कर्मचारी महासंघ की ललकार....... 19 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कर्मचारी महासंघ की ललकार.......  19 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाइल फोटो: संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह और अन्य।

कर्मचारी महासंघ की ललकार .......

19 मार्च 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कफोटा जताएगा CM का आभार
मुंह छिपाते फिर रहे कांग्रेसी: जयराम 
88 करोड़ के उद्घाटन /शिलान्यास
कांग्रेस का राज्यसभा का चेहरा कौन
हक की आवाज दबाना पड़ेगा भारी
हिमाचल में रहस्यमयी घटना
आगजनी की भेंट चढ़ी गाय
तीन युवकों से पकड़ी चरस
पांवटा में कुलदीप-मनकीरत-विक्की
ठेकेदार ने प्लाट के लिए ज्यादा रेट: भाकियु
गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ी होंगी सम्मानित 
सिरमौर- कल 12 घंटे का शट-डाउन

सिरमौर में आज 01 मामला और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- कफोटा करेगा मुख्यमंत्री का आभार, 28 को दौरा प्रस्तावित।

अपने बीते दौरे पर मुख्यमंत्री ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की थी जिसे पूरा भी कर दिया है। अब वह फिर से क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं जिस कारण अब कफोटा उनका शानदार स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर 28 मार्च को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा प्रवास पर होगें। इस दौरान मुख्यमंत्री शिलाई क्षेत्र को बड़ी सौगातें दे सकते है। इस दिन दोपहर को मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शनिवार को खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर

ने कफोटा में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि 28 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा प्रवास पर होगें। इस दौरान मुख्यमंत्री कफोटा में करोड़ो रूपए की कई योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे साथ ही दोपहर को जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर व खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की दोस्ती के पूरे प्रदेश में चर्चे है तथा मुख्यमंत्री ने शिलाई दौरे पर अपने दोस्त बलदेव तोमर के लिए खुलकर घोषणाएं भी की है और अब कयास लगाए जा रहे है की 28 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। बताया जा रहा है की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतौन में काफी समय से डिग्री कॉलेज व सब तहसील की मांग उठ रही है। 28 मार्च को मुख्यमंत्री सतौन के लिए डिग्री कॉलेज व सब तहसील की घोषणा कर सकते हैं। इसके इलावा मुख्यमंत्री कफोटा में एसडीएम कार्यालय व डिग्री कॉलेज भवन का उद्घाटन भी कर सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि नैनीधार और मस्तभोज क्षेत्र के लिए भी इस दौरान अहम् घोषणाएं हो सकती है। गोर हो कि इसी दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कफोटा के बाद पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र का भी दौरा है। 

2- पांवटा के होली मेले पर इस बार दो नही तीन सांस्कृतिक संध्या, ये रहेंगे मुख्य कलाकार।

पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा आयोजित होली मेले में इस बार दो नही बल्कि तीन सांस्कृतिक संध्याएं होगी। नगर परिषद ने यह निर्णय ज्यादा से ज्यादा स्थानीय कलाकारों को मौका देने के लिए मेला अधिकारी और सरकार के दिशा निर्देश पर लिया हैं। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा एक अहम बैठक कर सांस्कृतिक संध्या एक दिन और बढ़ाकर तीन दिन करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले ये सांस्कृतिक संध्या दो दिन आयोजित की जानी थी। इस बारे में जानकारी देते नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और एसडीम पांवटा साहिब विवेक महाजन के चाहते थे कि जबकि

कोरोना के कारण दो वर्षों से सांस्कृतिक संध्या और मेले का आयोजन नही किया जा सका। ऐसे में स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए सांस्कृतिक संध्या का तीन दिवसीय आयोजन किया जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक संध्या की एक नाइट को बढ़ा दिया गया है अब 20 मार्च 21 मार्च और 22 मार्च को तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 20 मार्च को नाटी किंग कुलदीप शर्मा व स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर और उपाध्यक्ष ओपी कटारिया सहित पार्षद मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा 21 मार्च को सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार पंजाबी गायक मनकीरत औलख होंगे। इस संस्कृत संध्या के मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम विवेक महाजन करेंगे। इसके अलावा 22 मार्च को तीसरी संध्या के अवसर पर मुख्य कलाकार हिमाचली गायक विक्की चौहान होंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

3- भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई ने याद किये शहीद प्रीतम चंद।

