पांवटा साहिब में डीसी के आदेशों को ठेंगा- चौहान ddnewsportal.com

पांवटा साहिब में डीसी के आदेशों को ठेंगा- चौहान ddnewsportal.com
फाइल फोटो: प्रदीप चौहान, मजदूर नेता सिरमौर।

पांवटा साहिब में डीसी के आदेशों को ठेंगा 

मजदूर नेता प्रदीप चौहान का आरोप; टिप्पर चालक नियमों की सरेआम उड़ा रहे धज्जियां, पढें क्या है पूरा मामला...

पांवटा साहिब में टिप्पर चालकों का आतंक किसी से छुपा नहीं है। टिप्पर चालक चंद सिक्कों के लालच में प्रशासन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह बात मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि डीसी सिरमौर के आदेशों की टिप्पर चालक सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। रात के समय टिप्परों की आवाजाही का समय निर्धारित

किया गया है। उसके बावजूद भी ओवरलोड़ टिप्पर दिनदहाड़े पुरुवाला थाना और वन विभाग के कार्यालय से क्रॉस हो रहे हैं। ऐसे में विभाग की कार्यवाही पर भी शक हो रहा है कि क्यों विभाग सब कुछ देख कर अनदेखा कर रहा है। मजदूर नेता ने कहा कि यमुना नदी और गिरी नदी में जमकर अवैध खनन हो रहा है। राजस्व विभाग को यहां पर लाखों का चूना लगाया जा रहा है। उसके बावजूद टिप्पर चालक भी प्रशासन के नियमों को सरेआम ठेंगा दिखा रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी लापरवाही तो पुलिस प्रशासन और वन विभाग की नजर आ रही है जो सब कुछ देखने के बावजूद भी चुपचाप बैठे हैं। मजदूर नेता ने

मीडिया के माध्यम से DC sirmour से गुहार लगाई है कि दफ्तरों में आराम फरमा रहे विभाग के कर्मचारी तुरंत आदेश दिए जाएं ताकि समय रहते टिप्पर चालको पर नकेल कसी जाए ताकि दिन के समय एक्सीडेंट की वारदातों पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि इन बेलगाम टिप्पर चालकों की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और स्थानीय लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसे में फिर इन टिप्पर चालकों की वजह से लोगों के ऊपर फिर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है। इसलिए प्रशासन को इन टर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।