत्म करने की कर्मचारी मांग कर रहे हैं। इसी संदर्भ में अलग अलग विभागों के सैंकड़ों कर्मचारियों ने सचिवालय पहुंच कर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से राइडर हटाने को लेकर मांग की है और 28 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। कर्मचारियों का कहना है कि नियमित होने के बाद उनको बड़ा हुआ पे स्केल मिलता है लेकिन नए वेतनमान में

इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे कर्मचारियों को 10 हजार से लेकर 15 हजार तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 15  प्रतिशत के तीसरे विकल्प में यह नुकसान और अधिक बढ़ गया है, इसलिए सरकार 15 हजार कर्मचारियों के इस मसले को हल करने का काम करें। प्रभावित कर्मचारियों में जेओए आईटी, क्लर्क, फारेस्ट गार्ड और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने कर्मचारियों की समस्या को सुना और आशवस्त किया कि यह समस्या जल्द दूर होगी। उनकी टीम इस दिक्कत पर पहले से ही काम पर जुटी हुई है। कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी मिलेगी। 

2- कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में ही होंगे चुनाव: दीपा दास

कांगेस के पार्टी सदस्यता अभियान की पीआरओ दीपा दास मुंशी ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर हैं और उनकी अध्यक्षता में चुनाव होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला विधायक दल करता है तथा हाईकमान ही इस पर समय आने पर फैसला लेगा। उन्होंने हमीरपुर में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि सपने देखना सबका अधिकार होता है लेकिन सपने सबके पूरे नहीं होते है। इसलिए कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के सपने देखने का सबको अधिकार है और ये भी सच है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस का ही बनेगा। स्थानीय सर्किट हाऊस में जिला कांग्रेस के सदस्यता अभियान की बैठक लेने के उपरांत दीपादास मुंशी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के साथ संयुक्त प्रैसवार्ता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान बहुत लेट हो गया है तथा ये 2 साल पहले पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन कोरोना के चलते यह समय पर नहीं हो पाया, जिसके चलते

वे स्वयं हर जिला में जाकर सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठकें करके इसे गति प्रदान करने की कोशिश कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस के सदस्यता अभियान को डिजिटल व साइंटफिक तरीके से करवाया जा रहा है ताकि फर्जी सदस्यता न हो सके। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान पूरा किया जाएगा, फिर उसके बाद आगे की योजना बनेगी। उन्होंने कहा कि वे सिरमौर, सोलन व हमीरपुर के बाद ऊना में कांग्रेस के सदस्यता अभियान की फीडबैक लेंगी, फिर उसके बाद अन्य जिलों में भी जाएंगी। 

3- उपचुनावों की हार के बाद मुख्यमंत्री हैं डरे हुए: राठौर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उप चुनावों की हार के बाद बहुत डरे हुए है और अब चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री हर प्रकार की घोषणाएं बिना बजट के कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में कई गई घोषणाएं कभी पूरी नही होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश पर 70 हजार करोड़ रुपए का कर्जा हो गया है ऐसे में मुख्यमंत्री घोषणाओं पर घोषणाएं इसलिए कर रहे हैं कि जिस प्रकार उपचुनावों में भाजपा को हिमाचल में करारी हार मिली है उसी प्रकार आगामी

विस चुनावों में भी भाजपा को हार मिलना तय है। इसके लिए प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि गत दिवस चंडीगढ़ में कांग्रेस के बड़े नेताओं की प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से बैठक हुई। जिसमें आगामी नगर निगम शिमला के चुनावों के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए शिमला नगर निगम चुनाव जीतना बहुत महत्वपूर्ण है तथा इसकी तैयारियां में कांग्रेस जुट गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश के 22 विस क्षेत्रों में पिछले 30-35 वर्षो से लगातार हार रही है और अब कांग्रेस उक्त विस क्षेत्रों पर भी बहुत ज्यादा फोकस कर रही है तथा इनमे भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

4- धर्मशाला में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर यह रही तीव्रता...

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में गुरूवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई जोकि जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 9

किलामीटर दूर उपरली खड्डबाई नामक स्थान था। मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार शाम करीब 6 बजकर 4 मिनट और 28 सैकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुक्सान की कोई सूचना नहीं मिली है। गोर हो कि इससे पहले भी प्रदेश के चम्बा व किन्नौर जिलों में भूकंप आ चुका है।

5- हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ बैठक कर बनाई वार्षिक प्रांत योजना।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा प्रान्त योजना बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में किया गया। इस वार्षिक प्रान्त योजना बैठक की अध्यक्षता प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार ने की। प्रान्त महामंत्री डॉ माम राज पुंडीर ने सभी का स्वागत किया। जिला जिला अध्यक्ष हमीरपुर नरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का टोपी पहना कर स्वागत किया। योजना बैठक का शुभारंभ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव माध्यमिक संवर्ग पवन मिश्रा ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने प्रांत योजना बैठक में पधारे हुए सभी प्रांत स्तरीय जिला स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से छात्र हित में शिक्षा शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज इस अवधारणा के अनुरूप कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षकों के सभी प्रकार की समस्याओं को हल करने में तभी संभव होता है जब पाठशाला के हर अध्यापक तक संगठन की पहुंच हो। उन्होंने कहा कि "मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ" अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा तैयार किया गया एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी कार्यकर्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से इस कार्य की अवधारणा को अपनी पाठशाला में उतारेंगे और बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना का समावेश करने में अपना कर्तव्य निभाएंगे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की संपूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी सभी जिलों के प्रधान महासचिव कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत

