मौसम अपडेट: आने वाले दिनों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज ddnewsportal.com
मौसम अपडेट: आने वाले दिनों में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
जानिये, कौन से जिलों में दो दिन बर्फबारी के हैं आसार, यहां धुंध का येलो अलर्ट...
हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन मौसम बिगड़ने के आसार है। राज्य के उच्च पर्वतीय जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित मंडी, कुल्लू और चंबा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार और शनिवार को बर्फबारी की संभावना हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आ रहे इस बदलाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने का मौसम विभाग का पूर्वानुमान है।
वहीं, प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 7 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहने की संभावना है। गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। उधर, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा व हमीरपुर जिले के कई भागों में 3 दिसंबर तक धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग द्वारा जारी हुआ है। ऐसे में वाहन चलाते सभय सावधानी की अपील की गई है।