पांवटा साहिब विकासखंड की कोलर पंचायत में अमर शहीद प्रीतम चंद के पैतृक गांव कोलर स्थित शहीदी स्थल पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई क्षेत्र व परिवार तथा गांव के सदस्यों ने अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद प्रीतम चंद 128वीं बटालियन, सीआरपीएफ के अंतर्गत 1986 भर्ती हुए। 2004 में प्रीतम चंद जम्मूकश्मीर के बड़गाम (श्रीनगर) में तैनात थे। 19 मार्च 2004 को सिपाही प्रीतम चंद जम्मू कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। वर्तमान में शहीद प्रीतम चंद के परिवार में उनकी माता शांति देवी, धर्मपत्नी कौशल्या देवी व उनके बेटे सुरेन्द्र व तनुज है। परिवार, गांव  व क्षेत्र के सभी लोगों को

सिपाही प्रीतम चंद के सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है। इस मौके पर माता शांति देवी व सगंठन के अध्यक्ष तथा पंचायत प्रधान ने स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके उपरांत उपस्थिति में राष्ट्रगान गाया। तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने शहीद प्रीतम चंद के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद प्रीतम चंद अमर रहे के नारे लगाए और भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने उपस्थित सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। 

4- पावटा-शिलाई में सुबह 8 से शाम आठ बजे तक बिजली रहेगी बंद।

विद्युत बोर्ड पांवटा साहिब डिविजन के अंतर्गत रविवार 20 मार्च को सुबह 8 से शाम आठ बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए बोर्ड के मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिषासी अभियन्ता अजय चौधरी ने बताया कि 220केवी सब स्टेशन गिरिनगर एवं 132केवी सब स्टेशन गोंदपूर मे अति

आवश्यक मुरम्मत कार्य किया जाना है जिसके कारण 132/11 केवी गोंदपूर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र) बातामंडी, पातलियों क्षेत्र, 33केवी बद्रीपुर, पुरूवाला, शिलाई, रामपुरघाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं एसडीओ पांवटा साहिब मुकेश सिंह ने बताया कि उक्त शट-डाउन के कारण पांवटा साहिब के सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

5- ठेकेदार ने व्यापारियों से निर्धारित रेट से ज्यादा वसूले दाम: नौटी

इस बार पांवटा साहिब होली मेले में यातायात व्यवस्था जहां पहले से अधिक सुचारू हुई है, वहीं एमसी द्वारा नियुक्त ठेकेदार प्लॉट निर्धारित कीमत से कई गुना अधिक रेट पर बेच रहा है जिस वजह से बहुत से गरीब दुकानदार या तो आए ही नहीं या आगे से ना आने की तौबा कर चुके हैं। यह बात पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी सहित चरणजीत जैलदार उपाध्यक्ष, गुरजीत सिंह, जसविंदर बिलिंग ब्लॉक अध्यक्ष, हरीश चौधरी, परमजीत बंगा, हरबंस सिंह, इंद्रजीत सैनी एडवोकेट, जतिंदर राजा, अर्जुन बनवैट, गुरनाम गामा आदि ने कही। उन्होंने कहा कि हालांकि एसडीएम पांवटा साहब जो मेला अधिकारी भी हैं द्वारा स्पष्ट निर्देश थे कि ठेकेदार जिसने लगभग 16 लाख में सभी प्लॉट लिए हैं (2019 में यह राशि 24 लाख थी) वह निर्धारित 8000 और 1500 रुपए की तय राशि पर ही प्लॉट बेचेगा और इसकी निगरानी एमसी की एक कमेटी करेगी लेकिन ठेकेदार की मनमानी पहले दिन से जारी है और ज्यादा रेट को अलग भी रखें तो वह तय रेट पर भी 40 लाख से अधिक वसूल चुका है। अगर अवैध वसूली जोड़ी जाए तो यह रकम कई गुना है। पहले भी बिना

हाउस से पास करवाए सारा प्रोसेस जैसे अखबार में निविदा, उसकी शर्तें और अन्य प्रक्रिया को पूरा किया गया और हाउस से बाद में यह पास करवाया गया। इस पूरी प्रक्रिया से मेले और पर्व में आस्था रखने वाले लोगो के मन में नाराजगी है। मेले का महत्व और रौनक किसी भी कारण काम होना चिंता का विषय तो है ही। उपर से शहर के आस पास पार्किंग आने वाली संगत के हिसाब से पर्याप्त नहीं है और जहा है भी वहा पीने के पानी नहाने धोने की सुविधा ना के बराबर है। गुरुद्वारा साहब अकेले अपने स्तर पर इतनी संगत को सुविधा नहीं दे। मेले में आए सैंकड़ों दुकानदार और झूले वाले नित्यक्रम और नहाने कहां जा रहें होंगे ये कोई नहीं बता सकता। एमसी को भी इस बारे कुछ पैसा खर्चना चाहिए था। किसी भी सेक्टर या पार्किंग में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई है जबकि इस बारे मीटिंग में साफ निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि यह मेला धार्मिक आस्था का केंद्र है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही और फिजूलखर्ची बर्दाश्त नही की सकती। एमसी को पूरे खर्चे की जानकारी मेले की समाप्ति पर एक श्वेत पत्र के जरिए प्रेस को जारी करनी चाहिए। 

6- सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन करेगा महिला कबड्डी खिलाडियों को सम्मानित।

पड़ोसी राज्य हरियाणा में गत दिनों सम्पन्न हुई कबड्डी प्रतियोगिता में विजैता रही हिमाचल की महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ियों के लिए सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन सम्मानित करेगी। इसके लिए  21 मार्च को शिलाई में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल की महिला कबड्डी खिलाड़ियों सहित उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया जाएगा। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के

अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि हरियाणा में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें पूरे देश की महिला कबड्डी टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में हिमाचल कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में रेलवे की टीम को हराकर गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया गया है। इस उपलब्धि पर सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा 21 मार्च को शिलाई के लोक निर्माण विश्राम गृह में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ साथ जगह जगह महिला खिलाड़ियों का स्वागत किया जायेगा। कुलदीप राणा ने बताया की हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। जिस पर हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है तथा अपनी बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

(हिमाचल)

1- हार के बाद मुंह छुपाए बैठे हैं कांग्रेस के नेता: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई है, तब से प्रदेश में विपक्ष के नेता मुंह छिपाए घूम रहे हैं। बजट सत्र के दौरान भी सिर झुकाते हुए नमस्ते करते नजर आए। ग्राम पंचायत लंबलू में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में एक मिथक था कि कोई भी सरकार रिपीट नहीं होती। भाजपा ने चार राज्यों में रिपीट किया है और अब हिमाचल में भी पार्टी दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। लेकिन एक भी ऐसी योजना नहीं बनाई, जिससे प्रदेश का

गरीब मुफ्त इलाज करवा पाता। भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना के माध्यम से ढाई लाख लोगों का इलाज करवाया। विपक्ष के नेता पहले कोविड वैक्सीन का दुष्प्रचार करते रहे, लेकिन बाद में मुंह पर मास्क लगाकर वैक्सीन लगवाने पहुंच गए। अब पूछ रहे हैं कि बूस्टर डोज कब लगेगी जबकि कायदे से उन्हें इस महामारी की घड़ी में सरकार की मदद करनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से अब प्रदेश में विकास को और अधिक गति मिलेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लंबलू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा की। साथ ही भरठियाण स्कूल को 10वीं से 12वीं कक्षा में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने  क्षेत्र में 165 करोड़ रुपये की 19 योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मेडिकल कॉलेज में 800 एलपीएम क्षमता के पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण किया।

2- दून विधानसभा के बद्दी में 88 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन/शिलान्यास।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला सोलन के अन्तर्गत दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में 88 करोड़ रुपये की लागत की 11 विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। जय राम ठाकुर ने हिमुडा परिसर बद्दी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पट्टा में खंड विकास अधिकारी कार्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय शेरा और जगजीत नगर को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुधार को उच्च विद्यालय, मानपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मख्खूमाजरा को माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रियों को सुविधा प्रदान करने में 12.56 करोड़ रुपये की लागत से बद्दी-बरोटीवाला सड़क पर बलाड़ खड्ड पर निर्मित फुटपाथ वाला डबल लेन पुल सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण के लिए बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण ने निधि प्रदान की और इसका निर्माण राज्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, लेकिन सौभाग्यवश हम इस स्थिति से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय नरेन्द्र मोदी के सक्षम एवं दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि देश ने सफलतापूर्वक विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया और हिमाचल प्रदेश इस अभियान

