नौकरियां ही नौकरियां....... 18 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

नौकरियां ही नौकरियां.......  18 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

नौकरियां ही नौकरियां.......

18 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

सिरमौर- बिजली व्यवस्था पर 250 करोड़ 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एम्स में 
टीजीटी आर्ट्स और साईंस में भर्ती 
डाक्टर्स की हड़ताल जारी
मंडी में दूसरा राज्य विश्वविद्यालय
सेब उगाना हुआ महंगा 
स्टेट टीम को ट्रायल 
पांवटा मे अंडरग्राउंड पार्किंग
हाटी महाखुमली की तैयारियां 

सिरमौर में आज 19 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)


1- सिरमौर- बिजली के सुदृढ़ीकरण पर खर्च होंगे 250 करोड़ रुपए: चौधरी

हिमाचल प्रदेश सरकार में बहुउद्देशीय परीयोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर में बिजली के सुधारीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के गोंदपुर में 105 करोड़ रुपए की लागत से 220केवी सबस्टेशन स्थापित किया जाएगा, जिससे जिला सिरमौर में आने वाले 25 सालों तक बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।  पांवटा साहिब के गोंदपुर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत की अधिक मांग को देखते हुए 132/33 के.वी. विद्युत उप-केन्द्र गोंदपुर की वर्तमान क्षमता 94.5 एम.वी.ए. को बढ़ाने हेतु 16 एम.वी.ए. के एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर कि स्थापना की जाएगी जिसका शिलान्यास आज

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि जिला में बिजली की लाइनों में लगे सभी लकड़ी के पोल को शीघ्र ही बदल दिया जाएगा। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस विद्युत उप-केन्द्र की वर्तमान क्षमता 94.5 एम.वी.ए. है। 132/33 के.वी. पर 16 एम.वी.ए. के एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद इस उपकेन्द्र की कुल क्षमता 110.5 एम.वी.ए. हो जाएगी। विद्युत उप-केन्द्र गोंदपुर द्वारा वर्तमान में 132/33 के.वी. पर 31.5 एम.वी.ए. क्षमता के दो तथा 132/11 के.वी. पर 31.5 एम.वी.ए. क्षमता के एक ट्रांसफार्मर से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस क्षेत्र में उद्योगों की संख्या अधिक होने के कारण उप-केन्द्र के 33/11 के.वी. ट्रांसफार्मरों पर अत्याधिक विद्युत् भार बढ़ जाने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने उप-केन्द्र गोंदपुर की क्षमता को बढ़ाने के लिए 16 एम.वी.ए. का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को स्थापित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को स्थापित करने में लगभग 2 करोड़ 38 लाख रूपए की लागत आएगी। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 31 मई, 2022 तक इस ट्रांसफार्मर को स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे कि इस क्षेत्र के लोगों, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल है, को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से जिला सिरमौर में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों सहित आस-पास की लगभग 50 पंचायतों के 70 हजार उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री ने भूपपुर से यमुना तट लिंक रोड के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य पर 68.20 लाख रुपए व्यय होंगे। इस अवसर पर भाजपा मण्डल

अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, ओएसडी शेखरानंद उपरेती, जिला परिषद सदस्य श्रवण, पार्षद दीपक, बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर, अधीक्षण अभियंता गुरप्रीत सिंह व मनदीप सिंह, अधिशासी अभियंता सुमित व अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता के.एल. चौधरी, उद्योगपति सतीश गोयल व अरुण गोयल, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत अमरकोट राकेश, चरणजीत सिंह व राहुल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

