खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल....... 10 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल.......  10 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

खुलेंगे छोटे बच्चों के स्कूल.......

10 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

अटल टनल का रिकाॅर्ड
पेन डाउन स्ट्राइक से परेशानी
महंगाई भत्ता में बढ़ौतरी
10वीं की टर्म-1 का परीक्षा परिणाम
द ग्रेट खली हुए भाजपा के
एक हजार जवान उत्तराखंड रवाना 
शादी की खुशियां बदली मातम में 
महिला दोस्त की हत्या करने पंहुचा आशिक
पांवटा साहिब में फतेह मार्च 
ठेकेदारों ने किया सरकार का धन्यवाद

सिरमौर में आज 41 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- भंगानी साहब से 20 किलोमीटर दूरी तय कर पांवटा साहिब पंहुचा फतेह मार्च, जगह-जगह भव्य सत्कार।

भंगानी साहिब से पांवटा साहिब के लिए एक विशाल फतेह मार्च निकाला। यह मार्च 20 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर देर शाम पांवटा साहिब पंहुचा। जानकारी के मुताबिक खालसा फतेह मार्च गुरूवार 10 फरवरी को गुरुद्वारा भंगानी साहिब से निकलकर पांवटा साहिब के लिए निकला। यह फतेह मार्च गुरु गोबिंद सिंह जी के भंगानी युद्ध की फतेह की याद में आयोजित किया जाता है। शहीद बाबा दीप सिंह सेवक जत्था के सरदार रंजीत सिंह, प्रबंधक कमेटी गुरूद्वारा चरण निवास शिवपूर के प्रधान कैप्टन जगत सिंह, सेवक अनिन्द्र सिंह नौटी और स्थानीय संगत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल खालसा फतेह मार्च का आयोजन किया गया।

20 किलोमीटर के इस मार्च में जगह जगह पर जलपान के स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार किया गया। फतेह मार्च देर सांय गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचा। जहां पर सभी मुख्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने बताया कि उक्त फतेह मार्च के स्वागत के लिए गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे विशेष तैयारियां की गई। मार्च का भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब मे साहिबजादा अजीत सिंह का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
बताया जाता है कि आज से 335 वर्ष पूर्व पांवटा साहिब की पवित्र धरती पर दो खुशियां एक साथ आई। जहां एक और गुरु गोविंद सिंह जी ने भगानी साहब में युद्ध फतह किया, वहीं मोर्चे पर खबर आई कि वहां से चंद दूरी पर

पांवटा साहिब में उनके यहां पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। संगत ने इस दोहरी खुशी को फतेह दिवस का नाम दिया और साहेबजादे का नाम अजीत सिंह रखा गया। तभी से 10 फरवरी के दिन भगानी साहब से पांवटा साहिब तक क्षेत्र की संगत मिलकर फतेह मार्च का आयोजन करती है। इस यात्रा का मुख्य पड़ाव गुरु चरण निवास शिवपुर गुरुद्वारा साहिब में होता है। जबकि यात्रा का समापन शाम गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में होता है। यहां पर आगामी कार्यक्रम होंगे। 

2- कफोटा- सात दिन तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे स्वयंसेवी।

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हो गया है। गुरुवार को क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा के प्रधान नरेश तोमर शड़वाल ने शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। विशेष अतिथि के रुप में व्यापार मंडल कफोटा के प्रधान वीर विक्रम सिंह मौजूद रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश कुमार चौहान ने मुख्य अतिथि और अन्य का स्वागत किया और उन्हें शॉल और टोपी बना कर

सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नरेश तोमर ने विद्यार्थियों से एनएसएस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान धर्म सिंह चौहान, बीआरसीसी कफोटा विजय कंवर, कपिल ठाकुर, कबूल पुंडीर, बबीता गुप्ता, श्याम तोमर, सविता शर्मा और ज्ञान चौहान आदि भी मौजूद रहे। यह शिविर 15 फरवरी तक चलेगा जिसमें विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे।

3- सांसद करेंगे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता।

उपायुक्त कार्यालय नाहन के बचत भवन में 15 फरवरी, 2022 को  प्रातः 11 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं सदस्य सचिव जिला विकास समन्वय एवं

निगरानी समिति राम कुमार गौतम ने बताया कि इस बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं जिनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, दीनदयाल अंत्योदय योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आदि शामिल हैं, की समीक्षा की जाएगी।