में शत-प्रतिशत लक्षित पात्र आबादी के टीकाकरण में अग्रणी बना। जय राम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं पर वैक्सीन के सुरक्षित होने के संबंध में लोगों को भ्रमित करने के आरोप लगाते हुए कहा कि अब वही नेता वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाने के उपरान्त बूस्टर डोज की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर कोरोना विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में जन सहभागिता के लिए लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान महिला मंडलों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा बनाए गए लाखों मास्क लोगों में निःशुल्क बांटे गए। जय राम ठाकुर ने बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर बलाड़ खड्ड पर 12.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फुटपाथ वाले डबल लेन पुल, बद्दी मंे 1.75 करोड़ रुपये के निरन्तर परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन, 12.50 करोड़ रुपये की लागत से मानपुरा-धर्मपुर मार्ग के सुदृढी़करण एवं सुधार कार्य, 1.95 करोड़ रुपये की लागत से चनाल मजरा सम्पर्क मार्ग पर पुल, 2.31 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना धेला, बद्दी में 4.50 करोड़ रुपये के अग्निशमन केंद्र के भवन तथा तहसील बद्दी के किशनपुरा मंे 3.16 करोड़ रुपये की लागत से महिला आरक्षियों के लिए बैरक व एनजीओ के लिए बैरक का लोकापर्ण किया।
मुख्यमंत्री ने 49 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी किए जिसमें 1.57 करोड़ रुपये की ट्यूबवेल की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं की पंपिंग मशीनरी की प्रतिस्थापना और स्वचालन, तहसील बद्दी के बौणी, भटौली के बलाड़ खड्ड पर 7.81 करोड़ रुपये का चैक डैम, 31.75 करोड़ रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति योजना दूमनवाला, बरोटीवाला, कोटिया, मंधाला, लंदेवाल, अमरू व बवासनी के संवर्द्धन कार्य तथा 7.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बीबीएनडीए के कार्यालय भवन की आधारशिला रखी।

3- कल कैबिनेट, शराब ठेकों के फिर नवीनीकरण पर लग सकती मुहर।

हिमाचल प्रदेश सरकार शराब के ठेकों की नीलामी के मूड़ में नजर नही आ रही है। कल रविवार को होने वाली हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में शराब ठेकों का फिर नवीनीकरण करने का निर्णय लिया जा सकता है। दरअसल, जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार शराब ठेकों की नीलामी के हक में नहीं है। बीते तीन वर्षों से ठेकों का आवंटन नवीनीकरण के आधार पर हो रहा है। कर एवं आबकारी विभाग की ओर से पांच से दस फीसदी बढ़ोतरी के साथ ठेकों को दोबारा उन्हीं लोगों को देने का प्रस्ताव बनाया गया है, जिन्हें वर्ष 2021 में ठेके दिए गए थे।  गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कर एवं आबकारी विभाग के अफसरों ने नई आबकारी नीति से अवगत कराया। ठेकों के नवीनीकरण और नीलामी के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी गई है। इस दौरान शराब की बोतलों के होलोग्राम स्कैनिंग से अवैध बोतलों को ट्रैक और ट्रेस करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया है। हिमाचल प्रदेश में एक जुलाई 2021 से आबकारी नीति लागू हुई है। 1 अप्रैल 2022 से नई नीति के तहत शराब बिक्री और सप्लाई का काम होगा।

नई नीति में क्या प्रावधान हैं, इसका खुलासा मंत्रिमंडल की बैठक में किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार नवीनीकरण फीस में ही बढ़ोतरी कर ठेके आवंटित करने का प्रस्ताव बनाया गया है। नीलामी प्रक्रिया के चलते कम राजस्व वाले शराब ठेकों को आवंटित करने में समस्या आती है। ऐसे में रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में नई आबकारी नीति को लेकर फैसला लिया जाएगा।
वहीं, मंत्रिमंडल की कल होने वाली बैठक में टोल बैरियरों का भी नवीनीकरण करने का फैसला होने के आसार हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से इस बाबत प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रदेश के सभी बैरियरों पर बाहरी राज्यों के नंबर वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाता है। विभाग ने इस वर्ष बैरियरों की नीलामी की जगह इनका भी वार्षिक शुल्क बढ़ाकर नवीनीकरण करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

4- राज्यसभा उम्मीदवार- कांग्रेस विधायक दल करेगा तय: राठौर 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल तय करेगा कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी ने प्रत्याशी उतारना है या नहीं। निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की शिमला सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 मार्च निर्धारित की है। 31 मार्च को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा और इसी दिन नतीजा भी घोषित कर दिया जाएगा। वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा इस

सीट से राज्यसभा सांसद हैं। आगामी 2 अप्रैल को उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा। राठौर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में शीघ्र बैठक बुलाकर तय किया जाएगा कि राज्यसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी उतारना है या नहीं। उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्रों की छंटनी 22 मार्च को होगी। नामांकन पत्र वापसी की तारीख 24 मार्च तक होगी। मतदान 31 मार्च की  सुबह 9 से दोपहर बाद 4 बजे तक होगा। इसी दिन मतगणना 5 बजे के बाद होगी। 2 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