2- चंडीगढ़ से लेकर शिलाई तक हाटी महाखुमली की चर्चा।

केंद्रीय हाटी समिति के निर्देशानुसार हिमाचल भवन चंडीगढ़ में हाटी इकाई चंडीगढ़ की बैठक इकाई के उपाध्यक्ष रमेश देसाइक की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे 20 फरवरी की पांवटा मे केंद्रीय समिति की बैठक और 26 फरवरी की शिलाई मे होने वाली महा- खुमली मे चंडीगढ़ इकाई की बढ़ चढ़ कर भागीदारी पर चर्चा हुई। सभी उपस्थित सदस्यों ने बहुत ही परिपक्वता के साथ बैठक मे चर्चा की, जिस पर केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फ़क़ीर चंद चौहान ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे युवा अब किसी भी चुनौती  का बखूबी से सामना करने की क्षमता रखता है। चण्डीगढ़ इकाई ने हाटी समिति के उपाध्यक्ष चौहान का, उनके मार्गदर्शन के लिए चंडीगढ़ ईकाई की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया।  बैठक मे जो प्रस्ताव पारित किए गये उनमे  20 और 26 फरवरी व 6 मार्च को होने वाली बैठकों मे पुर जोर भागीदारी हो, चंडीगढ़ इकाई, केंद्रीय समिति द्वारा हाटी आंदोलन  की सफलता के लिए

भविष्य मे जो भी कदम उठाये जायेंगे, चाहे विधानसभा का घेराव हो या सड़क पर उतर कर आंदोलन हो या दिल्ली कूच  जैसे किसी भी निर्णय का पूरा पूरा समर्थन करेगी। 20 को प्रस्तावित बैठक मे अनुशासनिक समिति के गठन को कुछ सुझाव के साथ समर्थन  करेगी। अंत मे अध्यक्ष महेन्द्र सिंह चौहान, विरेंद्र तोमर, चंडीगढ़ इकाई के आई टी सेल के इंचार्ज ने सभी उपस्थित सदस्यों सोमवीर, सतपाल, पिंकू, अनिल, कपिल का बैठक को सफ़ल बनाने के लिए धन्यवाद किया।
उधर, कफोटा में सनातन धर्म सभा के प्रांगण में हाटी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें नए बने ब्लाॅक तिलौरधार के नाम से ब्लाॅक युनिट का गठन किया गया। जिसमें सुरजन सिंह कपूर को अध्यक्ष, खजान शर्मा को उपाध्यक्ष तथा संजीव सिंह को सचिव चुना गया। साथ ही भाव सिंह कपूर और राजेंद्र शर्मा की अगुवाई में ब्लाक हाटी लोक सांस्कृतिक उप समिति का भी गठन किया गया। आने वाले समय में एक हाटी खुमली टिटयाना गांव के एतिहासिक चौंतरे में करना प्रस्तावित है। जो जोंसार बावर और गिरिपार क्षेत्र के शाटी-पाशी का सांझा चौंतरा है। जिसमें सामाजिक अधिकारों और सुधारों पर बड़े निर्णय लिए जाते थे। केंद्रीय हाटी समिति की ओर से महासचिव कुन्दन सिंह शास्त्री ने अभी तक हुई कार्यवाही की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में हाटी मुद्दे को लेकर जनजागरण अभियान में तेजी लाने का निर्णय लिया गया।

3- पांवटा साहिब मे जारी होगा "बल्ले बल्ले मेरी इंडियन आर्मी" का टीजर।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में रविवार 20 फरवरी को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवक व उद्यमी नरेन्द्र पाल सिंह सहोता, विशिष्ट अतिथि समाज सेवक व निदेशक रॉयल कॉलेज शिव कुमार व उद्यमी अरुण गोयल, सम्मानित अतिथि बी एस सैनी, निदेशक, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व देविंदर सहानी, प्रधानाचार्य, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अलावा मीडिया के सम्मानित सदस्य शिरकत करेंगें। क्षेत्र की वीरनारियां व पूर्व सेनिक

परिवार सहित शिरकत करेंगे। मुख्य आकर्षण के रूप में मशहूर गायक (हिंदी, पंजाबी, सूफी व पहाड़ी) ठाकुर रघुवीर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ शिरकत करेंगे। "नाटी बम" एल्बम की अपार सफलता के बाद सेना को समर्पित उनका नया गाना "*बल्ले बल्ले मेरी इंडियन आर्मी*" का टीजर भी लांच किया जाएगा। इस गाने में भूतपूर्व सैनिकों ने ही मुख्य भूमिका के रूप में किरदार निभाया है। संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान व सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य का विशेष रूप से धन्यवाद किया कि जिन्होंने अपने स्कूल के ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का अवसर प्रदान किया।