4- ठेकेदार एसोसिएशन ने आयोजित किया धन्यवाद कार्यक्रम, ऊर्जा मंत्री रहे मौजूद।

पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में पांवटा साहिब की ठेकेदार एसोसिएशन ने धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। ठेकेदार एसोसिएशन ने सरकार के फैसले के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि ठेकेदारों की विकास कार्य में अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि रायल्टी को लेकर 2000 मीट्रिक टन की पावर अब सहायक अभियंता को दी गई है। उन्होंनेे कहा कि कानूनी

सलाह लेकर इस समस्या हो हमेशा के लिए खत्म की जायेगी। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हर विषय को बड़े गंभीरता से लेते हैं इस लिए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक बुलाकर अहम निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में सी व डी क्लास के ठेकेदारों के विषय में जीएसटी को लेकर भी चर्चा की गई तथा जल्द ही इसका समाधान निकाला जायेगा। गोर हो कि ठेकेदार एसोसिएशन ने 7 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में हड़ताल की थी। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अमरजेंसी कैबिनेट बैठक बुलाकर ठेकेदार एसोसिएशन की मांगों को मंजूरी दी। इस मौके पर ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी डीएस ठाकुर, राजेश बंसल, नंदलाल, तपेंद्र सैनी, विकास शर्मा, हितेंद्र कुमार, रोहित चौधरी, भाव सिंह कपूर, मनोज चावला, शमशाद अली, दिनेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, राहुल चौधरी आदि मौजूद रहे। 

5- पांवटा ब्लाॅक कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान।

पांवटा साहिब ब्लाॅक कांग्रेस ने संगठनात्मक चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान शुरू किया है। गुरुवार को कमेटी ने विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भांटावाली के केदारपुर में सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य

जोड़ें  कांग्रेस में शामिल हुए सदस्यों के फॉर्म भर कर सभी औपचारिकताओं को पूरा कर नए सदस्य बनाए गए हैं। इस सदस्यता अभियान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, प्रधान राकेश चौधरी, महिला कांग्रेस मंडल अध्यक्षा ममता चौहान, मजदूर कांग्रेस नेता एवं भगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान, उपप्रधान गुमान सिंह आदि मौजूद रहे।

6- सूर्य नमस्कार परियोजना में द स्कॉलर्स होम स्कूल ने भी लिया भाग।

पांवटा साहिब के द स्कॉलर्स होम स्कूल ने भी आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। स्कूल के निर्देशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों ने विद्यालय परिसर  में सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया तथा कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भी सूर्य नमस्कार में भाग लिया जो उनके लिए आभासी

(virtual) तौर पर  निर्धारित किया गया था। विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार के लाभ बताते हुए कहा कि यह अकेला अभ्यास ही हमारे सम्पूर्ण शरीर का व्यायाम करा देता है। इसके दैनिक अभ्यास से हमारा शरीर निरोगी और स्वस्थ हो जाता है। महिलायें हों या पुरुष, बच्चे हों या वृद्ध, सूर्य नमस्कार सभी के लिए बहुत लाभदायक होता है। स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि यह सूर्य नमस्कार स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डा. कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, परवीन ठाकुर, ज्ञान तोमर, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा और करण शर्मा द्वारा संपूर्ण किया गया।

7- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल 06 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 11 फरवरी 2022 को 06 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 11 फरवरी 2022 को 06 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र धौलाकुआं, उप स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी ब्यास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेड़ी में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज

के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर  व  फोटो युक्त पहचान पत्र  टीकाकरण स्थल पर लाना  अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया 11 फरवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरली मानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजोली, एस वी एम स्कूल माजरा, एस वी एम स्कूल पांवटा साहिब, एस पी एस अजोली, बी जे के एस शमशेरपुर  इन सभी स्थानों में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

(हिमाचल)

1- अटल टनल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज।

हिमाचल प्रदेश को एक और गौरव का क्षण प्राप्त हुआ है। प्रदेश में बनी अटल टनल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। राज्य के कुल्लू को लाहौल घाटी से जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी यातायात टनल अटल टनल रोहतांग का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। 10,044 फीट से ऊंचाई पर स्थित इस टनल को दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग के रूप में प्रमाणित किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है। सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने टनल के निर्माण के लिए बीआरओ की इस उपलब्धि