मीडिया प्रमुख शशि शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक प्रांत योजना का प्रारूप समस्त जिलों की कार्यकारिणी के समक्ष प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद ने प्रस्तुत किया। वर्षभर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत नव वर्ष शुभेच्छा कार्यक्रम 2 अप्रैल, 1 मई से 31 मई तक सभी पाठशालाओं में विशेष सदस्यता अभियान 18, 19 और 20 मई को सदस्यता अभियान शुरु होगा। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी विभागों के अभ्यास वर्ग विभाग शिमला का 23 और 24 अप्रैल को, विभाग सोलन का कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग 7 8 मई को ,मंडी विभाग का 28-29 मई को विभाग हमीरपुर का 13, 14 जून को और कांगड़ा विभाग का 11, 12 जून को आयोजित किया जाएगा। राज्य कार्यकारिणी की बैठक 25-26 जून को और गुरु बंधन के कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा के आसपास होंगे। 10 और 11 सितंबर को राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी 12 से 25 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ कर्तव्य बोध कार्यक्रम आयोजित करेगा।

6- हिमाचल- खेतों और बगीचों में ड्रोन करेंगे खाद और दवाओं का स्प्रे।

हिमाचल प्रदेश के खेतों और बगीचों में जल्द ही ड्रोन खाद और दवाओं का स्प्रे करते नजर आएंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने ड्रोन की खरीद और किराये पर सुविधा देने के लिए नौ कंपनियों का चयन किया है। कोई भी विभाग या व्यक्ति शुल्क चुका कर यह सेवा ले सकेगा। ड्रोन को कृषि, बागवानी, मेलों, दवाइयां पहुंचाने, सुरक्षा दृष्टि के साथ अन्य आयोजनों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। सुविधा लेने के लिए आईटी विभाग से संपर्क करना होगा। विभाग की ओर से चयनित कंपनियों की सेवा लेने के लिए दाम तय किए गए हैं। दाम चुकाने के बाद इसकी सुविधा ले सकेंगे। विभाग के माध्यम से ड्रोन की खरीद भी की जा सकेगी। भारत सरकार ने इस बार आम बजट में फसलों पर दवा स्प्रे करने के लिए भी ड्रोन के इस्तेमाल की बात कही है। इसी कड़ी में हिमाचल सरकार ने भी ड्रोन से स्प्रे करने का फैसला लिया है। उधर, भारत सरकार ने विदेशों से ड्रोन आयात करने पर

रोक लगा दी है। हालांकि ड्रोन बनाने के लिए उपयोग होने वाले पुर्जे मंगाए जा सकते हैं। इससे ड्रोन कंपनियां उत्साहित हैं। आईटी विभाग की चयन प्रक्रिया में भी कई कंपनियों ने भाग लिया। पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद विभाग ने नौ कंपनियों का चयन किया है। देश के कुछ राज्यों में ड्रोन की मदद से किसान-बागवान स्प्रे कर रहे हैं। इन राज्यों में इसका ट्रायल सफल होने के बाद प्रदेश में इसकी शुरुआत करने की तैयारी है। तमिलनाडु और तेलंगाना में भी इसका ट्रायल हुआ है। वहीं, प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिले के शाहपुर आईटीआई में ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल खोलने का फैसला लिया है। कैबिनेट ने बीते वर्ष इसकी मंजूरी दे दी है। शाहपुर आईटीआई में शुरू होने वाले ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल में दसवीं पास कोई भी व्यक्ति सात दिनों के कोर्स के लिए प्रवेश ले सकेगा।

7- पैसों का लालच देकर 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार।

हिमाचल प्रदेश में हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में पैसों का लालच देकर 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किए जाने का एक युवक पर आरोप लगा है। यहां 27 वर्षीय एक युवक द्वारा 4 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भौर में रहने वाली एक महिला ने सुंदरनगर पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह पति के साथ रहती है

और ईंट भट्टे पर मजदूरी करती है। बुधवार शाम को उसका पति सब्जी लाने कनैड़ बाजार गया था और वह ईंट के भट्टे में कार्य करने गई थी। उसी समय ईंट के भट्टे में कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के एक 27 वर्षीय युवक ने बेटी को पैसे का लालच देकर रिहायशी ढारा में ले गया और उसके साथ गंदा काम किया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

8- पर्यटकों के लिए खुली लाहौल घाटी, ये लगाई कंडीशन...

हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी के पर्यटन स्थल जिस्पा और दारचा को करीब तीन महीने बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पर्यटक बिना होम स्टे-होटल बुकिंग के भी घाटी में आ सकेंगे। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में पार्किंग की व्यवस्था होने तक फिलहाल फोर बाई फोर वाहनों को ही आने की अनुमति होगी। जिला प्रशासन अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के समीप बर्फ हटाकर पार्किंग की व्यवस्था बनाने में जुटा है। मनाली से केलांग और दारचा की तरफ फिलहाल फोर बाई फोर वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। एसडीएम केलांग एवं जिला पर्यटन अधिकारी प्रिया नागटा ने इस

संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है। बर्फबारी के कारण दिसंबर 2021 से पर्यटकों के लाहौल आने पर रोक लगाई गई थी। सड़कों पर फिसलन के अंदेशे के चलते सैलानियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया था। अब मौसम खुलने और सड़कों पर बर्फ पिघलने से लाहौल-स्पीति प्रशासन ने करीब तीन महीने बाद पर्यटकों के लिए घाटी को खोल दिया है। पहले लाहौल आने के लिए फोर बाई फोर वाहनों के साथ होम स्टे और होटल बुकिंग की शर्त अनिवार्य थी, लेकिन अब यह शर्त हटा दी गई है। केलांग, जिस्पा और दारचा तक आने के लिए फोर बाई फोर वाहनों की शर्त जारी है। सैलानियों के लिए लाहौल को खोल देने से पर्यटक धीरे-धीरे घाटी का रुख कर रहे हैं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-