4- नाहन मे इस दिन होंगें स्टेट टीम के चयन को ट्रायल।

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन मे रग्बी एसोसिएशन सिरमौर की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण शर्मा ने की। इस बैठक में सभी सदस्यों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि अंडर-14 रग्बी (Boys/Girls) स्टेट टीम के चयन के लिए ट्रायल 20 फरवरी दिन रविवार को चंबा ग्राउंड नाहन (सिरमौर ) में लिये जायेंगे। इस बैठक में

महासचिव सुधीर कुमार, सह सचिव दीपचंद, कोषाध्यक्ष कुलदीप चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य विपिन चौहान, आकाश कश्यप,  विकास, पवन, विशाल, बलविंदर आदि मौजूद रहे। महासचिव सुधीर कुमार ने बताया इस ट्रायल में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। 6th सब जूनियर नेशनल 7 साइड रग्बी चैंपियनशिप तेलंगना में आयोजित होने जा रही है। उन्होंने प्रदेश के उक्त आयु वर्ग के सभी रग्बी खिलाड़ियों से निवेदन किया है कि इस ट्रायल में भाग लें।

5- पांवटा नगर परिषद के मैदानों में बनेगी अंडरग्राउंड पार्किंग, बैठक में कईं निर्णय।

पांवटा साहिब मे नगर परिषद के दो मैदानों में अंडर ग्राउंड पार्किंग बनेगी। जिससे शहर मे पार्किंग की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिलेगा। इनमे पुलिस थाना के सामने और रामलीला मैदान शामिल है। यह निर्णय आज हुई नगर परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन निर्मल कौर ने की और बैठक मे विशेष रूप से कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर मौजूद रहे। नये कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी में पार्षदों के साथ हुआ इस बैठक मे शहर के विकास के कईं अहम् निर्णय लिये गये हैं। चर्चा के बाद जो निर्णय हुए उनमे नगर परिषद पॉवटा साहिब को स्वच्छ भारत मिषन व स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत 3 स्टार करने के लिए नगर परिषद क्षेत्र के अन्दर सार्वजनिक शौचालय की मुरम्मत तथा शौचालय के उपर सरकार के आदेषनुसार  स्वच्छ भारत मिषन योजनाओं की होर्डिंग लगाने तथा नगर परिषद के हर वार्ड में वाल पैन्टिंग इत्यादि करवाने बारे चर्चा हुई और शोचालयों को आधुनिक लुक देकर जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बद्रीपुर चौक में नया शौचालय का निर्माण करने का निर्णय हुआ। 
नगर परिषद के गुरू गोविन्द सिंह पार्क को विकसित करने के लिए पार्क की दीवार को ऊंचा करने, पार्क में रेलिंग लगाने, दीवारों में पैन्टिंग करने, पार्क में लाईट लगाने इत्यादि कार्य करने का निर्णय हुआ। नगर परिषद के वार्ड न0- 5 व 7 में पडने वाले गन्दे नाले में आर0सी0सी0 दिवार लगा कर नाले को उपर से बन्द करके सड़क का टाईल इत्यादि लगा कर निर्माण करने बारे चर्चा हुई। इसकी डीपीआर बनाकर शहरी विकास विभाग को भेज दी गई है। नाला