के लिए पुरस्कार प्राप्त किया। 9.02 किलोमीटर है लंबी इस टनल को भारतीय और ऑस्ट्रेलिया कंपनी स्ट्रॉबेग और एफकॉन ने बनाया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2002 में लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में टनल निर्माण की घोषणा की थी। उस दौरान टनल की लागत 1500 करोड़ रुपये आंकी गई थी, लेकिन पूरी तरह बनने के बाद निर्माण पर 3600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। अटल टनल बनने के बाद मनाली से लेह की दूरी करीब 45 किमी कम हुई है और अब लेह जाने के लिए रोहतांग पास नहीं जाना पड़ता है। टनल से लाहौल स्पीति जिला भी देश-दुनिया से जुड़ा रहता है और यहां पर्यटकों की तादाद भी दिन व् दिन बढ़ती जा रही है। करीब 10.5 मीटर चौड़ी और 5.52 मीटर ऊंची है इस टनल का उद्घाटन 3 अक्टूबर 2020 को पीएम मोदी द्वारा किया गया था। देश की पहली ऐसी सुरंग है जिसमें मुख्य सुरंग के भीतर ही बचाव सुरंग बनाई गई है।

2- हिमाचल में चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक शुरू, मरीज परेशान।

हिमाचल में मेडिकल ऑफिसर्ज एसोसिएशन ने अपनी पंजाब पे कमीशन लागू न करने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज से डाॅक्टरों ने प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों व मेडिकल काॅलेजों में 2 घंटे की पैन डाऊन स्ट्राइक शुरू कर दी है। इस दौरान डाॅक्टरों ने काम पूरी तरह से बंद किया, जिसके चलते मरीजों को उपचार करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डाक्टरों ने सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों व मेडिकल काॅलेजों में पैन डाऊन स्ट्राइक की। 2 घंटे की स्ट्राइक करने से मरीजों को इलाज करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ा। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी की बात की जाए तो यहां जैसे ही डाॅक्टर हड़ताल से लौटे तो ओपीडी में एकदम भीड़ लग गई। वहीं प्रदेश के टांडा, हमीरपुर व नाहन सहित अन्य मेडिकल काॅलेजों में भी मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाया। एचएमओए के महासचिव डाॅ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि डाॅक्टरों की मुख्य मांगें ये हैं कि प्रदेश में डाॅक्टरों के लिए पंजाब वेतनमान को अक्षरश: लागू किया जाना चाहिए। बेसिक प्लस एनपीए की अधिकतम सीमा को पंजाब की तर्ज पर 2,37,600 रुपए किया जाना चाहिए। नए अनुबंधित चिकित्सकों को एंट्री लेवल का वेतन 56,100 प्लस एनपीए मिलना चाहिए और प्रदेश में चिकित्सकों के लिए 4-9-14 के टाइम स्केल को फिर से लागू किया जाना चाहिए। चिकित्सकों के एन.पी.ए. को जो कि 25 से 20 प्रतिशत किया गया है, उसको 1-1-16 से न लागू करते हुए 3 जनवरी 2022 से लागू किया जाना

चाहिए। चिकित्सकों के वेतन की गणना के लिए केंद्र सरकार की तर्ज पर एक गुणांक टेबल जारी किया जाना चाहिए ताकि किसी के भी वेतन में किसी भी तरह की कोई विसंगति पैदा होने का सवाल उत्पन्न न हो। महासचिव ने कहा कि संयुक्त संघर्ष समिति ने एकमत से फैसला लिया है कि चिकित्सकों की यह पैन डाऊन स्ट्राइक आगे संपूर्ण हड़ताल का रूप भी ले सकती है और इस बार इस हड़ताल को हम कोरे आश्वासनों पर बिल्कुल भी खत्म करने वाले नहीं हैं। इसलिए या तो सरकार इन मांगों की अधिसूचना जारी करे या डाक्टरों को लिखित में अधिसूचना दे, तभी यह संघर्ष खत्म होगा अन्यथा डाक्टर इस संघर्ष को और बढ़ाएंगे। इस संघर्ष में प्रदेश का हरेक चिकित्सक जिसमें मेडिकल टीचर्स, डैंटल मेडिकल ऑफिसर व वैटर्नरी मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं। यह पैन डाऊन स्ट्राइक तब तक चलती रहेगी, जब तक सरकार मांगें नहीं मान लेती। 

3- कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में तीन फीसदी की बढ़ौतरी।

हिमाचल प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में तीन फीसदी की बढ़ौतरी कर दी है। अब प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को मौजूदा दर 28 से 31 फीसदी डीए मिलेगा। यह एक जुलाई 2021 से लागू माना जाएगा। विभाग के मुताबिक इस तीन प्रतिशत अतिरिक्त डीए का भुगतान मार्च में फरवरी 2022 के वेतन में नकद किया जाएगा। जबकि एक जुलाई 2021 से 31 जनवरी 2022 तक कर एरियर कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में डाला जाएगा। इस पर ब्याज एक मार्च 2022 से दिया जाएगा। वहीं जो कर्मचारी इस बीच सेवानिवृत हुए या जिन्होंने जीपीएफ खाता बंद कर दिया है या जो कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम के तहत आते हैं उन्हे डीए का एरियर एक जुलाई 2021 से लेकर मार्च में फरवरी के वेतन में नकद दिया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्यसचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश के आईएएस अधिकारियों की तर्ज पर कर्मचारियों को भी 31 फीसदी डीए मिलेगा। इससे राज्य के करीब 2.25 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 
उधर, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर ने

