हिमाचल- होटलों की फर्जी वेबसाइट से पर्यटकों से ठगी ddnewsportal.com

हिमाचल- होटलों की फर्जी वेबसाइट से पर्यटकों से ठगी ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

हिमाचल- होटलों की फर्जी वेबसाइट से पर्यटकों से ठगी

साइबर सेल के पास पंहुची शिकायत, ये हुई कार्रवाई

साइबर ठगी के मामले प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। अब इस ठगी में होटलियर को भी निशाना बनाया जाने लगा है। गर्मी के मौसम में शिमला में पर्यटकों की बढ़ती तादात और ऑनलाइन बुकिंग की बढ़ती संख्या के बीच

शातिरों ने होटल को अपना टारगेट बनाया है। 
हिमाचल प्रदेश के होटलों की वैबसाइट हैक कर फर्जी वैबसाइट के जरिए शातिरों द्वारा लोगों से ठगी करने के मामले आने का सिलसिला जारी है। इस तरह के मामले आने की शिकायतें साइबर क्राइम सैल के पास पहुंची हैं। अब शिमला के 3 और होटलों की फर्जी वैबसाइट बनाकर शातिरों द्वारा लोगों से ठगी करने की शिकायत की गई है। शिकायत में बताया गया है कि ग्राहकों द्वारा संबंधित होटल के नाम पर क्लिक करने के बाद संबंधित होटल के नाम

की फर्जी वैबसाइट खुल रही है और इसमें फोन नंबर भी फर्जी अंकित है। 
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के अलावा देश के कुछ अन्य राज्यों में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों पूर्व हैदराबाद में भी इस तरह का मामला सामने आया था, जिसमें शातिरों ने होटल के नाम की फर्जी वैबसाइट के जरिए लोगों से ठगी को अंजाम दिया है। इन मामलों के सामने आने के बाद साइबर क्राइम सैल कार्रवाई करने में जुट गया है। सैल की ओर से उठाए कदमों के बाद हिमाचल के होटलों के नाम पर बनी फर्जी वैबसाइट

को ब्लॉक कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि शिमला के जिन 3 होटलों की फर्जी वैबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की गई है, वे शिमला के प्रतिष्ठित होटलों में से एक हैं। बीते कुछ दिनों में इस तरह के ठगी के कई मामले सामने आने से होटलों में होटल प्रबंधन के अलावा ग्राहक भी परेशान हो रहे हैं। इससे पर्यटन उद्योग सहित होटल उद्योग भी प्रभावित हो सकता है। साइबर सेल शिमला के एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि शिकायत के बाद फर्जी वेबसाइट ब्लाॅक कर दी गई है और आगामी कारवाई की जा रही है।