बेरोजगारों की भीड़....... 24 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
बेरोजगारों की भीड़.......
24 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
माफी मांगे अग्निहोत्री वरना: पठानिया
HP में चलेगा किसानों का अभियान: टिकैत
बी-फार्मेसी परीक्षा की डेटशीट जारी
पत्नी को चांद पर खरीदी जमीन
दो किलोमीटर का सफर डेढ़ घंटे में
मां शूलिनी मेले का आगाज
ऊर्जा मंत्री की दिखी जमीनी ताकत
भाकियू का अग्निपथ योजना का विरोध
सिरमौर में "से नो टू ड्रग्स" अभियान
सिरमौर: किसानों से लाखों की ठगी
मनाली: पति-पत्नी और वो हत्याकांड
बारातियों की बस दुर्घटना में 14 घायल
हिमाचल में बारिश इस दिन से
सिरमौर में आज 02 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- त्रिदेव सम्मेलन- पांवटा साहिब ने दिखाई अपनी जमीनी ताकत, 17 मंडलों में से सर्वाधिक 98% उपस्थिति।
सोलन जिला के पुलिस मैदान में गत दिवस आयोजित शिमला संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन में पांवटा साहिब भाजपा मंडल ने अपनी ताकत दिखाई है। यहां से सम्मेलन में ग्राम केंद्र प्रमुख और त्रिदेव ने 98 फीसदी उपस्थिति दर्ज करवाई जो 17 मंडलों में से सबसे अधिक रही। वहीं जुब्बल कोटखाई से सबसे कम 36 फीसदी और शिलाई मंडल से 50 परसैंट प्रेजेंस रही। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सम्मेलन में 17 मंडल के 6649 ग्राम केंद्र प्रमुख और त्रिदेव मे से 4355 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कारवाई जो कुल 66% है। इसमे ग्राम केंद्र प्रमुख की उपस्थिति 399/572 तथा त्रिदेव 3957/6087 उपस्थित हुए। इसमे सबसे अधिक मौजूदगी पांवटा साहिब मंडल की रही। पांवटा साहिब के 103 बूथ से 309 त्रिदेव में से 300 सम्मेलन में पंहुचे। साथ ही ग्राम केंद्र प्रमुख की उपस्थिति 22/29 रही। दूसरे स्थान पर नाहन मंडल से 91 फीसदी उपस्थिति रही। तीसरे नंबर पर सर्वाधिक मौजूदगी में 85%
उपस्थिति के साथ दून मंडल रहा। ऐसे में एक बार फिर से पांवटा साहिब भाजपा मंडल और उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने साबित कर दिया है कि वह जमीनी स्तर पर कितनी मेहनत करते हैं और पार्टी व संगठन के आधार से जुड़े हुए है। जानकारों की माने तो सुखराम चौधरी जमीन से जुड़े नेता है। वह हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता का ख्याल रखते हैं और यही उनकी बड़ी ताकत है। जिससे विरोधी हमेशा पस्त होते हैं। साथ ही मंडल की सक्रियता उनके कार्य और आसान कर रही है। वहीं यदि सम्मेलन में सबसे कम मौजूदगी की बात करें तो जुब्बल कोटखाई, जहां बीते विस उपचुनाव में बगावत नजर आई थी, से मात्र 36 फीसदी उपस्थिति रही। शिलाई विधानसभा से भी मात्र 50 फीसदी उपस्थिति संगठन की मजबूती पर कहीं न कहीं सवाल खड़े कर रहा है।
2- सिरमौर में "से नो टू ड्रग्स" पर विशेष अभियान।
जिला सिरमौर में नशा निवारण को लेकर 26 जून से 29 अगस्त, 2022 तक ‘‘से नो टू ड्रग्स’’ थीम पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी आज उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 26 जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से प्रातः 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। जिसका प्रसारण वर्चुअल माध्यम से जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जून को सुबह 6 बजे ‘‘से टू नो ड्रग्स’’ कैंपेन के अंतर्गत नाहन के चौगान मैदान में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मैराथन में भाग लेने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार 24 व 25 जून, 2022 को 1077 पर फोन कर पंजीकरण कर सकेंगे इसके अतिरिक्त सुबह 6 बजे चौगान मैदान में भी पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध होगी। उपायुक्त ने सभी शहर वासियों से अनुरोध किया है कि वह बड़ी संख्या में आकर इस मैराथन में भाग ले ताकि लोगों को नशा निवारण के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होेंने बताया कि इस अभियान के दौरान जिला की सभी पंचायतों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों