हिमाचल- यूजीसी पे-स्केल पर हो सकता है बड़ा निर्णय ddnewsportal.com

हिमाचल- यूजीसी पे-स्केल पर हो सकता है बड़ा निर्णय ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

हिमाचल- यूजीसी पे-स्केल पर हो सकता है बड़ा निर्णय 

कैबिनेट की बैठक आज, 4 हजार पैरा वर्कर्स के पद भरने को भी मंजूरी के आसार, इन एजेंडों पर भी चर्चा...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज (शनिवार) होने वाली कैबिनेट की बैठक में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एवं काॅलेजों के शिक्षकों को यूजीसी पे-स्केल देने पर भी मंत्रिमंडल में चर्चा होने की संभावना है। पिछली बैठक में इस संदर्भ में विभागीय स्तर पर पूरा अध्ययन करने के निर्देश दिए गए थे। मौजूदा समय में लगातार शिक्षक यूजीसी पे-स्केल की मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में पैरा वर्कर पॉलिसी के तहत जल शक्ति विभाग में 4000 पैरा वर्करों के पद भरने को अनुमति मिल सकती है। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मामले को मंत्रिमंडल में ले जाने की बात कही है। ऐसे में यदि

विभागीय स्तर पर इससे संबंधित सभी औपचारिकताओं को अंतिम रूप दिया जाता है तो इसे स्वीकृति प्रदान किए जाने की संभावना है। इसी तरह कर्मचारियों से जुड़े अन्य मामलों को वित्त एवं संबंधित विभाग से अध्ययन करने को कहा गया था। यानी कर्मचारियों से जुड़े कई अन्य मसले भी बैठक में चर्चा के लिए आ सकते हैं। साथ ही कॉर्पाेरेट सैक्टर पैंशन सहित न्यायालय में विचाराधीन अन्य मामलों का निपटारा करने में भी सरकार जुटी हुई है। ऐसे में यदि मामलों को सुलझा लिया जाता है तो इस पर मंत्रिमंडल में मोहर लग सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से हाल ही में की गईं घोषणाओं और बजट में किए गए वायदों पर स्वीकृति प्रदान किए जाने की पूरी संभावना है। मंत्रिमंडल की पिछली बैठकों में चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री की तरफ से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दौरे के दौरान की गईं ऐसी घोषणाओं पर मुहर लग चुकी है।