सिरमौर- धार्मिक स्थल पर सेल्फी बोर्ड पर उपजा विवाद ddnewsportal.com
सिरमौर- धार्मिक स्थल पर सेल्फी बोर्ड पर उपजा विवाद
हिंदु जागरण मंच ने क्यों जताया एतराज, प्रशासन बोला दुरूस्त होगी गलती।
सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी झील के किनारे सेल्फी के लिये लगाए बोर्ड को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विवाद बोर्ड पर लिखे नाम को लेकर है। दरअसल, श्री रेणुका जी झील के किनारे हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा सौंदर्यकरण के तहत लागये गए एक बोर्ड पर विवाद उपजा है। सेल्फी लेने के
लिए लगाए गए बोर्ड पर आई लव रेणुका अंकित किया गया है जोकि धार्मिक आस्था वाले लोगों को नागवार गुजरा है। हिन्दू जागरण मंच ने श्री रेणुका जी में लगाए गए बोर्ड की शब्दावली पर एतराज जताया है। मंच के प्रदेश सचिव मानव शर्मा ने प्रशासन से अनुरोध है कि नाम के साथ श्री तथा जी शब्द का प्रयोग किया जाए। हिंदू जागरण मंच जिला युवा अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा
कि सौंदर्यकरण करना अच्छी बात है पर उसके साथ हमें अपनी आस्था और पौराणिक स्थिति को भी नहीं भूलना चाहिए। प्रशासन से अनुरोध है कि नाम के साथ श्री तथा जी प्रयोग किया जाए अन्यथा हिंदू जागरण मंच उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का खयाल रखना चाहिए था। डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि श्री रेणुका जी मे झील के किनारे एक बोर्ड स्थापित करने का मामला संज्ञान में आया है जल्द ही एक्शन लेंगे। बोर्ड यहां से रिमूव होगा या फिर शब्दावली दुरुस्त कर दी जाएगी।