में निबंध लेखन, नारा लेखन, पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी पंचायतों में 26 जून से लेकर 3 जुलाई 2022 तक कबड्डी वॉलीबॉल एथलेटिक्स खो खो वर रस्साकसी प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे। ग्राम स्तर पर विजेता टीमों को पुरस्कार दिए जाएंगे जबकि इन विजेता टीमों को 23 जुलाई से 13 अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमों को 25 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित होने वाले जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसी प्रकार स्कूलों में नारा लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा और ब्लॉक स्तर पर विजेता बच्चों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उपायुक्त ने बताया कि सभी विजेता बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स नारा लेखन, पोस्टर आदि को 15 अगस्त को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सभी पंचायतों में 26 से 28 जुलाई, 2022 तक भांग उखाड़ो अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत सभी सरकारी भवनों कार्यालयों के आसपास के क्षेत्रों को साफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 जून से लेकर 2 जुलाई तक पुलिस अधिकारी स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को नशा निवारण के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला के सभी 7 ब्लॉकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा निवारण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से 14 अगस्त को नाहन के एसएफडीए हॉल में नशा निवारण पर कवि सम्मेलन भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि पंचायतों में आयोजित होने वाली सभी खेलकूद
प्रतियोगिताओं में स्थानीय स्कूल की ओर खेल से संबंधित सामान उपलब्ध करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में 3 जुलाई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें नशा निवारण पर विशेष चर्चा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वह नशा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए ड्रग फ्री ऐप व 1908 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा को नाहन व पावंटा साहिब शहर के आसपास के क्षेत्रों सहित स्कूलों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्य सचिव सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान नवीन्द्र सिंह ने नशा निषेध दिवस 2022 का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, सहायक आयुक्त घनश्याम दास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पठानिया, जिला खेल युवा सेवाएं अधिकारी संजय शुक्ला, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, जिला पंचायत अधिकारी अंकित डोगरा, उप निदेशक उच्च शिक्षा करमचंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
3- भाकियू ने किया अग्निपथ योजना का विरोध, तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन।
भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश ने सरकार द्वारा बनाई गई अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए तहसीलदार पांवटा साहिब के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। यूनियन का कहना है कि केंद्र सरकार भारतीय सेना में भर्ती की पुरानी पद्धति को खत्म कर “अग्निपथ” नामक एक नई योजना लाई है। इस नई योजना के के तहत सेना की भर्ती में कई बड़े और दूरगामी बदलाव एक साथ किए गए हैं। सेना में जवानों की पक्की नौकरी में सीधी भर्ती बंद कर दी गई है। थल सेना और वायु सेना में जो पक्की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी (जिसमें फाइनल टेस्ट या नियुक्ति पत्र जारी करने बाकी थे) उसे भी रद्द कर दिया गया है। अब से सेना में भर्ती सिर्फ 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट की नौकरी के जरिए होगी। अग्निवीर नामक इन अस्थाई कर्मचारियों को न तो कोई रैंक दिया जाएगा न ही 4 साल के बाद कोई ग्रेच्युटी या पेंशन। चार साल की सेवा