अब चार नही तीन साल मे होंगी प्रोमोशन ddnewsportal.com

अब चार नही तीन साल मे होंगी प्रोमोशन ddnewsportal.com

अब चार नही तीन साल मे होंगी प्रोमोशन 

सरकार के इस विभाग ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, घोषणा की अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिजली बोर्ड में तैनात तकनीकी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड में तैनात तकनीकी कर्मचारी यानी जूनियर टी-मेट अब 4 नहीं बल्कि 3 साल में टी-मेट बनेंगे। इस संबंध में बिजली बोर्ड प्रबंधन ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है, ऐसे में 3 साल का कार्यकाल पूर्ण कर चुके जूनियर टी-मेट भी टी-मेट बनेंगे। प्रदेश में अधिसूचना जारी होने से प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत करीब 600 जूनियर टी-मेट कर्मियों ने राहत की

सांस ली है। तकनीकी कर्मचारी पिछले कई महीनों से इन आदेशों को जारी किए जाने का इंतजार कर रहे थे। गौर हो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जूनियर टी-मेट को 3 साल में टी-मेट किए जाने की घोषणा की थी। अधिसूचना जारी करने पर बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने बोर्ड प्रबंधन व प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया है।