बंद कर यहां दुकाने और पार्किंग विकसित की जाएगी। सोलिड वैस्ट संयंत्र केदारपुर के लिए सडक का यमुना किनारे से निर्माण, वहां पर चौकीदार के लिए कमरे व शौचालय का निर्माण तथा प्लान्ट को आउटसोर्स या किसी नीजि कम्पनी को चलाने के लिए /कूड़े का निष्पादन करने के लिए 10 कर्मचारी नियुक्त करने का निर्णय हुआ ताकि कुड़े का विज्ञानिक तरीके से निष्पादन हो सके। नगर परिषद कार्यालय की मुरम्मत तथा नगर परिषद कार्यालय के साथ बाहर पडा कन्डम सामान को अन्य स्थान पर स्थान्त्रण करने तथा नगर परिषद के साथ खाली पडी भूमि में कार्यालय-2 को निर्माण करने के लिए प्रांकलन तैयार करने तथा कार्यालय के निर्माण के लिए नीव का पत्थर रखवाने का निर्णय हुआ। अशोका स्तंभ के निचे प्लेटफार्म बनाया जाएगा तथा उसमें रंग रोगन करवाया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र के अन्दर हॉट-स्पाॅट व जहां-जहां पर लोगो द्वारा खुले में कूड़ा फैंका जाता हैं उन-उन स्थानों पर टाईले लगाकर विकसित कर वहां बैंच लगाए जायेंगे ताकि वहां कोई कूड़ा न फैंक सके। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत नगर परिषद रैन बसेरे मे गैट का निर्माण, दीवार, रंग-रोगन करने, शौचालय की मुरम्मत करने तथा रैन बसेरे अन्य मुरम्मत कार्य करवाने के बाद नगर परिषद इसे स्वयं चलाएगी। और बाहर घूमने वालों को रात को आश्रय देगी। 
स्ट्रीट बैन्डर के लिए चरणबद्ध तरिके से इनके बैठने/व्यापार करने के लिए जगह चिन्हित करने तथा इनके बैठने की व्यवस्था करने के लिए प्रांकलन तयार करके सरकार से धन राषि की मांग करने पर विचार के बाद निर्णय हुआ कि इनका रिकार्ड लेकर इन्हे एक दो जगह चिंहित कर वहां स्थापित किया जाएगा। ताकि शहर मे बेवजह ट्रैफिक की समस्या न हो। 
नगर परिषद क्षेत्र के अन्दर जिन-जिन गलियों, सडकों में स्ट्रीट लाईट नही लगी हैं उन-उन गलियों, सडंकों में स्ट्रीट लाईट के पोल व लाईट लगाई जाएगी। अब स्वयं नगर परिषद इसके लिए ई टेंडरिंग करेगक। पहले यह काम विद्युत विभाग देखता था। पुलिस थाने के सामने बने नगर परिषद मैदान को विकसित कर अंडर ग्राउंड पार्किंग बना मैदान को विकसित किया जाएगा। नगर परिषद कार्यालय के सामने रामलीला मैदान को विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार से 20 लाख रूपये मिले है। इसमे अंडर ग्राउंड पार्किंग और उपर स्टेज और मैदान को कवर किया जाएगा। ताकि फंक्शन आदि के लिए इसे यूज किया जा सके। नगर परिषद के हर वार्ड में पार्को को विकसित करने तथा वार्ड में पार्क के लिए छोडी गई जगह को विकसित करने 1.25 करोड़ का एस्टीमेट सरकार को भेज दिया है ताकि हर वार्ड मे सुंदर पार्क बनाये जा सके। जो भूमि नप के नाम नही की गई है उनके लिए नोटिस निकाला जाएगा ताकि वो भूमि नप के नाम स्थानांतरित हो सके। जो भूमि मालिक नोटिस के बाद भी नप के नाम भूमि नही करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शमशान घाट की दीवार को ऊचा किया जाएगा तथा गाड़ियों का रास्ता बाहर से निकाला जाएगा। नगर परिषद के सभी वार्डो में पार्षद के आग्रह पर गलियों, सड़कों, नालियों इत्यादि की मुरम्मत व निर्माण कार्य के लिए पांच-पांच लाख रूपये तक के प्राकलन तैयार करके आफ लाईन टैन्डर लगाने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद के सार्वजानिक स्थानों, चौकों व अन्य स्थानों पर सैल्फी प्वाईट का निर्माण करने बारे चर्चा हुई। इसके साथ ही होली मेले को लेकर भी चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि पिछले दो वर्षो में कोविड के कारण मेले का आयोजन नही किया जा सका था। इस बार यह मेला धूमधाम से हो। इसकी अनुमति के लिए उपायुक्त सिरमौर को प्रस्ताव पास कर भेज दिया गया है। इसके संदर्भ मे एक विषेश बैठक जल्द होगी ताकि होली मेले की रूपरेखा तैयार की जा सके। 

6- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इस स्थान पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 19 फरवरी 2022 को 01 स्थान पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 19 फरवरी 2022 को 01 स्थान पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह

व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण  स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 19 फरवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए कुंजा मंत्रालियो में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

