अवैध खनन पर सख्त हुआ माइनिंग विभाग ddnewsportal.com

अवैध खनन पर सख्त हुआ माइनिंग विभाग ddnewsportal.com

अवैध खनन पर सख्त हुआ माइनिंग विभाग

पांवटा साहिब क्षेत्र मे 9 वाहनों के चालान कर वसूला 30 हजार रूपये जुर्माना, वन विभाग ने भी की एक जेसीबी मशीन सीज

पांवटा साहिब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों मे अवैध खनन करने वालों पर विभागीय शिकंजा कसा गया है। पांवटा माइनिंग विभाग ने जहां  आठ ट्रैक्टर और एक टिप्पर से 30,000 जुर्माना वसूला है वहीं फॉरेस्ट विभाग की टीम के साथ एक जेसीबी मशीन को सीज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला खनन अधिकारी सिरमौर सुरेश भारद्वाज के आदेशों के बाद स्थानीय अधिकारी अवैध खनन पर खासी सख्ती दिखा रहे हैं। पिछले 3 दिनों में इंस्पेक्टर मंगत राम व टीम सदस्य खनन रक्षक अनुज कुमार, विकेश, राजेश ने अवैध खनन कर रहे 9 वाहनों से 30,000 रुपए जुर्माना वसूला गया है। वहीं फॉरेस्ट लेंड पर अवैध खनन कर रही एक जेसीबी मशीन को वन विभाग के साथ मिलकर सीज किया गया है। जिसको फॉरेस्ट विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। अवैध खनन करते पकड़े गए 4 ट्रैक्टर माजरा, एक ट्रैक्टर चांदनी, तीन ट्रैक्टर और एक टिपर को गोजर में

मौके पर दबोचे गए है। जिला खनन अधिकारी सिरमौर सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। जिस पर पांवटा टीम ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। कारवाई भविष्य मे भी जारी रहेगी।