हिमाचल सरकार की ओर से डीए को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। डॉ. पुंडीर ने कहा कि 23 जनवरी को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक का यह नतीजा है। आज प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को यह लाभ मिला है। गोर हो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर 25 जनवरी को इसकी घोषणा की थी।

4- छोटी कक्षाओं को खोलने का प्लान तैयार: ठाकुर

बीते कल हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने बंदिशें कम कर संकेत दे दिये हैं कि आने वाले समय में छोटे बच्चों के स्कूल भी ऑफलाइन शुरू किये जा सकते हैं। इसी संदर्भ में शिक्षा विभाग ने अब छोटी कक्षाओं को शुरू करने का भी प्लान तैयार कर लिया है। जिसे 14 फरवरी की कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को पहले ही सरकार ने खोल दिया है। वहीं अब शिक्षा विभाग ने पहली से लेकर 8वीं तक

के बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने की रणनीति तैयार कर दी है। 14 फरवरी की कैबिनेट मीटिंग में इसको लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि स्कूलों को लेकर कैबिनेट की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि बीते कल हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने जहां कोरोना बंदिशों में ढील देते हुए नाइट कर्फ्यू हटा दिया है तो वहीं आऊटडोर व इंडोर समारोहाें में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है। हालांकि इस दौरान नो मास्क-नो सर्विस वाली शर्त जारी रहेगी। बैठक में छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के मामले पर कोई चर्चा नहीं हो पाई थी लेकिन अब पूरी संभावना है कि 14 फरवरी को होने वाली कैबिनेट मीटिंग इस बारे निर्णय लिया जाएगा। 

5- 10वीं की टर्म-1 का परीक्षा परिणाम घोषित, देखें यहाँ...

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की नवंबर 2021 में संचालित की गई टर्म-1 की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए 90,646 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए थे। परीक्षा में 89,863 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। 783 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। अंतिम परीक्षा परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा के अंकों, आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के अंकों को जोड़ कर घोषित किया जाएगा।

अंतिम परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01892-242148 (चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149 (कांगड़ा A to R), 242151 (मंडी, कांगड़ा S to Z), 242119 (लाहौल-स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) और 242128 (सोलन, कुल्लू ऊना) पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। जिसे एक-दो दिनों में सभी संबंधित स्कूलों की यूजर आईडी में भी अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी संबंधित विद्यालय से भी अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

6- पांवटा साहिब- उत्तराखंड रवाना हुए हिमाचल के एक हजार जवान।

हिमाचल के जवान अब उत्तराखंड की सुरक्षा का जिम्मा भी देखेंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल होमगार्ड के एक हजार जवान उत्तराखंड रवाना हो गये हैं। हिमाचल प्रदेश के ये एक हजार होमगार्ड उत्तराखंड में चुनाव ड्यूटी देंगे। उत्तराखंड सरकार के आग्रह पर सरकार ने होमगार्ड जवानों को भेजने का निर्णय लिया है। कमांडेंट होम गार्ड 10वीं बटालियन हमीरपुर सुशील कुमार कौंडल की अगुवाई में ये जवान चुनाव ड्यूटी देंगे। कंपनी कमांडर फोर्थ बटालियन नाहन तोता राम, कंपनी कमांडर एटीसी बग्गी मंडी संजय चंदेल, पलाटून कमांडर फर्स्ट बटालियन किन्नौर लेख राज, पलाटून कमांडर थर्ड बटालियन शिमला अजय कुमार, हवलदार फिफ्थ

बटालियन बिलासपुर, हवलदार छठी बटालियन मंडी खेम, सह और ड्राइवर 10वीं बटालियन हमीरपुर उनका सहयोग करेंगे। ये उत्तराखंड रवाना हो गए हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 11 बटालियनों में से एक हजार जवानों की तैनाती हुई है। इनमें किन्नौर बटालियन के 150, मंडी के 70, चंबा के 40 और धर्मशाला के 190 जवान टिहरी में चुनाव ड्यूटी देंगे। शिमला सेकंड बटालियन के 115, शिमला थर्ड बटालियन के 40, नाहन के 74, हमीरपुर के 120, सोलन के 40 और बिलासपुर के 80 जवानों की उत्तरकाशी में ड्यूटी लगी है। गुरुवार को सभी जवान प्रदेश के सीमांत नगर पांवटा साहिब में एकत्रित हुए। यहां से सभी बसों के माध्यम से उत्तराखंड निकले। 