समाप्त होने के बाद इनमें से एक चौथाई या उससे भी कम को ही सेना में पक्की नौकरी दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों से इस योजना को लेकर हुई राष्ट्रव्यापी चर्चा से यह स्पष्ट हो गया है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा को बहुत बड़ा धक्का है। अगर यह योजना अपने वर्तमान स्वरूप में लागू होती है तो आने वाले 15 वर्षों में हमारे सैन्य बलों की संख्या आधी या उससे भी कम रह जाएगी। यह सोचना भी हास्यास्पद है कि 4 साल की अवधि में अग्निवीर वह तकनीकी दक्षता और संस्कार हासिल कर पाएंगे जिसके आधार पर वह देश की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगा सकेंगे। रेजिमेंट की सामाजिक बुनावट को रातों-रात बदलने से सेना के मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा। यह अफसोस की बात है कि सरकार
ऐसे बदलाव उस समय ला रही है जबकि पिछले कुछ वर्षों में पड़ोसी देशों की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा गहरा हुआ है। इस अवसर पर जसविंदर सिंह बिलिंग ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब, चरणजीत सिंह जैलदार राज्य-उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब, गुरजीत सिंह नंबरदार राज्य जनरल सैक्टरी भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश, परमजीत सिंह बंगा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सिरमौर, अर्जुन सिंह बनवैत अध्यक्ष यूथ विंग भारतीय किसान यूनियन पोंटा साहब, गुरनाम सिंह गामा उपाध्यक्ष यूथ विंग भारतीय किसान यूनियन, सरदार भूपेंद्र सिंह संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब, सरदार हरबंस सिंह सूरजपुर, जगजीत सिंह फौजी, गुरसेवक सिंह बहराल, अमरजीत सिंह बहराल, अंकित सिंह, प्रीत मोहन सिंह, हरजीत सिंह फौजी, गुरदीप सिंह फौजी परमजीत सिंह मानक आदि दर्जनों किसान और युवक मौजूद रहे।
4- नाहन में पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन।
प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज नाहन के चौगान मैदान में पुलिस विभाग की ओर से नशा मुक्त सिरमौर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल ने भाग लिया। जागरूकता कार्यक्रम में नाहन शहर के स्कूली बच्चों ने भाग लेते हुए लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए चौगान मैदान से नाहन शहर के विभिन्न हिस्सो तक रैली निकाली। रैली के उपरांत पुलिस अधीक्षक सिरमौर उमापति जमवाल ने स्कूली बच्चों को
संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है उन्होंने कहा कि यदि आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जाए तो इसका सार्थक परिणाम आ सकता है। बच्चों को नशे से शारीरिक नुकसान, गलत संगति व दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हर बच्चे के परिवार का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चे को समय-समय पर काउंसलिंग करते रहें और बच्चों की बदलती आदतों का ध्यान रखें। उन्होंने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाले अपराधों के संबंध में भी अवगत कराया और नशा मुक्त समाज के लिए संकल्पित भी किया।
5- सिरमौर में किसानों से लाखों का लहसुन खरीद रफू चक्कर हुआ आरोपी।
हर साल जिला सिरमौर सहित हिमाचल प्रदेश में किसानों से ठगी के मामले सामने आते हैं। आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से भोले-भाले किसानों को अपने चंगुल में फंसा कर उनकी फसल लूटकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं और पीछे किसान हाथ मलते रह जाते हैं। इस साल सामने आए ताजा मामले में जिला सिरमौर के पच्छाद में किसानों से लाखों रुपए की ठगी की है। क्षेत्र के 8 के करीब पीड़ित किसानों ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में किसानों से यह ठगी का मामला 60 से 90 लाख से अधिक हो सकता है। हालांकि यह
