मौसम अपडेट- दो दिन में 13 को निगल गई जानलेवा बारिश ddnewsportal.com
मौसम अपडेट- दो दिन में 13 को निगल गई जानलेवा बारिश
शुरूआती दौर में में खूनी साबित होने लगा मानसून, लाखों रूपये का नुकसान भी, आज से जोरदार बरसेंगे मेघ...
हिमाचल प्रदेश में शुरूआती दौर में में ही मानसून जानलेवा साबित होने लगा है। प्रदेश की मानसून की पहली ही बारिश से भारी नुक्सान उठाना पड़ा है। गुरूवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 2 दिनों में हिमाचल प्रदेश में लाखों रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। प्रदेश में 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1 से 4 जुलाई तक
बारिश जारी रहने के आसार हैं। शुक्रवार यानि आज के लिए भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी हुआ है। अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सैलानियों व आम लोगों को नदी-नालों में न उतरने की चेतावनी दी है। भारी बारिश से भूस्खलन का भी खतरा है। उधर, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इन 2 दिनों के अंदर 13 लोगों की मौत हुई है। ये मौतें सोलन, ऊना, मंडी, लाहौल-स्पीति, चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, शिमला और हमीरपुर जिले में हुई हैं। इसलिए लोगों को आगाह किया गया है और इ वेबजह घरों से न निकलें, नदी नालों से दूर रहें और सफर करते समय सावधानी बरतें।