7- अम्बोया-रामनगर सड़क को लोनिवि में किया जाए शामिल।

पांवटा साहिब के गिरिपार की दर्जनों पंचायतों का संपर्क पांवटा विधानसभा से जुडा है। इन पंचायतों के दर्जनों विकास कार्य सीधे तौर पर विकासखण्ड पांवटा से ही परिपूर्ण होते है। गिरिपार क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों में विकास कार्यो की गति को बढाने का जिम्मा हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कधों पर टिका हुआ है। खेमें की दर्जनों पंचायतें सीधे तौर पर मुख्य मार्ग से जुडे जिसका कार्य क्षेत्र में जोरों पर चला हुआ है। बात की जाए लिंक रोड की तो इन दिनों लोनिवि के सीधे तौर पर इन सड़कों को गति देने कार्य जोरों पर चला हुआ है। बता दे कि ग्राम पंचायत राजपुर के अन्तर्गत आने वाले गांव रामनगर में लिंक रोड का कार्य जोरों पर चला हुआ है। जिसे

जेसीबी के द्वारा दुरूस्त किया गया है। यह सडक रामनगर से सीधी मेहरूवाला में मिलती है। जिससे दर्जनों गाॅव के लिए रौजाना गुजरते है। क्षेत्र की 5 से 6 पंचायतों का सम्पर्क सीधा इस सड़क से है। गिरिपार के इन गांव में अधिकाशतः कैश क्राप उगाई जाती है। जो कि नजदीक सब्जी मण्डी विकासनगर में निर्यात की जाती है। वहीं, दूसरी ओर बात की जाए इसकी दूसरी सड़क की तो इसकी दूरी करीब 20 किलोमीटर अधिक जिसमें अम्बोया, डाण्डा, पागर, पुरूवाला, गोरखुवाला, खोडोवाला, सिंघपुरा, भंगानी व मेहरूवाला से होकर लोगों को गुजरना पडता है। इसकी अपेक्षा सीधे अम्बोया से रामगनर व मेहरूवाला तक की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। क्षेत्र के लोगों की प्रदेश सरकार से मांग है कि अम्बोया, रामनगर से मेहरूवाला की सड़क को लोनिवि के अन्तर्गत किया जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को अधिक सुविधा मिलेगा।

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स दिल्ली में।

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सकों की सलाह पर नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्णतया स्वस्थ हैं तथा केवल नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए ही एम्स में भर्ती हुए हैं और किसी भी तरह की चिन्ता की बात नहीं है। तिरुपति से लौटते ही दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। स्वास्थ्य खराब होने के चलते सीएम जयराम ठाकुर एम्स में चेकअप के लिए गए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को पीटरहॉफ में होने जा रहे इंडो-बांग्ला देश सम्मेलन में जाना था। इसके बाद उनका हमीरपुर का दौरा प्रस्तावित था, मगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को

अचानक यह दौरा रद्द करना पड़ा है। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए गुरुवार देर रात आईजीएमसी लाया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ सीने में दर्द की शिकायत हो गई थी। जिसके चलते उन्हें स्पेशल वार्ड के कमरा नंबर 633 में रात दो से तीन बजे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। हालांकि, तबीयत में सुधार होने के बाद शुक्रवार सुबह उन्हें दोबारा ईको टेस्ट के लिए अस्पताल बुलाया गया। जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में ये टेस्ट किए गए। वहीं, रिपोर्ट सामान्य आने के बाद वे यहां से लौट आए। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अस्पताल में रुटीन जांच के लिए आए। उनकी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य है।

2- मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपने क्षेत्र के विकास के लिए रचनात्मक योगदान देने का किया आह्वान।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के युवाओं से अपने क्षेत्र के विकास के लिए रचनात्मक योगदान देने का आह्वान किया है। वह आज शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सराज छात्र कल्याण संघ द्वारा राजकीय वल्लभ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शाश्वत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्मान और स्वाभिमान के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़कर ही जीवन के ध्येय को प्राप्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में सराज क्षेत्र की 78 पंचायतों में सड़क सुविधा उपलब्ध है और क्षेत्र में 40 से अधिक बसों का

परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सराज क्षेत्र के लोग देश व प्रदेश के हर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने सराज के युवाओं से अपनी संस्कृति के विकास व सांस्कृतिक मूल्यों के अनुसार जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने वल्लभ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी में अध्ययन के दौरान अपनी मधुर स्मृतियां भी साझा की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सराज छात्र कल्याण संघ की सराहना की। उन्होंने कहा कि सराज छात्र कल्याण संघ ने कोरोना संकटकाल के दौरान मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक महत्त्वकांक्षी योजनाएं आरम्भ की हैं जिनमें अखंड शिक्षा ज्योति-मेरे स्कूल से निकले मोती, अटल आदर्श विद्यालय योजना, स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना, स्वर्ण जयंती ज्ञानोद्य कलस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना सहित कई योजनाएं शामिल हैं। कोरोना काल के दौरान सरकारी विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू

बनाए रखने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। प्रदेश के गठन के बाद केवल शिमला में ही राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। वर्तमान प्रदेश सरकार के सार्थक प्रयासों से मंडी में दूसरा राज्य विश्वविद्यालय 1 अप्रैल, 2022 से कार्यशील हो जाएगा। इससे मंडी, कुल्लू, बिलासपुर जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों के छात्रों को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने सराज छात्र कल्याण संघ को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की।

3- BSF में आरक्षी (ट्रेड्समैन) के भरे जायेंगे 2,788 पद।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के आरक्षी (ट्रेड्समैन) के 2,788 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मार्च 2022 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट और दो साल का अनुभव या वोकेशनल इंस्टीट्यूट से एक साल का डिप्लोमा होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर चयन के लिए कई चरणों में परीक्षा होगी। परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट होगा। पुरुषों के लिए 2,651 पद हैं। महिला अभ्यर्थियों के लिए तय पदों की संख्या 137 हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-तीन के अनुसार 21,700-69,100 तक वेतन प्राप्त होगा। सबसे पहले ग्राउंड टेस्ट रखा गया है।
लड़कों के लिए पांच किलोमीटर दौड़ और लड़कियों के लिए 1,600 मीटर दौड़ होगी। बीएसएफ में 13 ट्रेडों के लिए भर्ती होगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी बीएसएफ की वेबसाइट पर ले सकते हैं।

4- डॉक्टर्स की पेन डाउन हड़ताल फिलहाल रहेगी जारी।

हिमाचल प्रदेश में डॉक्टर्स की पेन डाउन हड़ताल फिलहाल जारी रहेगी। हालांकि आज यानि कि शुक्रवार को मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सीएम जयराम ठाकुर के साथ बैठक होने वाली थी, परंतु वह बैठक स्थगित हो गई है। इसी कारण फिलहाल हड़ताल भी जारी रहेगी। हालांकि इस दौरान एसोसिएशन का कहना है कि वे अपने संघर्ष को तेज नहीं करेंगे। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर की तबीयत अचानक खराब होने फिर उनके दिल्ली रवाना होने के कारण डॉक्टर्स और सीएम की बैठक स्थगित हो गई। यह जानकारी संयुक्त संघर्ष समिति की आज आपातकालीन बुलाई गई बैठक में दी। बैठक का संचालन संयुक्त संघर्ष समिति के महासचिव

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि सीएम जयराम की अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से जो बैठक चिकित्सकों के साथ निश्चित थी, वह स्थगित करनी पड़ी है। इसका एक कारण सीएम जयराम का दिल्ली जाना भी है। वहीं, बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि सीएम जयराम के दिल्ली से स्वस्थ होकर लौटने तक डॉक्टर अपने संघर्ष को और तेज नहीं करेंगे। बैठक में फैसला लिया है कि 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक यथावत चलती रहेगी। सोमवार 21 फरवरी को संयुक्त संघर्ष समिति एक बार फिर बैठक कर आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस दौरान 21 फरवरी तक पूरे प्रदेश के चिकित्सक अपनी पेन डाउन हड़ताल साढ़े 9 बजे से 11ः30 तक जारी रखेंगे। 

