हिमाचल- इस बार की कैबिनेट में होंगे ये बड़े फैसले ddnewsportal.com

हिमाचल- इस बार की कैबिनेट में होंगे ये बड़े फैसले
मंत्रीमंडल बैठक की तिथि हुई तय, कोरोना के देश में बढ़ते मामलों पर भी चर्चा संभव, मास्क अनिवार्य...
आगामी 27 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होनी तय हुई है। प्रदेश सरकार ने बैठक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बैठक सुबह साढ़े 10 बजे होगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा बजट मेंं तथा
15 अप्रैल को की गई घोषणा पर मोहर लग सकती है। मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल को महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में किराए में 50 फीसदी की छूट देने तथा राज्य में 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी। इस पर मंत्रिमंडल की मोहर लग सकती है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ करने की घोषणा पर भी कैबिनेट में निर्णय होगा। इसके बाद ही
लोगों को यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर भी चर्चा हो सकती है। इस दौरान फिर से कोरोना बंदिशों पर मंथन होगा तथा प्रदेश में मास्क
पहनना फिर से अनिवार्य हो सकता है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री का 25 अप्रैल को दिल्ली जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम है। यहां पर वह केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगे तथा हिमाचल के लंबित पड़े प्रोजैक्टों पर चर्चा करेंगे।