5- कर्मचारियों पर हक़ की आवाज उठाने पर बदले की कार्यवाही पड़ेगी भारी: वीरेन्द्र 

सयुंक्त कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि कर्मचारियों द्वारा अपने हक की मांग उठाने टर सरकार द्वारा बदले की कार्रवाई की गई है जिसके खामियाजा सरकार चुनाव मे भुगतेगी। सयुंक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने सरकार पर बदले की कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों की आवाज उठाने वालों को सरकार तबादलों का तोहफा दे रही है। उन्होंने

कहा कि सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हक की आवाज उठाने वालों के तबादले कर रही है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुछ जयचन्दों की बातों में आ रहे हैं जिसको सरकार को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी तबादलों से डरने वाले नही है। सरकार शक्तिशाली है वह कुछ भी कर सकती है। लेकिन कर्मचारी नगर निगम व विधानसभा चुनावों में इसका मुहंतोड़ जवाब देंगे।

6- बिलासपुर में रहस्यमयी घटना, घरों से निकल रहा पानी।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर रहस्यमयी घटना सामने आई है। यहां पर लोगों के घरों में पानी निकल रहा है, जिसको देखकर यहां हर कोई हैरान है। रौड़ा सेक्टर, सिनेमा कॉलोनी, लखनपुर, मेन मार्केट, डियारा सेक्टर, घुमारवीं, बैरी रजादियां, बरठीं समेत पूरे जिले से शिकायतें आ रही हैं। आखिरकार कारण क्या है इसका पता नहीं लग पाया है। लेकिन शहर के हर वार्ड में घरों से पानी निकलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय भी जायजा लेने निकले। उपायुक्त पंकज राय सहित आईपीएच के अधिकारियों ने एक साथ विजिट किया। जिसमें लोगों के घरों में जाकर सारे

मामले को देखा जा रहा है। उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान हैं। इसी संदर्भ में उपायुक्त बिलासपुर ने तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी शिमला निदेशालय को भी दी है। जल शक्ति विभाग के वरिष्ठ हाइड्रो जियोलॉजिस्ट भवनेश शर्मा ने कहा कि जिला भर में विभिन्न स्थानों पर घरों से फर्श और दीवारों से पानी रिसाव के मामले सामने आ रहे हैं। इसके लिए बदलता तापमान मुख्य कारण है। कहा कि जिस प्रकार से बीते कुछ दिनों में दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन रात के समय में तापमान कम रह रहा है इसके चलते जमीन में नमी रह रही है। दूसरी तरफ घरों में वेंटिलेशन की दिक्कत के चलते भी यह समस्या हो रही है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है।

7- आगजनी में जिंदा जली गाय, मकान स्वाहा, 2 पशु झुलसे। 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के राउगी गांव में एक मकान आग लगने से जल गया। घटना शुक्रवार देर शाम की है जब काष्ठकुणी शैली के दो मंजिला मकान में लगी। इसमें एक गाय भी जिंदा जल गई है। दो अन्य गाय झुलस गई हैं। हालांकि आग पर काबू पाने का ग्रामीणों ने पूरा प्रयास किया पर उन्हें सफलता नहीं मिली। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम लगी इस आग में लकड़ी का ढाई मंजिला मकान जला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी और आग पर काबू पाने में लग गए। थोड़ी देर बाद अग्निशमन गाड़ी भी पहुंच गई, लेकिन मकान सड़क से ऊपरी तरफ होने से आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मकान की निचली मंजिल में रखी तीन गाय में से एक जिंदा जल गई और दो झुलस गई। टिकम राम निवासी राउगी का मकान जलने से करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग कुल्लू के सहायक अधिकारी सरनपत बिष्ट ने कहा कि विभाग ने 15 लाख की संपत्ति बचाई है। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र भवन के अलावा प्लम का बगीचा, घास तथा दो गाय शामिल हैं। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता पुलिस लगा रही है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि आग से प्रभावित परिजनों को प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।  

8- तीन युवकों से बरामद की 492 ग्राम चरस।

हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर पुलिस की टीम ने पुंघ में नाकाबंदी के दौरान 3 युवकों से 492 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि सुंदरनगर की पुलिस की टीम ने मुख्य आरक्षी दीनानाथ के नेतृत्व में नाका लगा रखा था। इस दौरान मंडी की ओर से जांच के लिए एक आल्टो टैक्सी को रोका। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने कार के गियर बॉक्स के नीचे से 492 ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों की पहचान लक्कड़ बाजार निवासी सनोज कुमार पुत्र चंद्रपाल व सौरव पुत्र वीर सिंह और आनी निवासी राकेश पुत्र मोती राम के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चरस के आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-