जांच के बाद सामने होगा कि कितने किसान क्षेत्र में और हैं जिनसे आरोपी द्वारा ठगी की गई है व उनकी खून पसीने की मेहनत को लेकर फरार हुआ है। उधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि पुलिस थाना पच्छाद में करीब 8 किसानों ने शिकायत की है कि उनकी लहसुन की फसल एक व्यक्ति द्वारा खरीदी गई और खरीदी की फसल की राशि जल्द ही देने को कहा गया। लेकिन बाद में आरोपी रफूचक्कर हो गया। किसान आरोपी की तलाश कर रहे हैं लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने किसानों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।
गोर हो कि बाहरी क्षेत्रों के कुछ शातिरों की गिद्ध की तरह भोले भाले किसानों पर नजर रहती है। पिछले कुछ दशकों से जिला सिरमौर नकदी फसलों के मामले में उभर कर सामने आया है। जब से जिला में सड़कों का जाल बिछा है उसके बाद जिला की फसलें मंडी में पहुंचने लगी है। ऐसे में बाहरी क्षेत्रों के कुछ शातिर लोगों की गिद्ध नजर जिला के किसानों की नकदी फसलों पर रहती है और वह किसी न किसी तरीके से इन फसलों को हड़पने की फिराक में रहते हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब जिला के भोले भाले किसानों को फसल के मोटे दाम देने का लालच देकर जाल में फंसाया जाता है और बाद में आरोपी माल लपेटकर मौके से फरार हो जाते हैं।
(हिमाचल)
1- माफी मांगे अग्निहोत्री वरना कोर्ट जाने के विकल्प खुले: पठानिया
हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर की गई टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगें। अन्यथा इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोर्ट जाने के विकल्प खुले हैं। शिमला में प्रेस सम्मेलन में वन मंत्री
ने कहा कि सत्ता पक्ष ने चूडियां नहीं पहनी हैं और वह भी जवाब देना जानते हैं। नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बने तो इसमें भाजपा का क्या दोष है। उन्होंने कहा कि हेलिकाॅप्टर मे सहेली का क्या अर्थ है। मुकेश अग्निहोत्री अनाप शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं जिसके लिए उन्हे बिना शर्त तुरंत मांगनी चाहिए।
2- बेरोजगारों की उमड़ी भीड़, कम पड़ गये रजिस्ट्रेशन काऊंटर।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू दशहरा मैदान में शुक्रवार को राज्य स्तरीय रोजगार मेले में नौकरी पाने के लिए बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में पंजीकरण काउंटर कम पड़ गए। घंटों इंतजार के बाद भी जब पंजीकरण नहीं हुआ तो कई युवा वापस हो गए। एक युवा के पंजीकरण में करीब पांच मिनट का समय लग रहा था। मेले में 786 युवाओं को मौके पर नौकरी मिली। लक्ष्य 6,000 पदों को भरने का था। 1,400 का ही पंजीकरण हो पाया। हालांकि, पंजीकरण के लिए भीड़ काफी थी। युवा लंबे समय तक लाइनों में लगे रहे। काफी समय बाद भी नंबर नहीं आने पर कई लौट गए। ऐसे में 5,214 पद खाली रह गए। महज तीन काउंटरों पर पंजीकरण हो रहा था। पंजीकरण के बाद युवाओं के साक्षात्कार हुए और मौके पर कॉल लेटर भी जारी किए गए। मेले का शुभारंभ बंजार विस क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया। मेले में कुल्लू समेत मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जिलों के युवाओं ने भाग लिया। कुल्लू-मंडी जिले के युवा ज्यादा संख्या में पहुंचे। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि अब तक प्रदेश में इस तरह के 25 रोजगार मेले करवाए जा चुके हैं। लगभग 18 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया। श्रम और रोजगार विभाग के उपनिदेशक राजेश शर्मा ने मेले में विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनियों में न्यूनतम मासिक वेतन 10,500 रुपये से लेकर 47,000 रुपये तक ऑफर किया जा रहा है। प्रदेश श्रम और रोजगार विभाग के श्रमायुक्त आशीष सिंघमार ने कहा कि इस तरह के मेले हर जिले में करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा विभाग की ओर से सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इसमें बेरोजगार युवाओं और सभी कंपनियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकेंगे। इस अवसर पर उपायुक्त आशुतोष गर्ग, जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी और जितेंद्र मौजूद रहे।