7- WWE के पूर्व स्टार दलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली भाजपा में शामिल।

WWE के पूर्व स्टार और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नैनीधार पंचायत के निवासी दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। द ग्रेट खली ने पहलवानी में भारत का नाम रोशन कर सबसे ऊंचा स्थान दिलाया है। पूरी दुनिया में महाबली खली के नाम से जाने जाने वाले दलीप सिंह ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और

आज उस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि उनके रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल हो गया है। रेसलर दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली कृषि कानूनों का विरोध भी कर चुके हैं। किसान आंदोलन के समय उन्होंने कहा था कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं। वह देश के हर किसान के साथ खड़े हैं। एक छोटे से गांव घिराइना के रहने वाले दिलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली भारत की शान है और राजनीति में भी कदम रख लिया है। लेकिन खली ऐसे ही महाबली नहीं बने। इसके पीछे इतना लंबा संघर्ष था। आब उन्होंने राजनीति में कदम रख दिया है। 

8- प्रदेश के 2 जवानों के शहीद होने पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अरूणाचल प्रदेश के कामेंग सैक्टर के ऊंचाई वाले क्षेत्र में भारी हिमस्खलन की चपेट में आने से प्रदेश के 2 जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। इस घटना में बिलासपुर

जिला के घुमारवीं क्षेत्र के जवान अंकेश भारद्वाज और कांगड़ा जिला के बैजनाथ क्षेत्र के राकेश सिंह सहित भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हुए हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकग्रस्त परिवारों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में समस्त प्रदेशवासी वीरभूमि के शहीद अंकेश और राकेश के परिवारजनों के साथ हैं।

9- हिमाचल- गहरी खाई मे लुढ़क गई बारातियों की कार, दो की दर्दनाक मौत।

हिमाचल प्रदेश में फिर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस बार मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की नालग ग्राम पंचायत के धार जंगल में शादी से लौट रही बारातियों की एक कार गहरी खाई में लुढ़क गई। इस घटना में कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक वापस लौट रही बारात के आगे चल रही कार धार जंगल पार करते ही अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 मीटर

गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से 2 घायलों रोपड़ी निवासी सदीप और गौरन निवासी सैनिक शिवम को उपचार के लिए डैहर अस्पताल लाया गया जबकि रोपड़ी निवासी अजय कुमार, गौरन निवासी शेरू तथा त्रिहवी निवासी पवन कुमार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने अजय कुमार और पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं डैहर अस्पताल में घायलों काे प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरनगर भेजा गया है। सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि डैहर पुलिस चौकी की टीम मौके पर भेज दी गई है।

10- महिला दोस्त की हत्या के इरादे से हरियाणा से हिमाचल पंहुचा युवक। 

सोशल मीडिया पर बनी महिला दोस्त की हत्या करने के इरादे से हरियाणा से एक युवक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर पंहुच गया। बड़ी बात यह है कि वह देसी कट्टे के साथ पंहुचा था। युवक को पुलिस ने देसी कट्टे और 3 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान प्रवीण (24) पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गांव संधाई जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है।  एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी घुमारवीं उपमंडल की एक महिला के साथ करीब 6 वर्ष पहले फेसबुक से परिचित हुआ था। इसके बाद वे लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे। 3 फरवरी को आरोपी महिला के साथ मिलने घुमारवीं आया था, लेकिन उन दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी

महिला का मोबाइल फोन लेकर चला गया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। जांच का जिम्मा महिला पुलिस थाना बिलासपुर को सौंपा गया। पुलिस ने आरोपी को थाना में तलब किया। जिस पर आरोपी 8 फरवरी की रात को बिलासपुर पहुंचा। 9 फरवरी को आरोपी जब सदर थाना के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के किनारे वर्षाशालिका में खड़ा था तो कुछ पुलिसकर्मी वहां पास ही एक दुकान में चाय पीने आए। पुलिसकर्मियों को आरोपी नशे की हालत में लगा। उन्होंने उससे पूछताछ शुरू की तो वह घबरा गया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ। जिसमें 3 कारतूस लोड किए गए थे। इसके अलावा उसकी जैकेट में एक सल्फास की डिब्बी भी पाई गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह घुमारवीं में महिला की हत्या करने आया था और उसके बाद खुद सल्फास निगल कर आत्महत्या करने वाला था। आरोपी ने देसी कट्टा कहां से खरीदा था और वह किस माध्यम से बिलासपुर पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-