5- टीजीटी आर्ट्स और साईंस के पद कमीशन के आधार पर।

हिमाचल सरकार द्वारा 305 टीजीटी आर्ट्स और 143 टीजीटी नॉन मेडिकल और 135 मेडिकल के पदों को कमीशन के आधार पर भरने के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ पंकज ललित का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग में शिक्षको के पदों को भरने के लिए वचनवद्ध है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर सहित समस्त कार्यकारिणी ने हिमाचल सरकार का आभार व्यक्त किया है। शिक्षा विभाग में नवनियुक्त सभी शिक्षक साथियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है। 

6- कांग्रेस में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार फिलहाल कोई नही: राठौर 

हिमाचल प्रदेश के ऊना में नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, संगठनात्मक चुनाव प्रभारी दीपादास मुंशी की संयुक्त वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस में कोई मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं है। भाजपा की हार से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परेशान हैं। हताशा और निराशा में कांग्रेस नेताओं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के पास कोई मुद्दा नहीं है। अच्छा होता कि यदि जयराम

ठाकुर यह बात करते कि उन्होंने हिमाचल के विकास और महंगाई व बेरोजगारी को रोकने के लिए क्या किया। मुद्दों पर से ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री बयानबाजी करते रहते हैं। कांग्रेस ने उपचुनावों में जिस तरह से एकजुटता का प्रदर्शन किया वहीं आने वाले विस चुनावों में भी होगा। इस दौरान मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री यह कहते थे कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है और अब कह रहे हैं कि हिमाचल में 12 जिलों में 16 मुख्यमंत्री कांग्रेस के पास है। एक ही झटके में इतना बदलाव आ गया।

7- सेब उगाना अब नही आसान, कॉपर सल्फेट के दाम दोगुने।

हिमाचल प्रदेश के बागवानों के लिए अच्छी खबर नही है। पहले खाद, फिर कई दवाओं और सर्दियों में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाले कॉपर सल्फेट के दाम लगभग दोगुना हो गए। इससे सेब की फसल उगाने की लागत भी बढ़ गई है। सेब बागवानों को अभी कॉपर सल्फेट का एक किलोग्राम का पैकेट 350 रुपये में मिल रहा है, जबकि एक साल पहले यह 150 से 200 रुपये में मिल जाता था। इतने ज्यादा रेट बढ़ने के बाद सेब बागवान परेशानी में हैं। कॉपर सल्फेट को आम बोलचाल में नीला थोथा कहा जाता है। इसे चूने में मिलाया जाता है और इसका सेब के पौधों पर छिड़काव किया जाता है, जिससे कई तरह के फंगस और अन्य रोग खत्म होते हैं। सेब के तनों में इसकी चूने के साथ मिलाकर लिपाई भी की जाती है, जिससे सेब के पौधे रोगमुक्त रहें। सेब का राज्य में करीब 5000 करोड़ रुपये का सालाना कारोबार है। यहां का सेब देश के कोने-कोने में ही नहीं, बल्कि नेपाल और भूटान जैसे देशों तक जाता है। बागवानों की समस्या यहीं तक नहीं है, बल्कि सेब बगीचों में इस्तेमाल होने वाली पोटाश खाद की कीमत भी वर्तमान में 1050 से बढ़कर 1700 रुपये हो गई है। साथ ही राज्य के लिए म्यूरेट ऑफ पोटाश खाद की आपूर्ति ठप है। जॉर्डन, इस्राइल जैसे देशों से भी इस खाद की आपूर्ति कम हो रही है। इसे पर्याप्त मात्रा में आयात नहीं किया जा रहा है। एक तो इसकी कीमतें बढ़ी हैं तो दूसरी ओर इसकी आपूर्ति बाधित होने से हिमाचल में इस खाद का संकट पहले से ही है। वैकल्पिक खादें इससे भी महंगी हैं। कैल्शियम नाइट्रेट, मिश्रित उर्वरक समेत कई अन्य खादों के भी दाम बढ़े हैं। नई उपदान नीति के आने के बाद कीटनाशकों, फफूंदनाशकों और अन्य दवाओं को अब राज्य बागवानी विभाग के कार्यालयों में उपलब्ध करवाना बंद किया गया है। बागवानों को दुकानों से दवाएं खरीदकर बिल पेश करने के लिए कहा गया है। इन बिलों के आधार पर सालाना चार हजार रुपये की अधिकतम सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में कंपनियों ने भी दवाओं के मनमाने रेट कर दिए हैं।  

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-