3- भाकियू हिमाचल में शुरू करेगा अपना गांव अपनी सड़क अभियान: टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी किसानों-बागवानों, बिजली और फोरलेन प्रभावितों के लिए दिल्ली की तर्ज पर बड़ा आंदोलन होगा। साग, सब्जी और दूध पर समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। सेब पर मिलने वाला समर्थन मूल्य बहुत कम है, उसे सरकार को बढ़ाना चाहिए। शुक्रवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता में टिकैत ने कहा कि फोरलेन के साथ बिजली प्रभावितों, फल व सब्जियों की एमएसपी को लेकर भारतीय किसान यूनियन प्रदेश की सभी यूनियनों, मोर्चों और अन्य संगठनों के साथ मिलकर अपना गांव, अपनी सड़क अभियान शुरू करेगी।
विधानसभा चुनाव से पहले यह अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा। लोगों को अपनी मांगें करवाने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। वह संगठित होकर घर से निकलें और अपने गांव की सड़क पर धरने पर बैठ जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फोरलेन का बड़े स्तर पर निर्माण हो रहा है, लेकिन प्रभावित किसानों-बागवानों को चार गुना मुआवजा नहीं दिया जा है। कुल्लू जिले के किसानों-बागवानों को मैदानी इलाकों की तरह ट्रांसपोर्ट सब्सिडी मिलनी चाहिए। खेत से मंडी तक फल और सब्जियां पहुंचाना
सरकार का काम है। उनका संगठन गैर राजनीतिक है और कोई भी चुनाव नहीं लडे़ंगे। वह प्रदेश के विस चुनावों में किसी भी दल का समर्थन नहीं करेंगे। अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार चार साल की नौकरी देकर युवाओं को सस्ती लेबर बनाना चाहती है। युवाओं को मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है। सूबे के लोगों से बातचीत कर यूनियन एक ड्राफ्ट तैयार कर प्रदेश सरकार से बात करेगी। किसानों की आर्थिक दशा सुधारने और अनाज की पैदावार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है। इस मौके पर यूनियन के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नॉटी, प्रेम शर्मा, अनुज तथा महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
4- बी-फार्मेसी (पीसीआई) आठवें और अंतिम सत्र की परीक्षा की डेटशीट जारी।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बी-फार्मेसी (पीसीआई) आठवें और अंतिम सत्र की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बी-फार्मेसी अंतिम सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नौ से 21 जुलाई तक करवाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि बी-फार्मेसी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर डिग्री में दाखिला लेने के लिए कोई दिक्कत न हो, इसके चलते बी फार्मेसी अंतिम सत्र की परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है। इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी दो जुलाई तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरकर अपने-अपने शिक्षण संस्थान में परीक्षा शुल्क के साथ ऑफलाइन जमा करवाना होगा। परीक्षाएं सुबह के सत्र में 9:00 से 12:00 बजे तक होंगी। परीक्षा से संबंधित ब्योरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
5- शाहपुर: चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो, खबर है ये दिलचस्प...
प्रेमी अक्सर प्रेमिका को चांद तारे तोड़ने की बातें कहते हैं लेकिन यदि कोई अपनी प्रेमिका या बीबी को चांद पर ही जमीन खरीद कर बर्थ डे गिफ्ट दें तो इससे ज्यादा खुशी और क्या हो सकती है। जी हाँ, एक हिमाचली ने अपनी चांद जैसी बीबी के जन्मदिन पर चांद पर जमीन खरीद कर तोहफा दिया है। ऐसे में यह शख्स चांद पर जमीन लेने वाले दूसरे हिमाचली बन गए हैं। हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 39 मील निवासी हरीश महाजन ने चांद पर जमीन खरीदकर पत्नी पूजा सूद को बर्थडे पर गिफ्ट दिया। चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए उन्होंने न्यूयार्क की इंटरनेशनल लूनर लैंड्स सोसायटी के पास आवेदन किया था। सोसायटी ने जमीन की रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज उन्हें ऑनलाइन भेज दिए हैं। यह जमीन लैकस सोमनिओरम (लेक ऑफ ड्रीम्स) में है। हरीश की पत्नी का बर्थडे बीते रोज था। हरीश चांद पर जमीन खरीदने वाले हिमाचल प्रदेश के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले ऊना जिले के एक व्यवसायी भी चांद पर जमीन खरीद चुके हैं। हरीश महाजन ने पिछले साल चांद पर जमीन खरीदने की योजना बनाने के बाद आवेदन किया था। एक साल की जटिल प्रक्रिया के बाद अब सोसायटी ने चांद पर जमीन खरीदने संबंधी दस्तावेज उन्हें
