शिलाई दौरे की बड़ी घोषणाओं पर भी कैबिनेट में स्वीकृति की आस... ddnewsportal.com

शिलाई दौरे की बड़ी घोषणाओं पर भी कैबिनेट में स्वीकृति की आस... ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

नये पे-स्केल पर लग सकती है मुहर 

कल मंत्रिमंडल की बैठक कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण, शिलाई दौरे की बड़ी घोषणाओं पर भी कैबिनेट में स्वीकृति की आस...

कल यानि सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर नया पे-स्केल देने पर मुहर लग सकती है। इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया गया है, ऐसे में

जेसीसी की बैठक में लिए गए निर्णयों पर मोहर लगने की पूरी संभावना है। इसके मुताबिक कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2016 से नए वेतनमान की सिफाारिशें लागू करने को मंजूरी प्रदान की जा सकती है। इन सिफारिशों के आधार पर कर्मचारियों को जनवरी, 2022 के वेतन से संशोधित वेतनमान का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, जिसकी अदायगी फरवरी, 2022 में होगी। इसी तरह अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण की अवधि 3 से घटाकर 2 वर्ष करने व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, अंशकालिक कामगारों, जल रक्षकों और जलवाहकों के नियमितीकरण/दैनिक वेतनभोगी के रूप में रूपांतरण के लिए भी 1-1 वर्ष की अवधि को कम करने को भी स्वीकृति प्रदान किए जाने की संभावना है। साथ ही कर्मचारियों को केंद्र सरकार के 5 मई, 2009 के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार 15 मई, 2003 से नई पैंशन प्रणाली (इनवेलिड पैंशन और फैमिली पैंशन) के कार्यान्वयन को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त बैठक में कोविड-19 के ताजा हालात व नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से उपजे ताजा हालात पर समीक्षा किए जाने की संभावना

है तथा इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाकायदा प्रस्तुति भी दी जाएगी। इसके अलावा करुणामूलक आधार पर नौकरी देने के मामले में सरकार रियायत दे सकती है। साथ ही मुख्यमंत्री की तरफ से की गई अन्य घोषणाओं पर भी मंत्रिमंडल की तरफ से स्वीकृति दिए जाने की संभावना है। इसमे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी उम्मीद है कि गत माह शिलाई दौरे पर सीएम ने शिलाई और कफोटा के लिए जो बड़ी घोषणाएं की है उनको भी मंत्रीमंडल मे स्वीकृति मिल सकती है।