आनलाइन भेज दिए हैं। उन्होंने कहा यह जमीन उन्होंने अपनी पत्नी पूजा सूद को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट की है। उन्होंने जमीन की कीमत नहीं बताई है। लेकिन यह जरूर बताया कि वह कुछ अलग करना चाहते थे इसलिए यह किया। वहीं, पूजा सूद अपने जन्मदिन पर बेहतरीन व अलग तरह का गिफ्ट पाकर खुश हैं। गचर हो कि हरीश महाजन ने चंडीगढ़ में दो हजार रुपये की मासिक वेतन वाली नौकरी पर काम शुरू किया और आज कामयाब इन्सान बन चुके हैं। वह 15 सालों से रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। वह मेहतन से फोर्ड कंपनी के हेड तक पहुंचे और पौने दो लाख रुपये की नौकरी से त्याग पत्र देकर अपना खुद का रियल एस्टेट का काम शुरू किया। पूजा सूद डीएवी स्कूल शिमला में शिक्षक रही हैं। वर्तमान में वह भी पति के साथ उनके कारोबार में सहयोग कर रही हैं। उनका दस साल का बेटा अदभय है।
6- हिमाचल: यहां दो किलोमीटर का सफर डेढ़ घंटे में।
वीकेंड पर पिंजौर-शिमला नेशनल हाईवे पर परवाणू टोल बैरियर पर शुक्रवार को दो से ढाई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। हाईवे पर दिनभर वाहन रेंगते रहे। वाहनों को टोल बैरियर पर पहुंचने में ही एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था। तपती गर्मी के बीच वाहन चालक खासे परेशान रहे। जाम
लगने का कारण टोल बैरियर पर ऑनलाइन की बजाय मैन्युअली वाहनों की टोल की पर्ची काटना है। साथ ही परवाणू बैरियर से टीटीआर रिसॉर्ट तक ट्रैफिक का वन-वे होना भी जाम का कारण बताया जा रहा है। क्योंकि यहां पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चला हुआ है। शुक्रवार को शाम पांच बजे तक सनवारा टोल बैरियर से 13513 वाहनों ने आवाजाही हुई।
7- मां शूलिनी मेले का आगाज माता की शोभायात्रा के साथ।
हिमाचल के सोलन शहर की अधिष्ठात्री मां शूलिनी मेले का आगाज शुक्रवार को माता की शोभायात्रा के साथ हुआ। मां शूलिनी पालकी में सवार होकर गंज बाजार स्थित मंदिर में अपनी बहन से मिलने के लिए मंदिर से निकलीं। यहां पर तीन दिन रुकने के बाद रविवार को मां शूलिनी को वापस उनके मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। पारंपरिक वाद्य यंत्रों और ढोल नगाड़ों के साथ मां की पालकी निकली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने माता का आशीर्वाद लिया। बघाट बैंक चौक के पास माता की पालकी पर पुष्प वर्षा भी होगी। माता मालरोड, पुराने उपायुक्त चौक होते हुए वापस गंज बाजार की ओर जाएंगी और रात करीब 11:00 बजे गंज बाजार स्थित बहन के पास
पहुंचेगी। आज 50 से ज्यादा अलग-अलग जगहों पर भंडारों का आयोजन किया गया है। कोरोना काल के लंबे समय के बाद राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले का आयोजन हो रहा है। मेले के लिए शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मां शूलिनी की शोभायात्रा का दायित्व शूलिनी माता मंदिर ट्रस्ट को सौंपा गया है। शोभायात्रा को भव्य, सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए झांकियां भी साथ रहीं। इसमें गणेश, कृष्ण, शिव और मां काली के तीन रूप, अघोरी तांडव, हनुमान, भगवान राम और अन्य झांकियां शामिल हैं। पहाड़ी वाद्य यंत्र, बैंड बाजा, सपेरा बीन के अतिरिक्त विशेष ढोलियों ने शोभायात्रा का गौरव बढ़ाया। गोर हो कि मेले सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 जवानों की तैनाती कर दी गई है। गुरुवार से ही पुलिस की टुकड़ियों ने ठोडो ग्राउड, मालरोड समेत अन्य जगहों का जिम्मा संभाल लिया था।
ये होंगे कलाकार-
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहले दिन सांसद सुरेश कश्यप मुख्यातिथि होंगे। पहले दिन प्रसिद्ध गायक हंस राज रघुवंशी स्टार कलाकार होंगे। दलीप सिरमौरी और इंडियन आइडल फेम अंकुश भारद्वाज भी प्रस्तुतियां देंगे।
8- मनाली: पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद खुद को भी किया शूट।
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली के निजी होटल में एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मारने के बाद खुद पर भी गोली चला दी। इस सनसनीखेज वारदात में प्रेमी और पति दोनों की मौत हो गई है। जबकि महिला का मनाली अस्पताल में उपचार चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज व प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रवलीन कौर चावला का पति रिषभ सक्सेना सुबह करीब चार बजे होटल में दाखिल हुआ। उसके हाथ में पिस्तौल थी। होटल के कुछ एक कमरों को चेक करता हुआ वह कमरा नंबर 102 में पहुचा। जहां उसने पाया कि उसकी पत्नी रवलीन सन्नी शेरावत के साथ मौजूद थी और दोनों संदिग्ध अवस्था में थे। रवलीन ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पति रिषभ ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसके दोस्त सन्नी को गोली मारी तथा उसके बाद खुद को भी शूट कर दिया। रवलीन भी इस दौरान घायल हो गई। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान रिषभ सक्सेना पुत्र प्रवीण सक्सेना रोहिणी सेक्टर-7 दिल्ली और सन्नी शेरावत पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गोपाल नगर न्यू दिल्ली के तौर पर हुई है। डीएसपी हेमराज ने बताया कि घटना स्थल को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
जानकारी मिली है कि यह होटल रवलीन कौर चावला (30 साल) व उसकी बहन अशनीत कौर (24) ने एक स्थानीय व्यक्ति राज कुमार से लीज पर करीब 6 माह पहले लिया था। सन्नी शेरावत इन दोनों बहनों का दोस्त बताया जा रहा है। जांच में यह पाया गया कि यह दोनों बहनें इस होटल को चलाती थीं। रिषभ सक्सेना सक्सेना घियागी ( बंजार) एरिया में कैपिंग का व्यवसाय करता था।
9- एक्सीडेंट- निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 यात्री घायल।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में घुमारवीं थाना क्षेत्र के तहत बकरोआ गांव में हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार सुबह बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए। बस चालक मौके से फरार हो गया। बरात ऊना जिला के अंब उपमंडल के तहत गांव दुसाड़ा से बिलासपुर के कोठीपुरा गांव जा रही थी। सुबह करीब 6:30 बजे भगेड़-पनौल मार्ग पर बकरोआ के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार बरातियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बस में 39 महिलाएं और पुरुष सवार थे। चार घायलों को निजी वाहनों से सिविल अस्पताल घुमारवीं और
10 घायलों को एंबुलेंस से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। वहीं, इस बीच यह सूचना दुल्हन पक्ष के पास भी पहुंच गई। हालांकि दूल्हे को दुल्हन के घर पहुंचा दिया गया। घटना के बाद एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर और डीएसपी अनिल ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम राजीव ठाकुर ने बताया कि बस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है। घायलों की हर संभव सहायता की जा रही है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
10- मौसम अपडेट: इस दिन से शुरू होगी बारिश।
हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 26 जून तक तो मौसम साफ रहेगा लेकिन 27 और 28 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना हैं। शुक्रवार को प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। प्रदेश में मौसम फिर गर्म हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 28 जून के बाद ही प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने का पूर्वानुमान जताया है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी दो दिनों के दौरान मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-